लाइव अपडेट
कोडरमा में कुएं में डूबने से पांच साल के बच्चे की मौत
सतगावां (कोडरमा) : थाना क्षेत्र की कटैया पंचायत में मनरेगा से बन रहे कूप में डूबने से एक बालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान ढाब दुमदूमा के टिटैहिया टांड़ निवासी पांच वर्षीय कुंदन कुमार (पिता रविंद्र प्रसाद यादव ) के रूप में हुई है. घटना के बाद कूप निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखे जाने पर सवाल उठ रहा है़, वहीं दूसरी ओर बालक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार कुंदन बुधवार को अपने घर से निकला था, पर शाम को उसके घर पर वापस नहीं आने पर परिजन खोजबीन करने लगे. बालक की खोजबीन करते-करते रात हो गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह उसके शव को मनरेगा के अर्द्धनिर्मित कूप में देखा गया तो परिजन फूट-फूट कर रोने लगे.
लातेहार में पिता का इलाज कराकर घर लौट रहे पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत, पिता घायल
लातेहार: एनएच-75 पर सदर थाना क्षेत्र के डुडंगी गांव के एस्सार पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की दोपहर सड़क दुर्घटना हुई. इसमें प्रवेश सिंह की मौत हो गयी, जबकि पिता विसेश्वर सिंह व रामू परहिया घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मृतक प्रवेश सिंह विसेश्वर सिंह का पुत्र था, जो अपने गांव (सिकिद लावागड़ा, हेरहंज) से आया था. प्रवेश सिंह सदर अस्पताल लातेहार से अपने पिता का इलाज कराकर अपने घर लौट रहा था. तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे और लातेहार से मनिका की ओर जा रहे थे. एस्सार पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक से ओवरटेक कर मोटरसाइकिल पार करने लगे, तभी सामने से अचानक एक ट्रक आ गया. मोटरसाइकिल चला रहे प्रवेश ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रक की चपेट मे आ गया. भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने ऐबुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने ट्रक और मोटरसाइकिल को जब्त कर ली है. मृतक का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
लातेहार में पिता का इलाज कराकर घर लौट रहे पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत, पिता घायल
लातेहार: एनएच-75 पर सदर थाना क्षेत्र के डुडंगी गांव के एस्सार पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की दोपहर सड़क दुर्घटना हुई. इसमें प्रवेश सिंह की मौत हो गयी, जबकि पिता विसेश्वर सिंह व रामू परहिया घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मृतक प्रवेश सिंह विसेश्वर सिंह का पुत्र था, जो अपने गांव (सिकिद लावागड़ा, हेरहंज) से आया था. प्रवेश सिंह सदर अस्पताल लातेहार से अपने पिता का इलाज कराकर अपने घर लौट रहा था. तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे और लातेहार से मनिका की ओर जा रहे थे. एस्सार पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक से ओवरटेक कर मोटरसाइकिल पार करने लगे, तभी सामने से अचानक एक ट्रक आ गया. मोटरसाइकिल चला रहे प्रवेश ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रक की चपेट मे आ गया. भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने ऐबुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने ट्रक और मोटरसाइकिल को जब्त कर ली है. मृतक का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां का किया दौरा, कुचाई के लोगों से किया संवाद
खरसावां/कुचाई: खूंटी से भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने गुरुवार को खरसावां के कुचाई प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान कुचाई के दलभंगा में ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां का किया दौरा, कुचाई के लोगों से किया संवाद
खरसावां/कुचाई: खूंटी से भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने गुरुवार को खरसावां के कुचाई प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान कुचाई के दलभंगा में ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी.
दुमका से उम्मीदवार बनाये जाने के बाद पहली बार रांची पहुंची जामा विधायक सीता सोरेन
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले झामुमो छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाली सीता सोरेन दुमका से उम्मीदवार बनाये जाने के बाद पहली बार रांची पहुंची. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत कर पार्टी आलाकमान का धन्यवाद दिया.
हाइवा को ट्रेलर ने पीछे से मारी टक्कर, चालक घायल
जमशेदपुर के गम्हरिया आदित्यपुर-कांड्रा मुख्यमार्ग पर टीचर ट्रेनिंग मोड़ के पास खड़े एक हाइवा को ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी. इस वजह से ट्रेलर का चालक इंजन में फंसकर घायल हो गया. पुलिस उसे बाहर निकालने का प्रयास कर रही है. जानकारी के अनुसार ट्रेलर कांड्रा की ओर से आ रही थी.
गिरिडीह में चोरों ने एक घर पर किया हाथ साफ, कई कीमती सामान चोरी
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटेल नगर में चोरों ने राजदेव रजक के घर को निशाना बनाया है. भुक्तभोगी ने मुफस्सिल थाना पुलिस को आवेदन देकर चोरी की घटना का उद्भेदन करने की मांग की. राजदेव रजक का कहना है कि होली में पूरा परिवार अपने पैतृक गावं चतरा गये हुए थे, उसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. उनका कहना है कि 8 लाख के जेवरात, नगदी समेत कई कीमती सामान चोरी हो गया है.
हजारीबाग के जेपी केंद्रीय कारा में छापेमारी
हजारीबाग के जेपी केंद्रीय में गुरुवार की सुबह डीसी नैंसी सहाय, एसपी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी की गयी. इस छापेमारी में एक सौ से अधिक पुलिस कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे तक सभी वार्डों का सर्च किया. इस दौरान कैदी वार्ड के अंदर और बाहर खैनी के पाउच, ब्लैड और मोबाइल चार्जर समेत अन्य सामान मिले हैं. हालांकि, जेल में कैदियों के वार्ड एवम अन्य स्थानों से कोई घातक सामान बरामद सामान होने की सूचना नहीं है. छापामारी में सदर एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी, सदर थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी, कोर्रा थाना प्रभारी समेत पुलिस बल शामिल थे.
पीजी सेमेस्टर पांच की परीक्षा आज से
रांची विवि द्वारा स्नातक सेमेस्टर पांच (सत्र 2021-24) की परीक्षा 28 मार्च से आरंभ हो रही है. इस परीक्षा में लगभग 26000 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. इसके लिए 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा एक से चार बजे तक होगी.
मजदूर नेता प्रो. अब्दुल बारी का शहादत दिवस आज
प्रो अब्दुल बारी का श्रमिक संगठन के क्षेत्र में और श्रमिक शक्ति को राष्ट्रीय आंदोलन की मुख्यधारा में लाने में अहम योगदान था. आज उस शख्सियत का शहादत दिवस है. 28 मार्च 1947 को जमशेदपुर से पटना जाने के क्रम में फतुहा स्टेशन पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी थी. लंबे समय तक प्रो अब्दुल बारी ने जमशेदपुर में मजदूरों का प्रतिनिधित्व किया. टिस्को में मजदूरों के संगठन का नाम पहले लेबर एसोसिएशन था.