22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: रांची-दुमका एक्सप्रेस 28 जनवरी को रांची से 90 मिनट देर से खुलेगी

Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

रांची-दुमका एक्सप्रेस 28 जनवरी को रांची से 90 मिनट देर से खुलेगी

आसनसोल रेल मंडल में विकास कार्य हेतु ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जाएगा. ट्रेन संख्या 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस ट्रेन 28 जनवरी को अपने निर्धारित प्रस्थान समय से 90 मिनट विलंब से रांची से प्रस्थान करेगी.

बोकारो में दुष्कर्म में दोषी जवान व उसके भाई को 20-20 साल सश्रम कारावास

बोकारो: अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ योगेश कुमार सिंह की अदालत ने शनिवार को दुष्कर्म में दोषी आर्मी जवान रवि गगराई और उसके चालक भाई सूरज गगराई को 20-20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनायी. दोनों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.

हजारीबाग में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, नौ लोग घायल

बड़कागांव : हजारीबाग जिले के बड़कागांव के कर्णपुरा कॉलेज में गणतंत्र दिवस को तिरंगा फहराने को लेकर डिग्री कॉलेज एवं इंटर कॉलेज प्रबंधन के बीच झड़प हो गई. इसमें दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए. कॉलेज की ओर से कर्ण कॉलेज के संस्थापक पूर्व प्राचार्य रामसेवक, इंटर कॉलेज की प्राचार्य मनीषा भारती, स्टाफ दीपक कुमार, आशा देवी, अक्षय पांडेय एवं कई छात्र घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष डिग्री कॉलेज की ओर से शिक्षिका ललिता कुमारी, अनु कुमारी, शिक्षक चंचल कुमार महतो, ज्योति जलधार घायल हो गए. सूचना मिलने पर बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद मौके पहुंचीं और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया.

पलामू में लगी लोक अदालत, 65 मामलों का निबटारा

मेदिनीनगर: सिविल कोर्ट में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में लोक अदालत का आयोजन किया गया. सुलह समझौते के आधार पर 65 मामलों का निष्पादित किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने बताया कि मामले के निष्पादन के लिए नौ पीठों का गठन किया गया था. लोक अदालत में सभी न्यायिक पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे.

रांची में नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर साइकिल रैली रवाना

रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को समाहरणालय परिसर से नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर साइकिल रैली को रवाना किया. रांची जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा यह रैली आयोजित की गई है. इसी के तहत नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है.

रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस आज रीशेड्यूल

लिंक रेक के विलंब से चलने की वजह से ट्रेन संख्या 20839 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को आज के लिए रीशेड्यूल किया गया है. यह ट्रेन अपने अपने निर्धारित समय 18:10 बजे की जगह 23:45 बजे रांची से खुलेगी.

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत निकली साईकिल रैली, रांची डीसी ने दिखाई हरी झंडी

रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने जिला समाहरणालय परिसर से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत साईकिल रैली को रवाना किया. यह रैली जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित की गई है, जिसमें नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है.

दुष्कर्म के आरोपी की पिटाई के बाद मौत, 17 गिरफ्तार

रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के मेढ़ा में एक दुष्कर्म के आरोपी के साथ किये गए अमानवीय कृत्य के बाद उसकी मौत हो गयी. बताया गया कि एक सप्ताह पहले पंचायत लगाकर आरोपी की पिटाई की गई थी. पिटाई के बाद उसके पूरे शरीर पर जहरीला भेलवा तेल मल दिया गया. युवक की मौत के बाद 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गिरिडीह में क्रेडिट कार्ड धारकों को ठगने वाले सात साइबर अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बार बड़ी सफलता हासिल की है. इस बार पुलिस ने टाटा कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड धारकों को ठगने वाले सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास 9 मोबाइल फोन, 12 सिमकार्ड, दो बाइक समेत अन्य समान बरामद किए गए हैं.

खूंटी के लांदुप में पलटा सवारी वाहन, एक की मौत, कई घायल

खूंटी, चंदन सिंह: मारंगहादा थाना क्षेत्र में लांदुप का एक सवारी वाहन पलट गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि वाहन में सवार कई लोग घायल हो गए. घटना शुक्रवार की शाम की है. मृतक की पहचान लांदुप के टोला सलगा जोला निवासी 26 वर्षीय जगाय मुंडा के रूप में की गयी है. वहीं घायलों में पांड्या नाग, गनसा मुंडा, सनिका मुंडा, लक्ष्मण मुंडा, सुनिया कुमारी, बिरंग देवी, जौनी कुमारी, रुक्मणि कुमारी, एतवारी कुमारी शामिल हैं. दुर्घटना के बाद देर शाम सभी को अस्पताल लाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पूर्वी सिंहभूम में पत्नी और बेटे की हत्या कर शख्स ने किया आत्महत्या का प्रयास

पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में शख्स ने पत्नी और ढाई साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने सुसाइड करने का प्रयास किया. घटना मटिहाना गांव की है, जहां के रहने वाले शुभेंदु बेरा ने 26 जनवरी की रात घटना को अंजाम दिया. हालांकि, ऐन वक्त पर आकर शुभेंदु के पिता शरद बेरा ने आकर उसकी जान बचा ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची.

सीएम हेमंत सोरेन को 10वां समन, ईडी ने कहा- या तो आप आइए, या हम आएंगे

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने 10वां समन भेजा है. ईडी ने उन्हें 29 जनवरी से 31 जनवरी तक का समय दिया है. ईडी ने पहले की तरह ही सीएम को पत्र लिखा है कि पूछताछ के लिए या तो आप आइए या हम आएंगे.

पूरी खबर के लिए Click करें

गम्हरिया में रेल की पटरी पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

गम्हरिया (सरायकेला). गम्हरिया थाना क्षेत्र के दुग्धा पंचायत के खूंचीडीह गांव के पास पटरी पर एक 35 वर्षीय युवक का शव मिला है. फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. युवक का शव गम्हरिया और बीरबांस रेलवे स्टेशन के मध्य पोल संख्या 264/2-4 के बीच मिला है. शव को देख कर आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से शव को पटरी के बीच फेंक दिया गया है. शनिवार सुबह जब रेलकर्मियों ने पटरी पर शव को देखा, तो इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी. इसके बाद पदाधिकारियों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी.

जानलेवा हमले का अभियुक्त दोषी करार, फैसला आज

रांची. अपर न्यायायुक्त एमके वर्मा की अदालत ने बुधवार को जानलेवा हमले के अभियुक्त अंकुश कुमार साहू (27) को दोषी करार दिया है. उसकी सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तारीख निर्धारित की है. अभियुक्त जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पिठिया टोली अपर हटिया मोहल्ला निवासी है. उस पर अपने मोहल्ले के धर्मनाथ शाहदेव पर जान मारने की नीयत से हमला करने का आरोप है. घटना को लेकर धुर्वा थाना में 20 अगस्त 2021 को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

29 जनवरी को अयोध्या धाम जाने वाली आस्था ट्रेन रद्द

जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को अयोध्या धाम लेकर जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन रद्द कर दी गई है. 29 जनवरी को ट्रेन टाटानगर से रवाना होने वाली थी. 31 जनवरी को दर्शन नगर से यह ट्रेन वापस टाटानगर लौटती. अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन के आग्रह पर भाजपा महानगर और प्रदेश कमेटी ने यह फैसला लिया है. यात्रा की अगली तारीख जल्द घोषित की जाएगी. 19 फरवरी को जाने वाली ट्रेन की स्थिति यथावत है. 29 जनवरी के लिए 1000 से अधिक श्रद्धालुओं ने टिकट का आरक्षण कराया था.

आज से 7 दिवसीय रचनात्मक लेखन कार्यशाला का आगाज

डॉ. रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान द्वारा 27 जनवरी से 2 फरवरी तक 7 दिवसीय ‘रचनात्मक लेखन कार्यशाला’ का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला के उद्घाटन में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव राजीव अरुण एक्का शामिल होंगे. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है राज्य के संभावनाशील आदिवासी युवाओं के बीच रचनात्मक लेखन को प्रोत्साहित करना, और उन्हें फिल्म, वृत्त चित्र निर्माण और अनुवाद की विविध प्रविधियों से अवगत कराना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें