लाइव अपडेट
बजट सत्र से पहले रांची लौटे कांग्रेस के क्षुब्ध विधायक
झारखंड में चंपाई सोरेन के मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से क्षुब्ध कांग्रेस के विधायक नई दिल्ली से रांची लौट आए हैं. लौटने के बाद इरफान अंसारी ने एयरपोर्ट के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आलाकमान से आश्वासन मिला है. हमारी मांगों पर विचार किया जाएगा.
ईशा खंडेलवाल ने कोल्हान प्रमंडल की उपनिदेशक जनसंपर्क का पदभार ग्रहण किया
झारखंड सूचना सेवा की अधिकारी ईशा खंडेलवाल ने बुधवार (21 फरवरी) को कोल्हान प्रमंडल के उप-जनसंपर्क निदेशक का पदभार ग्रहण किया. ईशा खंडेलवाल को निवर्तमान उप जनसंपर्क निदेशक संजीव कुजूर ने पदभार सौंपा. पदभार ग्रहण करने के बाद ईशा खंडेलवाल ने कहा कि जनसंपर्क के उद्देश्य को पूरा करेंगे. सरकार की महत्वाकांक्षी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देंगी, ताकि अंतिम व्यक्ति तक सूचना पहुंचे और उसे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
पदभार ग्रहण करतीं ईशा खंडेलवाल.
खूंटी में सड़क हादसा, चपेट में आए दो बच्चे सहित 9 लोग
खूंटी-कर्रा रोड में बिरहू मोड़ के एक सड़क दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए. घायलों में संजय सिंह, भानमति देवी, रेवती देवी, अनीता देवी, मिनी देवी, वीणा देवी, सुनील साहू और दो बच्चे शामिल हैं. वहीं एक बाइक चालक राजा कुंजला निवासी पंकज महतो भी घायल हुआ है. घायलों ने बताया कि बाइक ऑटो को ओवरटेक कर रहा था, इसी दौरान सड़क दुर्घटना हुई. जानकारी के अनुसार पंकज महतो अपनी बाइक पर सवार होकर रेवा से कुंजला जा रहा था. इसी क्रम में उसने एक ऑटो को ओवरटेक करने का प्रयास किया. तभी सामने से अचानक एक स्कूटी आ गयी, जिससे बचने के क्रम में बाइक ऑटो से टकरा गया और ऑटो पलट गयी. वहीं बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गये. बाइक चालक को भी चोटें आयी हैं. ऑटो में सवार सभी लोग बेड़ो से खूंटी कर्रा रोड एक मुंहजुट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
खूंटी में सड़क हादसा, चपेट में आए दो बच्चे सहित 9 लोग
खूंटी-कर्रा रोड में बिरहू मोड़ के एक सड़क दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए. घायलों में संजय सिंह, भानमति देवी, रेवती देवी, अनीता देवी, मिनी देवी, वीणा देवी, सुनील साहू और दो बच्चे शामिल हैं. वहीं एक बाइक चालक राजा कुंजला निवासी पंकज महतो भी घायल हुआ है. घायलों ने बताया कि बाइक ऑटो को ओवरटेक कर रहा था, इसी दौरान सड़क दुर्घटना हुई. जानकारी के अनुसार पंकज महतो अपनी बाइक पर सवार होकर रेवा से कुंजला जा रहा था. इसी क्रम में उसने एक ऑटो को ओवरटेक करने का प्रयास किया. तभी सामने से अचानक एक स्कूटी आ गयी, जिससे बचने के क्रम में बाइक ऑटो से टकरा गया और ऑटो पलट गयी. वहीं बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गये. बाइक चालक को भी चोटें आयी हैं. ऑटो में सवार सभी लोग बेड़ो से खूंटी कर्रा रोड एक मुंहजुट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
जेएसएससी के चेयरमैन नीरज सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि इस्तीफा देने के पीछे उनका कोई व्यक्तिगत कारण है.
जेएसएससी के चेयरमैन नीरज सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि इस्तीफा देने के पीछे उनका कोई व्यक्तिगत कारण है.
विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए हेमंत सोरेन को अनुमति देने पर कल होगा फैसला
विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए हेमंत सोरेन को अनुमति देने पर आज, 21 फरवरी को पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. हेमंत सोरेन की ओर से अधिवक्ता राजीव रंजन ने पक्ष रखा. दोनों पक्षों के सुनने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस मामले पर फैसला कल सुनाया जाएगा.
रांची में सीएम चंपाई सोरेन का कार्यक्रम शुरू, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का होगा शुभारंभ
रांची के मोरहाबादी मैदान में आज सीएम चंपाई सोरेन का कार्यक्रम है. सीएम आज 24 हजार लाभुकों को अबुआ आवास की सौगात देंगे. साथ ही 80 बस से मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का शुभारंभ भी होगा. मुख्य अतिथि के रूप में सीएम कार्यक्रम स्थल पहुंच चुके हैं, उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, रामेश्वर उरांव और दीपक बिरुवा भी मौजूद हैं.
गढ़वा में जेजेएमपी नक्सलियों ने मचाया उत्पात
गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र में एक बार फिर नक्सली संगठन जेजेएमपी ने उत्पात मचाया है. डरिया थाना क्षेत्र के अड़ा महुआ और कंजिया गांव को जोड़ने वाली सरस्वती नाला पर पुल निर्माण कराया जा रहा था. इसी बीच देर रात्रि निर्माण स्थल पर आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे जेजेएमपी के नक्सलियों ने लेवी की मांग को लेकर साइड पर हथियार के बल पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. नक्सलियों ने पोकलेन मशीन में तोड़फोड़ किया. साथ ही आधा दर्जन मजदूरों के साथ मारपीट भी की.
गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, सड़क जाम
पीरटांड़ (गिरिडीह), भोला पाठक : डुमरी मुख्य मार्ग के कठवारा-बराकर के बीच चेकनाका के समीप बीती रात हुई एक सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान पांडेयडीह निवासी कुमारी देवी के रूप में की गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ गिरिडीह-रांची मुख्य मार्ग को पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय के समीप जाम कर दिया है. लोग सड़क के दोनों ओर बांस का बेरियर लगाकर नारेबाजी कर रहे हैं. इधर सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पीरटांड़ बीडीओ व थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए हेमंत सोरेन को अनुमति देने पर आज सुनवाई
23 फरवरी से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के सत्र में भाग लेने के लिए हेमंत सोरेन ने पीएमएलए के विशेष अदालत से अनुमति मांगी है. इसके लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है. इस मामले में 21 फरवरी को सुनवाई होगी. हेमंत सोरेन रांची के बड़गाई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन से जुड़े मामले में न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में बंद हैं. इन्हें इस मामले में इडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. उल्लेखनीय है कि इससे पहले हेमंत को विधानसभा में चंपाई सोरेन सरकार के विश्वासमत में भाग लेने के लिए कोर्ट से अनुमति मिली थी.
रांची में आज 24 हजार लाभुकों को सीएम देंगे अबुआ आवास, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का होगा शुभारंभ
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बुधवार को रांची को मोरहाबादी मैदान में जहां मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का शुभारंभ करेंगे वहीं अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे. दिन के 12.30 बजे से आयोजित कायर्भक्रम में 24 हजार से अधिक लाभुकों के बीच अबुआ आवास योजना का स्वीकृति पत्र वितरित किया जायेगा. जिसमें रांची के 13226, लोहरदगा के 3228 व गुमला के 7663 को स्वीकृति पत्र वितरित किया जायेगा. वहीं मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत 80 बसों के साथ की जायेगी. मंच पर सांकेतिक रूप से तीन लोगों को ग्राम गाड़ी योजना के तहत बस की चाबी सौंपी जायेगी. इधर, कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मोरहाबादी का दौरा किया. उन्होंने मंच के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. लाभुकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका खास ख्याल रखने का निर्देश दिया गया.