13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: भारत ने जापान को 4-0 से रौंदकर महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का खिताब जीता

Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

भारत ने जापान को 4-0 से रौंदकर महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का खिताब जीता

रांची: झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2023 में भारत व जापान के बीच रविवार को खिताबी भिड़ंत हुई. मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में भारत ने जापान को 4-0 से पराजित कर दिया.

खिताबी मुकाबले में झारखंड की बेटी कुमारी संगीता ने दागा पहला गोल

झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी -2023 में खिताबी मुकाबले में फिलहाल भारत जापान से 1-0 गोल से आगे है. मुकाबले का पहला गोल झारखंड की बेटी कुमारी संगीता ने दागा.

भारत जापान से 1-0 गोल से आगे

झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में खिताबी मुकाबले में फिलहाल भारत जापान से 1-0 गोल से आगे है. मुकाबले का पहला गोल झारखंड की बेटी कुमारी संगीता ने दागा.

खरसावां में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर होगा फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन

खरसावां: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर खरसावां के गोंदपुर मैदान में आगामी 23 व 24 जनवरी को फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता के विजेता टीमों के बीच करीब पांच लाख रुपये के पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा. प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा लेंगी. फुटबॉल महाकुंभ के आयोजन को लेकर मां आकर्षणी खेल विकास समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पहुंचे पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने के लिये इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के जरिये खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे तथा आने वाले समय में बेहतर खेल का प्रदर्शन करेंगे.

हजारीबाग में नेत्र सोसाइटी आइजॉक का वार्षिक सम्मेलन

हजारीबाग, जमालउद्दीन: पूर्वी भारत की नेत्र सोसाइटी आइजॉक के 36वें वार्षिक सम्मेलन में नई तकनीक से इलाज व ऑपरेशन की जानकारी दी गयी. विनोबा भावे विश्वविद्यालय सेमिनार हॉल में रविवार को सम्मेलन के दूसरे दिन आठ सत्र आयोजित हुए. कैटरेक्ट सेशन, दूसरा ऑकुलर ट्रॉमा सेशन, इंस्ट्रक्शन कोर्स के अंदर इलेक्ट्रोफिजिओलॉजी जांच, ट्रॉमा सेशन में आंखों में लगनेवाली चोट समेत जटिल बीमारियों का आधुनिक संसाधनों से इलाज की जानकारी दी गयी. इसमें युवा चिकित्सकों ने फ्री पेपर सेशन में भाग लिया. आयोजन समिति के सचिव डॉ सुजय सामंता, आइजॉक के अध्यक्ष प्रणव रंजन, महासचिव डॉ स्वराज भट्टाचार्य, डॉ सव्यसाची पटनायक, डॉ ललित जैन ने स्वागत सत्र का संचालन किया. इसमें लगभग दो सौ से अधिक नेत्र चिकित्सकों ने भाग लिया. पद्मश्री डॉ जगत राम (चंडीगढ़) ने कहा कि दस से 15 प्रतिशत बच्चों की दृष्टिहीनता का कारण मोतियाबिंद है. कम उम्र में बच्चों की आंखों में चोट लगने से मोतियाबिंद हो जाता है. बच्चों को नुकीली चीजों से नहीं खेलने देना चाहिए.

सीएम हेमंत सोरेन भारत व जापान के बीच फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे स्टेडियम

रांची: भारत और जापान के बीच फाइनल मुकाबला देखने सीएम हेमंत सोरेन रविवार को रांची के हॉकी स्टेडियम पहुंचे.

गुमला में बेटे ने डंडे से पीटकर की पिता की हत्या

गुमला: बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र स्थित अंकुरी डाड़टोली निवासी बोलवा उरांव (60) को उसके बेटे शर्मा उरांव ने डंडे से पीटकर हत्या कर दी. घटना रविवार दोपहर 2:30 बजे की है.

झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में चीन कोरिया से 1-0 से आगे

रांची: झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में चीन बनाम कोरिया के बीच खेले जा रहे 3/4 स्थान के मुकाबले के प्रथम मध्यांतर तक चीन कोरिया से 1-0 से आगे.

सांसद संजय सेठ ने व्यवसायी पर हमले के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की

रांची: किशोरगंज चौक पर स्थित प्रीति स्वीट्स के मालिक और उनके कर्मचारी के साथ हुई मारपीट की घटना पर सांसद संजय सेठ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सांसद ने प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और अविलंब गिरफ्तारी करने को कहा है.

ड्रग पेडलर डॉली परवीन को अपराधियों ने मारी गोली

आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में शाम करीब 4:30 बजे अपराधियों ने ड्रग पेडलर डॉली परवीन को गोली मार दी. जिसे स्थानीय लोग टीएमएच ले गए, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस के अनुसार डॉली परवीन 15 दिन पहले जेल से छूट कर आई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

भारत व जापान के बीच फाइनल मुकाबला आज, खेल प्रेमियों की लगी लंबी कतार

रांची: रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में भारत व जापान के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को देखने के लिए मोरहाबादी इलाके में खेल प्रेमियों की भीड़ लगी है. स्टेडियम के बाहर लंबी कतार लगी है. अधिकारी अनाउंसमेंट कर भीड़ को कंट्रोल कर रहे हैं.

ललपनिया में संताली आदिवासियों का राज्य स्तरीय आक्रोश महाजुटान शुरू

ललपनिया में संताली आदिवासियों का राज्य स्तरीय आक्रोश महाजुटान शुरू हो गया है. हजारों की संख्या में राज्य के कोने कोने से आदिवासी पहुंच रहे हैं. ये डीवीसी के प्रस्तावित लुगू पहाड़ पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

Jharkhand Breaking News Live: भारत ने जापान को 4-0 से रौंदकर महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का खिताब जीता
Jharkhand breaking news live: भारत ने जापान को 4-0 से रौंदकर महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का खिताब जीता 1

रांची में सीसीएल कर्मचारी रणविजय सिंह की हत्या

रांची में सीसीएल कर्मचारी रणविजय सिंह की गुप्ती से मारकर हत्या कर दी गई है. घटना खलारी थाना के दामोदर नदी के किनारे की है. रणविजय पिपरवार में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत था.

कोयला चोर को पकड़ने ट्रैक पर दौड़ा होमगार्ड जवान, ट्रेन की  चपेट में आने से मौत

जामताड़ा-चितरा ईसीएल के जामताड़ा स्थित रेलवे साइडिंग में ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई. मृतक की पहचान बिंदापाथर थाना क्षेत्र के खुंटाबांध गांव के उदित सिंह (50) के रूप में हुई है. घटना रविवार सुबह करीब 5 बजे की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि होमगार्ड जवान कोयला चोर को पकड़ने के लिए उनके पीछे रेलवे ट्रैक पर दौड़ा था, इसी बीच बाघ एक्सप्रेस की चपेट में आने से जवान की मौत हो गई. इधर जामताड़ा थाना की पुलिस ने डाउन रेलवे ट्रैक से होमगार्ड जवान का क्षत-विक्षत शव बरामद किया.

इस सप्ताह होगी मुख्य अभियंता की पोस्टिंग

रांची. ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता की पोस्टिंग एक सप्ताह में हो जायेगी. इसके लिए प्रक्रिया की जा रही है. मुख्य अभियंता का पद एक नवंबर से खाली हो गया है. यहां प्रभारी मुख्य अभियंता के रूप में राजीव लोचन थे. श्री लोचन की सेवानिवृत्ति के बाद से यह पद खाली था. वहीं विभाग में मॉनिटरिंग के प्रभारी मुख्य अभियंता भी रिटायर हो गये हैं. इस तरह दोनों पदों के लिए स्थापना समिति की बैठक कर पोस्टिंग कर दी जायेगी.

बिष्टुपुर में न्यूयॉर्क के नये शो रूम का उद्घाटन आज, महिलाओं के लिए होंगे स्पेशल परिधान

जमशेदपुर के बिष्टुपुर कमानी सेंटर के सामने जीवन प्रकाश बिल्डिंग में कपड़ों के शो रूम के रूप में शहर में अपना ब्रांड स्थापित कर चुका न्यूयार्क प्रबंधन रविवार को एक नया शो रूम खोलेगा. ग्राउंड एवं पहले तल्ले को मिलाकर करीब चार हजार वर्ग फीट के इस शो रूम में महिलाओं के लिए विशेष परिधान उपलब्ध होंगे. निचले-ग्राउंड फ्लोर पर रेडिमेड समेत अन्य अन्य कपड़े मौजूद रहेंगे, जबकि पहले तल्ले पर देश की साड़ियों के नामी ब्रांड-कलेक्शन उपलब्ध रहेंगे. न्यूयॉर्क शो रूम फॉर ऑनली वीमेन का उद्घाटन रविवार को दिन में 11 बजे सेवा भारती के न्यासी गुरुशरण करेंगे. शो रूम परिसर में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में न्यूयॉर्क के निदेशक वीरेंद्र सोनी ने बताया कि यहां सलवार सूट, लाचा, लहंगा के साथ ही हर तरह की साड़ियां उपलब्ध रहेंगी. उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क की शुरुआत 46 साल पहले 1977 में चुन्नी लाल सोनी ने की थी. इसके बाद बिष्टुपुर एल रोड में कपड़ों का मॉल केवीसी की शुरुआत की गयी. अब महिलाओं के लिए स्पेशल न्यूयॉर्क की शुरुआत की जा रही है. न्यू यार्क का नाम आइ कैचिंग के कारण रखा गया, ताकि लोग इसे एक बार में अपनी पसंद बना ले. उनके पिता का यह प्रयोग सफल रहा. इस मौके पर विमल सोनी, विनम्र सोनी और विशिष्ट सोनी सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे.

रामाकृष्णा आइएएस एकेडमी में नि:शुल्क करियर काउंसेलिंग आज

धनबाद. सरायढेला स्थित रामाकृष्णा आइएएस एकेडमी में पांच नवंबर (रविवार) को नि:शुल्क कॅरियर काउंसेलिंग होगी. इसमें अभिभावकों व छात्रों को यूपीएससी, जेपीएससी समेत सभी श्रेणी की सिविल सेवा परीक्षा के लिए जागरूक किया जायेगा. संगठन के निदेशक विभात शांडिल्य और अकादमिक विशेषज्ञ साइबल बोस और अन्य रैंकर्स इन परीक्षाओं की तैयारी व रणनीति के संबंध में विस्तृत जानकारी देंगे. छात्र सेमीनार के दौरान इनसे व्यक्तिगत तौर पर मिल सकते हैं. रामाकृष्णा आइएएस एकेडमी की धनबाद शाखा में बहुत जल्द ही नये बैच की शुरुआत होने जा रही है. इसमें छात्र नामांकन भी ले सकते हैं.

कुंडा इलाके में आज चार घंटे गुल रहेगी बिजली

देवघर. रविवार को बैजनाथपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े फीडरों में दिन के 11 बजे से दो बजे तक बिजली गुल रहेगी. बैजनाथपुर पावर सब स्टेशन में 11 केवी कुंडा फीडर का वीसीबी बदला जायेगा. इस कारण - कुंडा, ठाढ़ी दुलमपुर, सातर, गौरीपुर आदि इलाके में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. यह जानकारी एइ लव कुमार ने दी.

कांग्रेस जिलाध्यक्षों व प्रभारियों की बैठक आज

रांची : प्रदेश कांग्रेस के जिलाध्यक्षों व विधानसभा प्रभारियों की समीक्षा बैठक रविवार को होगी. धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा सभागार में दिन के 11.30 बजे से बैठक होगी. प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करते हुए संगठन की पूर्णता व अन्य सांगठनिक तैयारी से संबंधित निर्देश दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिलाध्यक्षों व विधानसभा प्रभारियों को अपने क्षेत्र से संबंधित प्रखंडों में प्रखंड, मंडल, पंचायत एवं बूथ स्तर तक संगठन निर्माण की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें