22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट करने के दो और आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

एमजीएम अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट करने के दो और आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ के साथ मारपीट के मुख्य आरोपी संतोष कुमार और रवि कुमार को साकची पुलिस ने गुरुवार शाम देवनगर से गिरफ्तार कर लिया. संतोष और रवि से पुलिस पूछताछ कर मारपीट में शामिल अन्य लोगों की जानकारी ले रही है. मारपीट के वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने नाबालिग समेत 10 लोगों को अब तक हिरासत में लिया है. नाबालिग समेत अन्य लोगों की रिहाई के लिए उनके परिजन गुरुवार सुबह से ही साकची थाना में जमे थे. मंगलवार रात एमजीएम अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद युवकों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी थी. इस घटना के बाद से ही अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर हैं. आईएमए जमशेदपुर चैप्टर के सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने कहा कि ये संगठन की जीत है, लेकिन थोड़ा सब्र की जरूरत है. जमशेदपुर के एसपी के अनुसार दो मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. आज की गतिविधियों के अवलोकन के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं झासा ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया है कि प्रस्तावित कार्य बहिष्कार पहले की तरह यथावत रहेगा. सभी सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सक आकस्मिक सेवा को छोड़कर कार्य बहिष्कार पर रहेंगे.

बोकारो के ऊपरघाट में हाथियों के झुंड ने 18 घरों को किया क्षतिग्रस्त

बेरमो/ऊपरघाट(बोकारो): बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट की पोखरिया पंचायत के आदिवासी गांव वनखेतवा में बुधवार रात 32 हाथियों के झुंड ने 18 घरों को तोड़ दिया. घरों में रखे 100 क्विंटल चावल, मकई, महुआ, गेहूं, मड़ुवा, आलू, प्याज चटकर गए. हाथियों ने आदिवासियों के धर्म स्थल बूढ़ाथान व एक बाइक को भी तोड़ दिया.

श्री सर्वेश्वरी समूह के 63 वें स्थापना दिवस पर निकली प्रभात फेरी

मेदिनीनगर, राकेश पाठक: श्री सर्वेश्वरी समूह का 63 वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.इस अवसर पर गुरुवार को पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित सुदना में कार्यक्रम हुआ.पारिवारिक गोष्ठी में हुसैनाबाद विधायक सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह एवं नगर निगम की पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने श्री सर्वेश्वरी समूह के स्थापना दिवस की शुभकामना दिया.गोष्ठी में विधायक श्री सिंह ने कहा कि मानव जीवन के कल्याण के लिए सत्कर्म करना आवश्यक है. संत महात्मा की शरणागति से ही सत्यमार्ग पर चलने की प्रेरणा एवं शक्ति मिलती है.उन्होंने कहा कि बाबा अघोरेश्वर भगवान राम जी ने गरीब,असहायों की सेवा करने का संदेश दिया है. गरीब असहायों की सेवा करना ही मानव का सबसे बड़ा धर्म है.

पलामू की बटाने नदी में डूबने से युवक की मौत

हरिहरगंज, पलामू : नगर पंचायत क्षेत्र के खाप कटैया गांव निवासी स्व. लखन राम के पुत्र बबन राम की मौत गुरुवार को बटाने नदी में डूबने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि वह घर से एक किलोमीटर दूर घाघरा बटाने नदी की ओर खेती देखने के लिए गया था. जहां वह पैर फिसलने से नदी में बना एक गड्ढा में गिर गया. गड्ढे में अधिक पानी होने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी एवं दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. मजदूरी करके परिवार का वह भरण पोषण करता था. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

रांची के अनगड़ा में सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत

अनगड़ा: रांची के अनगड़ा गेतलसूद मार्ग में गुरुवार की शाम सात बजे के करीब शालिनी अस्पताल के समीप स्कूटी सवार प्रेम महतो को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया. इससे मौके पर ही 22 साल के युवक की मौत हो गयी. प्रेम सिरका निवासी स्व अगमलाल महतो का पुत्र था. घटना के समय वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर अनगड़ा की तरफ से जा रहा था. पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने स्कूटी को धक्का मार दिया, जिससे प्रेम सड़क में गिर गया. अज्ञात वाहन उसे कुचलते हुए फरार हो गया. अनगड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया. अनगड़ा थाना की पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान करने में जुटी है.

झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए 5 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई

रांची: झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी कार्यक्रम में नामांकन के लिए होनेवाली प्रवेश परीक्षा (सीयूजेआरईटी-2023) के लिए आवेदन की तारीख 5 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दी गयी है. गौरतलब है कि सीयूज में इस बार पीएचडी प्रोग्राम में नामांकन के लिए सीयूजेआरईटी-2023 का आयोजन किया जा रहा है.

डॉक्टर से मारपीट का विरोध, झारखंड में 22 सितंबर की सुबह छह बजे से कार्य बहिष्कार करेंगे डॉक्टर्स

रांची: जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में डॉ कमलेश उरांव से मारपीट के विरोध में झारखंड के डॉक्टर्स कार्य बहिष्कार करेंगे. इसमें सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी. झासा व आईएमए के बैनर तले इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर शुक्रवार की सुबह 6 बजे से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे.

सिमडेगा में हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी

सिमडेगा, रविकांत साहू: संकल्प यात्रा के क्रम में झारखंड प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गुरुवार को सिमडेगा पहुंचे. गांधी मैदान में संकल्प यात्रा को लेकर सभा का आयोजन किया गया. परंपरागत तरीके से आदिवासी नृत्य के जरिए बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया गया. झारखंड के पहले सीएम व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपने संबोधन में राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार पर जमकर बरसे.

रांची के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचे नई कमेटी के सदस्य, सूर्य नारायण दास त्यागी न्यास बोर्ड के पदाधिकारी से करेंगे बात

रांची: श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर (मेन रोड) में गुरुवार को झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा गठित मंदिर की नई कमेटी के सदस्य आए और श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर सूर्य नारायण दास त्यागी बाबा से मुलाकात की. इस दौरान बाबा ने सभी को भक्त समझ कर आशीर्वाद दिया. इन्होंने कहा कि आप भक्त हैं. आप सेवा भाव से आए हैं, तो आपका स्वागत है, लेकिन आज तक यहां कोई कमेटी नहीं थी. ये साधु समाज का मंदिर है. मैं वर्षों से यहां सेवा कर रहा हूं. ये मंदिर निर्मोही अखाड़ा परिषद की परंपरा के तहत संचालित होता है. मुझे आपलोगों से कोई शिकायत नहीं है. मेरी बातों को तोड़मरोड़ कर प्रसारित किया जा रहा है. ये सही नहीं है. मैंने कोई स्वीकृति नहीं दी है. मैं धार्मिक न्यास बोर्ड के पदाधिकारी से बात करूंगा कि न्यास बोर्ड को क्या कमी दिखी कि बिना बात किए व बिना जानकारी दिए उन्होंने कमेटी का गठन कर दिया. इनसे बातचीत के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.

रांची के बकरी बाजार के श्री दुर्गा मंदिर के सामने दुकानों व घरों में घुसा बारिश का पानी, लोग परेशान

रांची के बकरी बाजार के श्री दुर्गा मंदिर के सामने बारिश की वजह से दुकानों व घरों में पानी घुस गया. बारिश के कारण सड़कों पर भी जल जमाव है. इससे लोग काफी परेशान हैं. आपको बता दें कि यहां नगर निगम का कार्यालय भी है.

रांची-भागलपुर एक्सप्रेस आज 19:20 बजे की जगह 21:20 बजे रांची से करेगी प्रस्थान

रांची: ट्रेन संख्या 13403 रांची-भागलपुर एक्सप्रेस के प्रस्थान करने के समय में बदलाव किया गया है. 21 सितंबर को यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 19:20 बजे के स्थान पर 21:20 बजे रांची से प्रस्थान करेगी.

गिरिडीह के नए समाहरणालय से लेकर कॉलेज मोड़ तक की जर्जर सड़क की होगी मरम्मत, मिली स्वीकृति

गिरिडीह, मृणाल: नया समाहरणालय से गिरिडीह कॉलेज मोड़ तक 11 किमी की जर्जर सड़क के मरम्मत कार्य की स्वीकृति मिल गयी है. इस सड़क की मरम्मत का कार्य लगभग 15 करोड़ की राशि से किया जाएगा. इसे लेकर गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से गुरुवार को मिले और इस सड़क के साथ-साथ अन्य कई सड़कों की जर्जर स्थिति से उन्हें अवगत कराया. गिरिडीह सदर के विधायक सुदिब्य सोनू ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क मरम्मत कार्य की स्वीकृति प्रदान कर दी है. उन्होंने कहा कि रांची से रजरप्पा, पारसनाथ को जोड़ते हुए बाबा नगरी देवघर तक जानेवाली उपासना सर्किट की स्वीकृति प्रदान करने के लिए भी ज्ञापन सौंपा गया है.

गौ पूजन के साथ 56वां वार्षिक श्री श्याम महोत्सव शुरू, शुक्रवार को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

रांची: श्री श्याम मण्डल, रांची का 56 वां वार्षिकोत्सव गौ पूजन एवं गौ सेवा के साथ शुरू हुआ. सुबह 8 बजे अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में भव्य आरती हुई. इसमें भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे. आरती के बाद श्री श्याम मण्डल के लगभग 50 सदस्यों की टोली ने श्री श्याम प्रभु का जयकार करते हुए सुकुरहुटू गौशाला के लिए प्रस्थान कर गौशाला में पूर्ण विधिविधान से गौ माता का पूजन-वन्दन किया एवं गौशाला स्थित मन्दिर में सामूहिक संकीर्तन कर गौशाला में स्थित सभी गौ माताओं को बड़े ही श्रद्धा भाव से गुड़, चोकर, रोटी, हरी सब्जी एवं दलिया खिलाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव परसरामपुरिया, अशोक लाठ, सज्जन सराफ, सर्वेश बागला, अंकित मोदी, विवेक ढांढनिया, अनिल ढांढनिया, ज्ञान प्रकाश बागला, राकेश सारस्वत, प्रदीप अग्रवाल का सहयोग रहा. 22 सितंबर को अपराह्न 4 बजे अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर से श्री श्याम प्रभु का भव्य शोभा यात्रा निकलेगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए श्री श्याम मन्दिर पहुंचेगी.

1.10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में सीआईडी ने तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

रांची: 1.10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में सीआईडी (अपराध अनुसंधान विभाग, झारखंड) ने साइबर अपराधी नीरज कुमार पांडेय, अशोक कुमार एवं मो काजिम को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से मोबाइल, पासबुक, चेकबुक एवं पॉश मशीन बरामद की गयी है. आरबीएल बैंक के पंकज भगत ने साइबर थाने में लिखित शिकायत की थी.

हटिया- झारसुगुड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का बदला समय, आज 02:45 बजे खुलेगी

लिंक रेक के विलंब से चलने के कारण ट्रेन संख्या 18175 हटिया - झारसुगुड़ा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 21/09/2023 के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है, यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 12:50 बजे के स्थान पर 14:45 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी.

पांच करोड़ रुपये लूट मामले का मास्टरमाइंड खिरोधर साव उर्फ गुलाब साह गिरफ्तार

गिरिडीह. जमुआ - गिरिडीह मुख्य मार्ग के बाटी मोड़ के पास बीते 21 जून की रात डीवाई कंपनी के पांच करोड़ रुपये लूटकांड मामले का मास्टरमाइंड खिरोधर साव उर्फ गुलाब साह ओर मुन्ना रविदास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार मास्टरमाइंड के पास से पुलिस ने 77 लाख रुपये नगद बरामद किया है. उक्त आशय की जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर दी. गुलाब साह और मुन्ना को पुलिस ने कन्याकुमारी से गिरफ्तार किया है. गुलाब की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम लगातार कई राज्यों में छापामारी कर रही थी. जिसके बाद पुलिस की विशेष टीम को यह सफलता हासिल हुई है.

रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेंनें रहेंगी प्रभावित

आद्रा मंडल में कुरमी समाज द्वारा जन आंदोलन एंव रेक की अनुपलब्धता की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेंनें प्रभावित रहेंगी और कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगा. ट्रेन संख्या 08641 आद्रा - बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 21/09/2023 को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 08695 बोकारो स्टील सिटी - रांची पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 21/09/2023 को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 03598 आसनसोल - रांची पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 21/09/2023 को रद्द रहेगी.

साहिबगंज के जिरवाबाड़ी में युवक की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत काटरगंज के निकट खादी उद्योग भंडार के पास एक युवक को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है. जहां दो अज्ञात युवक मृतक को सदर अस्पताल पहुंचा कर फरार हो गए. अस्पताल पहुंचे के बाद डाक्टर कुलदीप गुप्ता द्वारा युवक को मृत घोषित किया गया. उन्होंने बताया कि युवक के बाहें तरफ सीने में गोली लगी है. युवक जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत के जिरवाबाड़ी निवासी बताया गया है. इस संबंध में मृतक युवक राकेश शर्मा की मां कविता देवी पति जगदीश शर्मा ने बताया कि बुधवार देर शाम रात मेरे पुत्र के मोबाइल पर तीन-चार बार लोगों का फोन आया और इसके बाद मेरा पुत्र घर से बाहर चला गया. इसके कुछ देर के बाद मुझे सूचना प्राप्त हुई कि मेरी बेटे की मृत्यु हो गई है. मृतक की मां ने बताया कि मुझे इस मामले में कोई पता नहीं कि मेरे पुत्र के साथ किसने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है. इधर, सूचना पाकर ओपी प्रभारी प्रणीत पटेल के निर्देश पर जिरवाबाड़ी से एसआई सुरेश यादव दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे मामले की छानबीन में जुटे. उधर जैसे ही इसकी खबर नगर थाना को मिली थाना प्रभारी अमित कुमार भी सदर अस्पताल पहुंच कर घटना के क्रम में पड़ताल में जुटे. वहीं, जैसे ही इस बात की खबर एसडीपीओ राजेंद्र दुबे को मिली वे अविलंब सदर अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी के जुटे. घटना के बाद दोनों थाना की पुलिस मामले की छांव में जुटी है.

धनबाद में होने वाले तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर हुई पीट मीटिंग

बरोरा (धनबाद) बीसीसीएल बरोरा एरिया के एएमपी कोलियरी स्थित शताब्दी हाजिरी घर के समीप संयुक्त मोर्चा द्वारा 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित तीन दिवसीय हड़ताल की सफलता को लेकर गुरुवार को पीट मीटिंग हुई. सभी यूनियन प्रतिनिधियों ने मजदूरों से हड़ताल सफल बनाने की अपील की. हड़ताल को एतिहासिक बनाने पर जोर दिया गया. मजदूरों ने भी अपनी सहमति व्यक्त किया. अधिकारियों के अपील पर न्यायालय द्वारा मजदूरों का 11 वें वेतन समझौता को फिलहाल स्थगित करने के निर्णय दिये जाने के खिलाफ मजदूर नेताओं ने बीसीसीएल के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया है. कोयला चोरों द्वारा खदान में वरीय ओवरमेन रविकांत गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों पर लगातार हो रहे हमले की नींदा करते हुए बीसीसीएल प्रबंधन से सुरक्षा की मांग की गई. मौके पर बीसीकेयू के केन्द्रीय संगठन सचिव जे के झा, युनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन के बरोरा क्षेत्रीय सचिव संतोष गोराई, मनोज मोदी, मंगल हेम्ब्रम, देवानंद राजभर, गणेश सिंह,नंदू दुसाध आदि उपस्थित थे.

गम्हरिया में रेलवे पटरी किनारे नाला से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

गम्हरिया. आदित्यपुर-गम्हरिया रेलवे स्टेशन के मध्य मीरूडीह जंगल फाटक के पास ररेल पटरी किनारे नाला से एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अन्य जगह पर उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए नाले पर फेंक दिया गया है. रेलवे पदाधिकारियों घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.

एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा का आवेदन 21 से

रांची. झारखंड परिचारिका निबंधन परिषद ने एमएससी नर्सिंग के लिए 21 से 27 सितंबर तक आवेदन मांगा है. प्रवेश परीक्षा आठ अक्टूबर को होगी. आवेदन पत्र विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आवेदक को बीएससी नर्सिंग में कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए. प्रवेश पत्र चार अक्टूबर को डाउनलोड होगा.

आज से स्थापना सप्ताह दिवस मनायेंगे नक्सली

भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के नक्सली 21 से 27 सितंबर तक स्थापना सप्ताह दिवस मनायेंगे. इस दौरान नक्सली अपने किसी मंसूबे में सफल नहीं हो पायें, इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी और रेंज डीआइजी को अलर्ट किया है. सभी जिलों को सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस बल को किसी भी लूज मूवमेंट और नक्सलियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की आठ सीटों के लिए आवेदन आज से

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की आठ सीटों पर अनुबंध आधारित शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. उपायुक्त वरुण रंजन के अनुमोदन के बाद रिक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू की जायेगी, जो 30 सितंबर तक चलेगी. आवेदन के लिए अभ्यार्थियों को सिर्फ नौ दिन का समय दिया गया है. संबंधित विषय के शिक्षक के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत अंक के साथ ही बीएड व इसके समकक्ष दो साल डिप्लोमा और टेट पास होना अनिवार्य है.

गिरिडीह में बिजली तार की चपेट में आने से सात मवेशियों की मौत, तीन महिलाएं झुलसी

गिरिडीह. गावां प्रखंड अंतर्गत नगवां पंचायत के चक में बिजली का तार गिरने से सात मवेशियों की मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं जख्मी हो गई. सभी मवेशी घर के सामने बंधे थे जबकि सभी लोग घर में सो रहे थे. बुधवार को रात्री लगभग 12:30 बजे 440 वोल्ट का तार मवेशियों के उपर गिर गया. तार गिरने के बाद मवेशियों के द्वारा जोर जोर से आवाज किए जाने पर फुलवा देवी, मन्नो देवी व रविता देवी दौड़कर घर से बाहर निकली व तार की चपेट में आकर जख्मी हो गयी. तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज हेतु लाया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें