लाइव अपडेट
कार्मिक सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो को एटीआई के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार
रांची: कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो को एटीआई (श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
सीयूजे के छात्रों ने आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के प्री-इनक्यूबेशन सेंटर का किया शैक्षणिक भ्रमण
रांची: सीयूजे (झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास की पहल पर 8 अप्रैल को विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) सेल द्वारा आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के प्री-इनक्यूबेशन सेंटर का सीयूजे के 17 संकायों के 80 छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण किया. शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य युवाओं के मध्य नवाचार और अनुसंधान संस्कृति को बढ़ावा देना था. शैक्षणिक यात्रा दल में विद्यार्थियों के साथ सीयूजे के आईआईसी प्रकोष्ठ के प्रमुख प्रो डीबी लाटा, डॉ भास्कर सिंह, डॉ डाली रामू बुरादा, डॉ रमेश ओरांव और डॉ अनेशा शामिल थे. प्रो एके दास, डीन (इनोवेशन, इनक्यूबेशन और एंटरप्रेन्योरशिप), आईआईटी (आईएसएम) और रमेश प्रसाद, तकनीकी अधिकारी ने आईआईटी के आईआईई के तहत विभिन्न कोशिकाओं की कार्यक्षमता के बारे में जानकारी दी. इस शैक्षणिक यात्रा में विद्यार्थियों ने रोबोटिक्स डिवीजन सहित नवाचार, ऊष्मायन और उद्यमिता के कौशल सीखे.
लोहरदगा में युवक की गोली मारकर हत्या
झारखंड के लोहरदगा में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना सेरेगहातू इलाके का बताया जा रहा है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
एचइसी में कामकाज फिर ठप, आज से आंदोलन तेज करेंगे कर्मी
एचइसी प्रबंधन द्वारा पैसा होने के बावजूद बकाया वेतन का भुगतान नहीं करने से एक बार फिर आद्योगिक अशांति फैल गयी है. पिछले दिनों स्थायी कर्मी प्रबंधन की अपील पर आंदोलन समाप्त कर प्लांट व मुख्यालय में गये थे. लेकिन वेतन नहीं मिलने से एक बार फिर उनमें आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इधर, वेतन भुगतान नहीं करने को लेकर अधिकारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. वहीं सप्लाई कर्मी ठेकेदार की नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 82 दिनों से आंदोलनरत हैं. इस कारण एचइसी में कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है.