लाइव अपडेट
गोमो-बरकाकाना अप रेल लाइन पर ट्रेन सेवा बाधित
बोकारो थर्मल स्थित रेलवे स्टेशन से सिक्स यूनिट कॉलोनी को जानेवाली सड़क और रेलवे लाइन के किनारे बिछाया गया रेलवे का ऑप्टिकल फाइबर सिग्नल केबल कट जाने के कारण गोमो-बरकाकाना अप रेल लाईन पर रेल सेवा बाधित हो गई है. कटे हुए ऑप्टिकल फाइबर को दुरुस्त करने को लेकर धनबाद, चंद्रपुरा, गोमिया के सिग्नल अधिकारी और कर्मचारी रात में ही बोकारो थर्मल पहुंच गए. ट्रेनों का परिचालान सामान्य करने की कोशिशें जारी हैं.
झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ओडिशा के राज्यपाल बने
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बना दिया गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई है.
जमशेदपुर में छात्र को पीटने वाले दारोगा और दो टाइगर जवान को एसएसपी ने किया सस्पेंड
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत पार्वती घाट के पास दारोगा और दो टाइगर जवान ने जुगसलाई ईदगाह मैदान के पास रहने वाले डिप्लोमा के छात्र मोहम्मद जैद की पिटाई कर दी. घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बुधवार को जैद व उनके घर वालों ने मामले की शिकायत एसएसपी किशोर कौशल से की. मंगलवार की रात हुई इस घटना का वीडियो देखने के बाद एसएसपी किशोर कौशल ने जुगसलाई थाना में पदस्थापति दारोगा विकास कुमार और दो टाईगर जवानों काशमीर मुखी और अनिल कुमार महतो को निलंबित कर दिया है.
गढ़वा में रामलीला के मंचन के दौरान कलाकार की मौत
गढ़वा के डंडई थाना क्षेत्र के करके गांव में रामलीला के मंचन के दौरान एक कलाकार की मौत हो गई. कलाकार पुरबारा टोला निवासी कपिल देव प्रजापति के पुत्र विनोद प्रजापति (42) थे. बताया गया है कि रामलीला के दौरान हार्ट अटैक से मंच पर ही उनकी मौत हो गई.
कैबिनेट की बैठक खत्म, 29 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना समेत 29 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. बताया गया है कि ग्राम गाड़ी योजना से झारखंड के एक करोड़ लोग लाभान्वित होंगे.
झारखंड के सरकारी कर्मचारियों को 19 को मिल जाएगी सैलरी
झारखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अक्टूबर की सैलरी उन्हें दुर्गा पूजा से पहले ही मिल जाएगी. वित्त विभाग ने कहा है कि इस बार सरकारी कर्मचारियों का वेतन 19 अक्टूबर को ही वितरित कर दिया जाएगा. दुर्गा पूजा 20 अक्टूबर से शुरू हो रही है.
रांची से कोलकाता जाने वाला विमान रद्द, यात्री हुए परेशान
रांची से कोलकाता जाने वाला इंडिगो के विमान को बुधवार (18 अक्टूबर) को रद्द कर दिया गया. विमान में तकनीकी खराबी की वजह से वह टेकऑफ नहीं कर पा रहा था. तकनीशियनों को इसकी सूचना दी गई. तत्काल दमकल वाहन को वहां बुला लिया गया. इंजीनियर्स ने विमान की जांच की, लेकिन वह तकनीकी गड़बड़ी को ठीक नहीं कर पाए. इसके बाद विमान को रद्द कर दिया गया. इससे कोलकाता जाने वाले यात्री परेशान हैं.
झारखंड में कैबिनेट की बैठक शुरू
झारखंड कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. बैठक में कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद हैं. इसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लगेगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से जेसोवा के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से जेसोवा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.
एसीबी की टीम ने चार हजार रिश्वत लेते पलामू के राजस्व कर्मचारी को किया गिरफ्तार
पलामू में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी ने बड़ी कारवाई करते हुए हुसैनाबाद प्रखंड में कार्यरत हल्का कर्मचारी सचिन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पलामू प्रमंडलीय कार्यालय की एसीबी की टीम ने चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ कर्मचारी सचिन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने आगे की कार्रवाई कर रही है.
झारखंड सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 21 अधिकारियों को बनाया एसडीओ
झारखंड सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 21 अधिकारियों को एसडीओ नियुक्त किया है. इस संबंध में विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.
कोयला अभाव के चलते टीवीएनएल की दो नंबर यूनिट को किया गया बंद
झारखंड सरकार की एकमात्र ताप विद्युत संयंत्र तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड के ललपनिया(बोकारो) स्थित तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन की दो नंबर यूनिट को कोयला अभाव के चलते सुबह नौ बजकर 18 मिनट पर बंद कर दिया गया है. इससे लगभग 160 मेगावाट बिजली का उत्पादन ठप हो गया है और आपूर्ति बाधित हुई है. एक नंबर यूनिट से उत्पादन जारी है. जिससे 160 मेगावाट के करीब उत्पादन हो रहा है. विदित हो कि पिछले कई दिनों से परियोजना कोयला संकट झेल रहा था. सीसीएल पर्याप्त मात्रा में कोयला आपूर्ति नहीं कर रही थी. दो रैक की जगह महज एक रैक कोयला ही दिया जा रहा था. इस स्थिति को देखते हुए निगम के एमडी अनिल कुमार शर्मा लगातार सीसीएल के सीएमडी से संपर्क में थे. पत्राचार भी किया. ऊर्जा विभाग के वरीय पदाधिकारियों को भी अवगत कराया. लेकिन पर्याप्त मात्रा में कोयला नहीं मिलने से स्थिति चरमरा गई और आखिरकार यूनिट दो को कोयला अभाव में प्रबंधन को बंद करना पड़ा है. जानकारी के मुताबिक, बकाया अधिक होने के कारण सीसीएल द्वारा कम कोयला दिया जा रहा है. सीसीएल का टीवीएनएल पर करीब 1400 करोड़ रुपए बकाया है.
जेजेएमपी का पलामू प्रमंडल बंद आज
लातेहार. उग्रवादी संगठन जेजेएमपी ने बुधवार को 24 घंटे के लिए पलामू प्रमंडल बंद की घोषणा की है. जेजेएमपी के प्रवक्ता कर्मवीर ने एक हस्तलिखित पर्चा जारी कर कहा कि जेजेमएपी के सुशील उरांव उर्फ बीरबल और अमरेश उरांव को मनिका थाना के मंधनिया गांव से डेढ़ माह पूर्व गिरफ्तार किया गया है. लेकिन, अब तक पुलिस ने दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया है. इसके विरोध में संगठन ने पलामू प्रमंडल में 24 घंटे के बंद की घोषणा की है. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को जल्द न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया, तो संगठन पलामू प्रमंडल में अनिश्चितकालीन बंद की कार्रवाई करेगा. प्रेस वाहन, दूध वाहन व एबुलेंस को बंद से मुक्त रखा गया है.
झारखंड कैबिनेट की बैठक आज
झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक 18 अक्तूबर को दोपहर 3:00 बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी. सूत्रों ने बताया कि सरकार नवरात्र के अवसर ‘अबुआ आवास योजना’ का प्रस्ताव ला सकती है. ‘पीएम आवास योजना’ से छूटे हुए लगभग आठ लाख लोगों को इस योजना में शामिल किया जायेगा और सरकार उन्हें तीन कमरों का मकान बनवा कर देगी. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना की घोषणा की थी.
सज गये माता के दरबार, आज राज्यपाल करेंगे भारतीय युवक संघ के पंडाल का उद्घाटन
राजधानी में पूजा पंडालों ने अपना आकार ले लिया है. बुधवार को इनमें से कुछ पूजा पंडालों के पट भक्तों के लिए खोल दिये जायेंगे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शाम 6:00 बजे बकरी बाजार स्थित भारतीय युवक संघ के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे. समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि इस बार यहां के पंडाल को चक्रव्यूह के थीम पर तैयार किया गया है. इसके जरिये यह बताने का प्रयास किया गया है कि सांसारिक परेशानियों के चक्रव्यूह के बीच फंसे भक्त अगर सच्चे मन से माता की आराधना करते हैं, तो मां दुर्गा उन्हें हर मुश्किलों से बाहर निकाल लाती हैं.
आज से सड़क पर नहीं, प्लांट के अंदर आंदोलन करेंगे HEC कर्मी
एचइसीकर्मी पिछले पांच दिनों से 19 माह के बकाया वेतन भुगतान व सीआइएसएफ द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में सड़क पर आंदोलनरत हैं. इस कारण एक भी कर्मी तीनों प्लांट व मुख्यालय में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. वहीं निदेशक भी कर्मियों के भय से एचइसी मुख्यालय नहीं आ रहे हैं. वहीं एचइसी बचाओ मजदूर जन समिति की बैठक विमल महली की अध्यक्षता में हुई. इस बाबत समिति के लालदेव सिंह ने बताया कि आंदोलन के कारण एक भी कर्मी व अधिकारी प्लांट व मुख्यालय में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि बुधवार से सभी कर्मचारी कारखाने के अंदर अपनी-अपनी डयूटी पर जायेंगे तथा जब तक वेतन का भुगतान नहीं हो जाता है, तब तक अपने-अपने प्लांटों के गेट पर नारेबाजी करेंगे.