18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking New: ED ने कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल को किया गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

ED ने कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल को किया गिरफ्तार

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) ने कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल को शुक्रवार को रांची से गिरफ्तार कर लिया. अमित अग्रवाल को पूछताछ के लिए दस्तावेजों के साथ शुक्रवार को रांची ईडी कार्यालय बुलाया गया था. पूछताछ के बाद ईडी ने अमित को गिरफ्तार कर लिया. अब शनिवार को उसे पीएमएलए की विशेष अदालत में पेशकर रिमांड की मांग की जायेगी.

बोकारो के धवैया पहुंचा इमरान का शव, प्रशासन की पहल पर निकला जनाजा

महुआटांड : बोकारो में मॉब लिंचिंग का शिकार इमरान अंसारी का शव रांची के रिम्स से देर रात उसके गांव धवैया पहुंचा. यहां प्रशासन से वार्ता के बाद परिजन जनाजा निकालने की तैयार हुए. वार्ता में सरकारी प्रावधान के तहत हर योजना का लाभ देने का भरोसा दिया गया. साथ ही बताया गया कि मॉब लिंचिंग मामले में कोर्ट जो राशि तय करेगी, वह भुगतान किया जाएगा. इसके अलावे मौके पर मौजूद गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने आश्रित को जिला स्तर पर कांटीजेंट के तहत कांट्रेक्ट बेसिस पर नियोजन दिलाने की प्राथमिकता पर जोर दिया. वहीं, कांग्रेस नेता शहजादा अनवर भी यहां मौजूद थे. इस मौके पर बेरमो अनुमंडल प्रशासन महकमा मौजूद था. वहीं, धवैया में काफी संख्या में ग्रामीणों के आंखें नम थी. गांव में मातम पसरा हुआ था. स्थानीय मुखिया सह गोमिया प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष तेजलाल महतो भी मौजूद रहे. इस मामले में 22 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं, पुलिस ने 11 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

सिमडेगा के कोतरी नदी में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत

सिमडेगा (मो इलियास) : सदर थाना क्षेत्र के सेवई स्थित कोतरी नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. बताया गया कि सेवई निवासी प्रभात टोप्पो का नौ वर्षीय पुत्र आर्यन टोप्पो और गांव के ही राजेश नायक का आठ वर्षीय पुत्र अखिलेश नायक कोतरी नदी में नहाने गये थे. इसी दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में डूब गये. बच्चे जब घर नहीं लौटे, तो उनके परिजन ढूंढने के लिए निकले. नदी तट पर बच्चों का चप्पल और कपड़े मिले. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने नदी में प्रवेश किया और दोनों बच्चों को ढूंढकर नदी से बाहर निकाला. आनन-फानन में दोनों बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चे को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही सिमडेगा प्रमुख, सेवई मुखिया सावित्री देवी पीड़ित परिवार से मिले. मुखिया सावित्री देवी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इधर, दोनों ही बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि दोनों बच्चों के पिता घर पर नहीं रहते हैं. दोनों मजदूरी करने बाहर गये हुए हैं. इधर, दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

सिमडेगा में हाथी ने एक युवक को मार डाला

सिमडेगा : बोलबा प्रखंड के लोहराइनडूबा गांव के निकट हाथी ने एक व्यक्ति को मार डाला. जानकारी के मुताबिक,  गांव में हाथियों की आने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. ग्रामीण खड़े होकर अपने मोबाइल से फोटो भी खींच रहे थे. आलिंगुढ़ घघरीडीपा गांव निवासी 18 वर्षीय समीर टोप्पो भी वहां गया था. इसी क्रम में हाथी उसे अपनी चपेट में ले लिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे सिमडेगा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वन विभाग के रेंजर शंभू शरण चौधरी ने उक्त युवक बहुत ही सामने सटकर हाथियों का वीडियो बना रहा था. इसके बाद ही उक्त घटना घटी. वन क्षेत्र पदाधिकारी ने लोगों से अपील किया है कि हाथियों के पास ना जाएं.

दुमका पेट्रोलकांड में युवती की मौत पर परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि

रांची : दुमका पेट्रोलकांड में युवती की मौत मामले को सीएम हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने युवती के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की विकट घड़ी मेें सहन करने की शक्ति देने की बात कही. वहीं, दिवंगत बिटिया के परिजन को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है.

चक्रधरपुर के रेलवे कॉलोनी में चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने और नगदी

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर रेलवे कॉलोनी में चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर लाखों के गहने और नगदी पर हाथ साफ किया है. रुकसाना खातून रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर संख्या पी/49 के बगल में 22 साल से रह रही है. जानकारी के मुताबिक, रुकसाना खातून चक्रधरपुर के बंगलाटांड में बन रहे अपने मकान के कार्य की प्रगति को देखने गई थी. रात वह अपने घर वापस नहीं लौट पायी. इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने सबसे पहले उनके घर में सेंधमारी कर दरवाजे में लगे ताले को तोड़ा. फिर घर के अंदर प्रवेश कर घर का पूरा सामान बिखेर दिया. इसके बाद अलमारी में रखे रखे सोने-चांदी के गहने चुरा लिए. साथ ही चोरों ने अलमारी में रखे 20 हजार रुपये नगदी पर भी हाथ साफ कर लिया.

दुमका पेट्रोलकांड की शिकार पीड़िता की हुई मौत

रांची : दुमका में पेट्रोल डालकर जलाने के मामले में पीड़िता की मौत हो गयी. गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रांची के रिम्स रेफर किया गया था. इस दौरान रिम्स पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि पीडिता 90 प्रतिशत से अधिक जल गयी थी. मालूम हो कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी राजेश राउत ने रात में पीड़िता के घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुसा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगाने से गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया था. इधर, परिजनों ने आरोपी राजेश को फांसी देने की मांग की है.

IND vs SA ODI: दूसरे वनडे के लिए रांची पहुंची भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम

Jharkhand Breaking New: Ed ने कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल को किया गिरफ्तार
Jharkhand breaking new: ed ने कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल को किया गिरफ्तार 1

रांची : भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम रांची पहुंच गयी है. नौ अक्टूबर को यहां जेएससीए स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जायेगा. पहला वनडे लखनऊ में खेला गया था, जिसमें भारत को नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं. क्रिकेटर खिलाड़ियों के रांची आने पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं.

विधायक ढुल्लू महतो एवं पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के समर्थकों के बीच मारपीट

बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो एवं पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान महिलाएं भी घायल हुई है. बताया जा रहा है कि महिलाएं झाड़ू लेकर विरोध करने उतरी थी. लोडिंग में हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा था.

कोडरमा में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट

कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र के गैठीबीद(राणा टोला) में मोबाइल चलाने को लेकर छोटी सी बहस हुई. जिसके बाद 11 वर्षीय छोटे भाई ने 13 वर्षीय बड़े भाई को चाकू से वार कर दिया. जिससे बच्चे की मौत हो गई. मृतक का नाम करण कुमार बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

रामगढ़ में सहारा इंडिया बैंक के खिलाफ धरने पर बैठे पूर्व विधायक

सहारा इंडिया में जमाकर्ताओं के बकाया पैसों के भुगतान की मांग को लेकर पूर्व विधायक शंकर चौधरी सहारा इंडिया के रामगढ़ शाखा में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं. पूर्व विधायक कुछ दिन पहले भी धरने पर बैठे थे, तब भुगतान का आश्वासन दिया गया था लेकिन भुगतान नहीं हुआ था. इस बार के धरने की सूचना देने गए पूर्व विधायक से आवेदन लेने से इंकार किया गया था. जिस पर धरने की सूचना स्पीड पोस्ट से दी गई थी. पूर्व विधायक द्वारा किसी को शाखा में आने नहीं दिया जा रहा है.

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में वज्रपात की चपेट में आई महिला

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत भातकुंडा में वज्रपात से 65 वर्षीय वृद्धा संध्या महतो घायल हो गई. जानकारी के अनुसार संध्या महतो गाय चराने के लिए अपने गांव के पास स्थित खेतों में गई थी. घटना शुक्रवार की सुबह लगभग 11:00 बजे की है. अचानक आकाशीय गरज के साथ वज्रपात हुई. वज्रपात से उसके कपड़ों में आग लग गई. आसपास खड़े युवकों ने दौड़कर कपड़ों की आग को बुझाया और निजी वाहन से चाकुलिया सीएचसी लाया गया.

पुंदाग में धूम-धाम से मनाया गया दुर्गोत्सव

रांची के पुंदाग में धूम-धाम से दुर्गोत्सव मनाया गया. दो साल कोरोना के बाद इस बार ये आयोजन भव्य तरीके से मनाया गया. महिलाओं और बच्चों में भरपूर उत्साह था.

बोकारो के प्रवासी मजदूर की महाराष्ट्र में मौत

बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के एक प्रवासी मजदूर की मौत महाराष्ट्र के कल्याण में हो गयी है. बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूर कढमा ग्राम का रहने वाला था. मृतक का नाम गंगाधर महतो (46 वर्ष) है. वह पेशा से चालक था. शाम तक मुंबई से शव को गोमिया लाया जाएगा.

बोकारो के महुआटांड में युवक की हत्या

बोकारो के महुआटांड थाना अंतर्गत‌ धवैया मे एक युवक की हत्या मामला सामने आया है. यह मामला लव-जेहाद से जुडा होने की बताई जा रही है. इस मामले को लेकर धवैया मे धारा 144 लागू कर दिया गया है और 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मौके पर एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, इंस्पेक्टर सहित पारा मिलिट्री फोर्स, जिला पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद है. घटनास्थल पर पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद पहुंचे हुए हैं. मृतक की मां और बेटे सहित परिजनों को न्याय का दिलाया भरोसा दिया है. वहीं, एसडीओ के द्वारा जानकारी दी गयी है कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुक्ष अपराध कर्मी के द्वारा घटना का अजांम दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें