22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE:रांची में पुनीत अग्रवाल व राजवीर कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर जीएसटी की रेड

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

रांची में पुनीत अग्रवाल व राजवीर कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर जीएसटी टीम की छापेमारी

रांची: कारोबारी पुनीत अग्रवाल और राजवीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर जीएसटी टीम छापेमारी कर रही है. बिहार में जीएसटी में गड़बड़ी से संबंधित जांच बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार पटना की टीम जांच कर रही है. यह जांच रांची के हरिओम टावर स्थित पुनीत अग्रवाल के आवास एवं कार्यालय में चल रही है. टीम हरिओम टावर के छठे तल्ले पर मौजूद राजवीर कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में कागजातों को खंगालने में जुटी है. बता दें कि राजवीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से तीन डायरेक्टर जुड़े हैं, जिनमें पुनीत अग्रवाल, वीर अग्रवाल और विमल अग्रवाल शामिल हैं.

रांची के पिठोरिया में लगा इंद मेला, सांसद संजय सेठ ने बताया सामाजिक समरसता की मिसाल

पिठोरिया (रांची), सुजीत केसरी: महाराज मदरा मुंडा ने पड़हा पंचों की सहमति से सन् 83 ईस्वी में जब अपनी राजगद्दी बालपोश पुत्र फणिमुकुट राय को सौंपी. इसी की याद में इंद मेला की शुरुआत की गयी. इस प्रकार 1941 वर्ष से हर वर्ष इस मेला का आयोजन पिठोरिया के मदनपुर गांव में हो रहा है. मुख्य अतिथि रांची सांसद संजय सेठ ने अपने संबोधन में कहा कि इंद मेला की प्राचीनता ही इसकी महत्ता दर्शाती है. यह स्थल महाराज मदरा मुंडा के साथ प्रथम नागवंशी महाराज फणिमुकुट राय की याद भी दिलाता है. विशिष्ट अतिथि कांके विधायक समरी लाल ने कहा कि यह मेला आदिवासी और गैर आदिवासियों की समानता और समरसता का उदाहरण है. सामाजिक सद्भाव का यही रूप इस मेले की मुख्य विशेषता रही है. इंद मेला का झारखंड में लगने वाले मेलों में विशेष स्थान है. इस मौके पर पाहन और पुरोहित के द्वारा विधिवत टोपर की पूजा की गई. 12, 22, 24 और झुका पड़हा समुदाय के लोग पारंपरिक वेशभूषा व हथियार के साथ में उपस्थित होकर मेले की शोभा बढ़ा रहे थे. वर्षा के व्यवधान के बावजूद लोगों को उत्साह चरम पर था. सभी धर्म के मानने वाले लोग, विभिन्न क्षेत्रों से आए अतिथिगण और विविध भाषा बोलने वाले लोग की उपस्थिति से मेले की समरसता देखते बन रही थी. मेला के आयोजन में सुतियांबेगढ़ इंद मेला पड़हा समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, कार्यकारी अध्यक्ष सोहराई टोप्पो, उपाध्यक्ष- फ्रांसिस लिंडा व तीर्थनाथ पाहन, महासचिव प्रो. भदी प्रकाश उरांव, कोषाध्यक्ष रामू उरांव, पड़हा राजा उज्जवल पाहन सहित अन्य का योगदान सराहनीय रहा.

Jharkhand Breaking News Live:रांची में पुनीत अग्रवाल व राजवीर कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर जीएसटी की रेड
Jharkhand breaking news live:रांची में पुनीत अग्रवाल व राजवीर कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर जीएसटी की रेड 1

गुमला के डुमरी में वज्रपात से पति-पत्नी की मौत

डुमरी (गुमला): गुमला जिले के डुमरी प्रखंड में मंगलवार की शाम को वज्रपात की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गयी. घटना डुमरी थाना के लोहड़ा ग्राम की है. गांव के जोहन उरांव (60 वर्ष) व रिजना उरांइन (55 वर्ष) की मौत हो हुई है. मृतक दंपती के पुत्र अशोक खलखो ने बताया कि घटना मंगलवार 3:30 बजे आसपास की है. मृतक जोहन का अपना धौठाडांड में लीची बागान है. जहां लीची देखरेख के लिए एक छोटी सी झोपड़ी बनी हुई है. जहां बारिश के पानी से बचने के लिए दोनों पति-पत्नी साथ में खाट पर बैठे हुए थे. उसी समय बादल गरजने के साथ आसमानी बिजली पैरों के नीचे गिरा. जिससे दोनों घायल हो गये. घायल अवस्था में अस्पताल लाने के क्रम दोनों की मौत हो गयी.

धनबाद के सिंदरी में बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना

सिंदरी(धनबाद), अजय उपाध्याय: सिंदरी विधानसभा के बलियापुर हाईस्कूल मैदान में भाजपा की संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को आयोजित जनसभा में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार दलालों और भ्रष्ट अफसरों की सरकार है. कांग्रेस, राजद और जेएमएम लूट की सरकार बनाते हैं. पहले वाली पुलिस को हेमंत सरकार ने अवैध वसूली में लगा दिया है. छह महीने में 23 व्यवसायियों की हत्या की गई है.

बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे सीयूजे के स्टूडेंट्स

रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) की बस मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची. कुछ छात्रों को हल्की चोट आयी है. शाम पांच बजे शाम को मनातू कैंपस से बस रोज की तरह छात्रों को लेकर निकली, लेकिन करीब 400 मीटर के बाद बस जर्जर सड़क में फंस गयी, हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ ने बस को पटलने से बचा लिया. छात्रों के बस से कूद जाने के कारण कुछ छात्रों को हल्की चोट आई है. जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर सीयूजे ने कई बार राज्य सरकार व प्रशासन से पत्राचार किया, लेकिन आजतक कोई कदम नहीं उठाया गया. इससे पहले नेहा नाम की इंजीनियर की मौत इसी सड़क हादसे में हुई थी.

Jharkhand Breaking News Live:रांची में पुनीत अग्रवाल व राजवीर कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर जीएसटी की रेड
Jharkhand breaking news live:रांची में पुनीत अग्रवाल व राजवीर कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर जीएसटी की रेड 2

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से पांचवां समन

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से पांचवां समन जारी हुआ है. ईडी ने उन्हें 4 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश दिया है.

रांची के अनगड़ा में भालू के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल, रिम्स में भर्ती

अनगड़ा, रांची: अनगड़ा थाना क्षेत्र के सुअरमारा गांव निवासी डोमन मुंडा (28 वर्ष) भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना अहले सुबह 5 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार डोमन मुंडा जंगल की तरफ सुबह शौच करने गया था. इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया. बाद में स्थानीय आजसू कार्यकर्ताओं ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, विधायक सुदेश महतो ने रिम्स में उसके बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई. विधायक ने वन अधिकारियों को पीड़ित को मुआवजा देने का निर्देश दिया है.

चतरा के इटखोरी में दो बाइक में भिड़ंत, दो बाइक सवारों की मौत, तीन घायल

इटखोरी(चतरा), विजय शर्मा: चौपारण रोड में पेट्रोल पंप के पास बाइक व स्कूटी के आमने सामने की टक्कर में कोडरमा की इंदरवा बस्ती निवासी बिक्की कुमार और मुकेश कुमार दास की मौत हो गयी, जबकि तीन युवक घायल हो गये. घायलों में सचिन कुमार एवं सागर कुमार की स्थिति गंभीर है. आयुष कुमार भी हादसे में घायल हो गया है. सभी का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया. मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा की इंदरवा बस्ती के चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे. वे सभी पूजा करने इटखोरी मंदिर जा रहे थे, तो स्कूटी सवार प्रेमनगर निवासी मुकेश कुमार पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहा था, तभी दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही इटखोरी के थानेदार बिनोद कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तथा घायलों को तत्काल रेफर कराया और घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दी.

हजारीबाग में TSPC का हार्डकोर उग्रवादी गिरफ्तार, करमा पूजा आया था देखने

हजारीबाग जिले के बड़कागांव में करमा पूजा देखना टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के एक हार्डकोर उग्रवादी को महंगा पड़ गया. टीएसपीसी संगठन उग्रवादियों का करमा पूजा देखने आने की सूचना हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे को मिली. एसपी ने एसआईटी टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया. बड़कागांव एसडीपीओ के नेतृत्व में 26 सितंबर की देर रात छापामारी की कार्रवाई शुरू की गई. छापेमारी की भनक लगते ही तीन उग्रवादी फरार हो गए. जबकि एक उग्रवादी भाग नहीं पाया और पुलिस के बिछाए जाल में फंस गया. पुलिस उसे गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है. गठित एसआईटी टीम में एक एसडीपीओ, एक इंस्पेक्टर और चार थानेदार समेत शस्त्र पुलिस बल शामिल थे. अन्य फरार उग्रवादियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू की गई है.

झारखंड विधानसभा की नवनिर्वाचित सदस्य बेबी देवी ने किया शपथ ग्रहण

डुमरी विधानसभा क्षेत्र से झारखंड विधानसभा की नवनिर्वाचित सदस्य बेबी देवी ने शपथ ग्रहण किया. शपथ ग्रहण करने के बाद समर्थकों के साथ बाहर निकली.

Jharkhand Breaking News Live:रांची में पुनीत अग्रवाल व राजवीर कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर जीएसटी की रेड
Jharkhand breaking news live:रांची में पुनीत अग्रवाल व राजवीर कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर जीएसटी की रेड 3

दुमका के सहारा बाजार में एक व्यवसायी के घर तीन लाख संपति की चोरी

दुमका के जरमुंडी प्रखंड के तालझारी थाना अंतर्गत सहारा बाजार हटिया रोड में कृत्यानंद मंडल पिता स्व रामू मंडल के घर लाखों रुपये की संपति की चोरी हुई. उसने पुलिस में लिखित शिकायत कर बताया कि घर के चारदीवारी में लगे एस्बेस्टस को हटाकर चोर घर के अंदर दाखिल हुआ. घटना के समय परिवार के लोग सो रहे थे, जिसका फायदा चोरों ने उठाया और आराम से घटना को अंजाम दिया. पीड़ित व्यवसायी कृत्यानंद ने बताया कि जब वह सुबह उठा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ पाया. साथ ही घर व राशन दुकान के गेट का ताला खुला हुआ पाया. घर व दुकान के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. आलमीरा व बक्सा में रखा हुआ उसकी पत्नी व बेटी का सोने चांदी के मंगलसूत्र, अंगूठी, नथ, चांदी का पायल सहित सभी तरह के जेवर, 60 हजार रुपये नगद राशि एवं एक लाख की क्राउन कंपनी का बड़ा एलइडी टीवी को चोरों ने अपने साथ ले गया. बताया कि करीब 3 लाख की संपति की चोरी हो गयी. साथ ही दुकान में रखा हुआ गोलकी, जीरा व अरहर दाल की बोरी भी दुकान से निकालकर चोरों ने अपने साथ ले गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव व ग्रामीणों ने आगामी त्योहार को देखते हुए इलाके में पुलिस गश्ती तेज करने की मांग की. बताया की त्योहार के मौसम आते ही क्षेत्र में चोरी की गतिविधि बढ़ जाती है.

कुछ ही देर में शपथ ग्रहण करेंगी बेबी देवी

कुछ ही देर में डुमरी विधानसभा क्षेत्र से झारखंड विधानसभा की नवनिर्वाचित सदस्य बेबी देवी शपथ ग्रहण करेंगी.

आजसू पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में सुदेश महतो बोले- आंदोलनकारियों ने खून पसीना बहाया, लेकिन...

गुमला, दुर्जय पासवान : राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सह आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो गुमला पहुंचे. भरनो ब्लॉक चौक के समीप मंगलवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो एवं केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत का स्वागत मंदीप महली के नेतृत्व में किया गया. महतो चैनपुर में आयोजित आजसू पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं. इस दौरान भरनो में फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. जैसे ही सुदेश महतो भरनो पहुंचे कार्यकर्ताओ ने सुदेश महतो जिंदाबाद, देवशरण भगत जिंदाबाद, आजसू पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये. महतो कार्यकर्ताओं से मिलकर झारखंड आंदोलनकारियों की समस्या भी सुनी. आंदोलनकारी सीता देवी ने उन्हें समस्या से अवगत कराया. मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि अलग राज्य की मांग को लेकर झारखंड के आंदोलनकारियों ने अपना खून पसीना बहाया है. परंतु आज उन आंदोलनकारियों को सम्मान व अधिकार के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है जो काफी दुर्भाग्य की बात है. सरकार को सभी आंदोलनकारियों की मांग पूरा करना होगा.

कोडरमा में करमा पूजा के दौरान करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत, 1 की स्थिति गंभीर

कोडरमा के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगोडीह में करमा पूजा के दौरान दो युवकों के करंट की चपेट में आने से एक की मौत हो गई है. जबकि एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

धनबाद के बाघमारा में करम डाली विसर्जन के दौरान दो बच्चे की डूबने से मौत

धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र माटिगढ़ जमुनिया नदी में करम डाली विसर्जन के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. मृतको की पहचान देवराज कुमार(10) और सलोनी कुमारी(14) के रूप में हुई है. पांच बच्चे करम डाली विसर्जन के लिये नदी गए थे. इसी दौरान पांचों डूबने लगे. तीन बच्चे किसी तरह सुरक्षित बाहर निकला गया. लेकिन दो बच्चे की मौत डूबने से हो गई. हालांकि आनन फानन में परिजन दोनों को बीसीसीएल क्षेत्रीय अस्पताल  लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, पुलिस मौके पर पहुंची. विधायक ने आपदा प्रबंधन से मुआवजा देने का आश्वासन दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना से पूरे इलाके में शोक है. वहीं, विधायक ने बीसीसीएल पर जमुनिया नदी सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

हजारीबाग में करमा की डाली नदी में प्रवाहित करने गयी तीन बच्चियां बही

हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के ओबरा गांव की तीन बच्चियां मंगलवार को बड़ाकर नदी के तेजधार में बही गयी. तीनो बच्चियां गांव के अन्य महिलाओं के साथ नदी में करमा की डाली प्रवाहित करने गयी थी.इसी बीच पैर फिसल गया.और तीनों तेजदार पानी की धार में चली गयी.सूचना के बाद प्रशासन का अमला घटना स्थल पर पहुंच गया है.गोताखोरों को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है.

रोजगार मेला आज, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा होंगे शामिल

रांची. भारत सरकार द्वारा रोजगार मेला नौ का आयोजन 26 सितंबर मंगलवार को किया जा रहा है. यह कार्यक्रम सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड दरभंगा हाउस के कन्वेंशन सेंटर में सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा. इसमें अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रहेंगे.

झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस केपी देव के निधन पर शोकसभा आज

रांची. झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस केपी देव के निधन पर हाईकोर्ट में 26 सितंबर को शोक सभा (फुल कोर्ट रेफरेंस) का आयोजन किया गया है. शोकसभा कोर्ट नंबर-एक में पूर्वाह्न 11 बजे होगी. इसकी अध्यक्षता चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र करेंगे. इस संबंध में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने सूचना जारी की है.

मैक्लुस्कीगंज में उग्रवादियों ने हवाई फायरिंग कर पोकलेन मशीन, हाइवा समेत कार को किया आग के हवाले

मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के चट्टीनदी में रेलवे साइट पर उग्रवादियों ने उत्पात मचाया. हवाई फायरिंग कर साइट पर खड़ी एक पोकलेन मशीन, एक हाइवा, डीजी सेट मशीन सहित एक कार को आग के हवाले कर दिया. सभी वाहन विवि ब्रेवो इंफ्रा थर्ड रेल लाइन निर्माण कार्य में लगे हुए थे. घटना के वख्त पांच की संख्या में काम करने वाले सेंट्रिंग मिस्त्री व हेल्फर के अलावे कोई नहीं था. सभी लोग घटनास्थल से भागकर जान बचाई. जानकारी के अनुसार घटनास्थल (चट्टीनदी) चंदवा और मैक्लुस्कीगंज का बॉर्डर है. घटना संध्या लगभग 6 बजे की बताई जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें