लाइव अपडेट
लोहरदगा में सड़क हादसा, पत्नी एवं बच्ची की मौत, पति घायल
लोहरदगा: किस्को-लोहरदगा सड़क पर हादसे में एक महिला एवं एक बच्ची की मौत हो गयी. बताया जाता है कि थाना किस्को क्षेत्र की परहेपाट पंचायत अंतर्गत हिरदे टोली निवासी शमशेर अंसारी अपनी पत्नी और 1 साल की बेटी के साथ लोहरदगा ईद की खरीदारी करने आ रहा था. इसी दौरान सड़क दुर्घटना में उसकी पत्नी और बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि शमशेर अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. लोहरदगा की ओर से बाइक पर सवार तीन युवकों के द्वारा शमशेर आलम की बाइक को टक्कर मार दिया गया, जिससे वह अनियंत्रित हो कर सड़क पर गिर गया. इसी क्रम में सड़क से गुजर रही ट्रेलर (एनएल 01क्यू, 6997) ने शमशेर अंसारी की पत्नी रूमाना खातून और 1 साल की बेटी सुमैया फिरदौस को अपनी चपेट में ले लिया.
लोहरदगा में सड़क हादसा, पत्नी एवं बच्ची की मौत, पति घायल
लोहरदगा: किस्को-लोहरदगा सड़क पर हादसे में एक महिला एवं एक बच्ची की मौत हो गयी. बताया जाता है कि थाना किस्को क्षेत्र की परहेपाट पंचायत अंतर्गत हिरदे टोली निवासी शमशेर अंसारी अपनी पत्नी और 1 साल की बेटी के साथ लोहरदगा ईद की खरीदारी करने आ रहा था. इसी दौरान सड़क दुर्घटना में उसकी पत्नी और बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि शमशेर अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. लोहरदगा की ओर से बाइक पर सवार तीन युवकों के द्वारा शमशेर आलम की बाइक को टक्कर मार दिया गया, जिससे वह अनियंत्रित हो कर सड़क पर गिर गया. इसी क्रम में सड़क से गुजर रही ट्रेलर (एनएल 01क्यू, 6997) ने शमशेर अंसारी की पत्नी रूमाना खातून और 1 साल की बेटी सुमैया फिरदौस को अपनी चपेट में ले लिया.
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन
रांची: विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर अरगोड़ा में आयुष कॉलेज हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर एवं MY HEALTH NATUROPATH के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य दवा और दर्दरहित स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है. मुख्य अतिथि डॉक्टर पिंटू पुष्कर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके साथ ही एक्यूप्रेशर के बारे में जानकारी दी. मौके पर प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ अजय कुमार विश्वकर्मा (पूर्व सैनिक), अनामिका सिंह, राजीव प्रसाद, मुन्ना कुमार चौधरी, शिव शंकर कुमार, प्रियंका सिंह, शैली सिंह, सुलेखा विश्वकर्मा, कनक प्रभा, इंदु वर्मा, शिवांगी समेत कई अन्य ने भाग लिया.
धनबाद के झरिया में अपराध की योजना बनाते एक गिरफ्तार, हथियार बरामद
झरिया की नई दुनिया कॉलोनी के शिव मंदिर के पास बैठकर अपराध की योजना बना रहे तीन युवकों को सिन्दरी एसडीपीओ भूपेंद्र राउत के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस ने घेरा. घेराबंदी में दो युवक भागने में सफल रहे, जबकि बलियापुर थाना क्षेत्र के बैलगड़िया निवसी सोनू वर्मा को पुलिस ने धर दबोचा. सोनू के पास से एक पिस्टल समेत तीन कारतूस बरामद किया गया. सोनू पूर्व से मोटरसाइकिल चोरी जैसी कई घटनाओं में शामिल रह चुका है.
धनबाद कृषि बाजार समिति परिसर में लगी आग, पाया गया काबू
धनबाद: धनबाद की कृषि बाजार समिति के परिसर में रविवार को आग लग गयी. खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. कार समेत आठ वाहन जलकर राख हो गए.
धनबाद कृषि बाजार समिति परिसर में लगी आग, पाया गया काबू
धनबाद: धनबाद की कृषि बाजार समिति के परिसर में रविवार को आग लग गयी. खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. कार समेत आठ वाहन जलकर राख हो गए.
गिरिडीह में पत्नी से नाराज पति ने दी जान
गिरिडीह के तिसरी थाना क्षेत्र के गरहीटांड में रहने वाले एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक की पहचान बिनोद वर्णवाल के रुप में हुई है. जानकारी के मुताबिक छह माह पूर्व उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गयी थी. इसके बाद नाराज होकर उसने ये कदम उठाया. सूचना मिलने के पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. सूचना मिलने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
रामगढ़ के पतरातू में फंदे से लटकता मिला सफाई कर्मी का शव
रामगढ़ के पतरातू में रविवार की अहले सुबह विद्युत विभाग में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत विश्वजीत राम उर्फ कालूराम (55 वर्ष) का शव काली मंदिर स्थित श्मशान घाट के शेड में फंदे पर लटकता मिला. जब आस-पास के लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तब शव को फंदे से लटकते देखा. इसके बाद इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गयी.
भारतीय शिल्प व्यापार मेला का शुभारंभ आज
सवेरा सखी मंडल के तत्वावधान में पहली बार भारतीय शिल्प व्यापार मेला का आयोजन नामकुम सदाबहार चौक पर किया जा रहा है. मेला का शुभारंभ रविवार को शाम 5 बजे से किया जायेगा. प्रेस वार्ता कर अध्यक्ष नेहा तिर्की ने बताया कि भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के 75 कुशल शिल्पकार अपनी 1.5 लाख कलाकृतियों का प्रदर्शन व विक्रय करेंगे. उपाध्यक्ष संजीव तिवारी ने बताया कि 18 राज्यों की कलाकृति लोगों को एक जगह पर मिलेगी. बच्चों व महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता और मनोरंजन के लिए हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. मौके पर संयोजक सुनील शर्मा, रमन दुबे, महबूब आलम आदि उपस्थित थे.