21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: पलामू में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से महिला समेत तीन घायल

Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

पलामू में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से महिला समेत तीन घायल

पलामू, सैकत: पलामू में एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़ी एक महिला समेत तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे वे घायल हो गए. घायलों का इलाज मेदिनीनगर के एमएचसीएच में चल रहा है. घटना पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड की है. सूत्रों के अनुसार राजपतिया देवी, मुन्ना खान और अल्ताफ खान चैनपुर में सड़क किनारे खड़े थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने अपना नियंत्रण खो दिया. इससे तीनों जख्मी हो गए.

बीआईटी खेल महोत्सव में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में टीम लूजर बनी विजेता

रांची: बीआईटी मेसरा-लालपुर सेंटर के तत्वावधान में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में टीम लूज़र ने टीम हेपन्स को संघर्ष के बाद हराते हुए फाइनल जीत लिया. विजेता टीम के दीपक जेना ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. उसके इस बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. आज के फाइनल मुकाबले में उपविजेता टीम के कप्तान निखिल आनंद, भवेश, आदित्य, गोविंद ने बेहतरीन प्रदर्शन से मैच को बहुत ही रोमांच बना दिया. विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने कहा कि आने वाले दिनों में खेल के अलावा अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. सहायक कुलसचिव सिद्धिकांत मिश्रा, खेल प्रभारी डॉ संदीप नाथ शाहदेव ने भी प्रतिभागियों को बधाई दी. इस आयोजन में शामिल डॉ संजय कुमार, डॉ अरुण कुमार सिंह, सोनी कुमारी, शांतनु कुमार, अजय कुमार, बिनोद कुमार, डॉ प्रशांत, अनामिका कुमारी, मनोज कुमार, शांतनु कुमार, डॉ जलेश्वर भगत, निखिल आनंद, अपूर्वा झा, आस्था मिश्रा समेत अन्य थे. टग ऑफ वॉर के विजेताओं को भी प्रस्तिपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया.

अमेरिकी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कैलाश सी मिश्रा ने सीयूजे में दिया व्याख्यान

रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में गणित विभाग के तत्वावधान में ली अलजेब्रा एंड कांबिनटोरियल आइडेंटिटी विषय पर व्याख्यान दिया गया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार परीदा ने मुख्य वक्ता प्रोफेसर कैलाश सी मिश्रा की जीवन यात्रा के विषय में जानकारी दी. प्रोफेसर मिश्रा अमेरिका में नार्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं. प्रोफेसर मिश्रा को 'अपनी माटी अपने देश ' से इतना प्यार है कि जब भी समय मिलता है वह देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जाकर अपनी शोध के नवीन आयामों को समझाते और प्रस्तुत करते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कुंजबिहारी पंडा ने मुख्य अतिथि प्रोफेसर कैलाश सी मिश्रा को बुके और शाल देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया.

हजारीबाग में नेशनल पार्क के पास ऑटो पलटने से एक छात्रा की मौत, छह लोग घायल

पदमा: हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र में नेशनल पार्क के पास ऑटो पलटने से एक छात्रा की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना शुक्रवार शाम सात बजे की है. छात्रा इचाक के डाडीघाघर गांव की थी. वह इचाक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से घर डाडीघाघर जा रही थी. इसी बीच नेशनल पार्क जंगल के पास ऑटो पलटने से उसकी मौत हो गयी. इसमें आधा दर्जन लोगों को हल्की चोटें आई हैं. मृतक छात्रा का नाम वर्षा कुमारी (पिता सोमर गंझू) है. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बोंगा इचाक की छठी कक्षा की छात्रा थी. नया नामांकन हुआ था. दीपावली की छुट्टी में परिजन के साथ अपने घर इचाक थाना क्षेत्र के डाडी घाघर गांव जा रही थी.

पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने उलिहातू पहुंचे डीसी लोकेश मिश्र

खूंटी, चंदन कुमार: भगवान बिरसा मुंडा के गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा उलिहातू पहुंचे. वहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सभी को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को ईडी का समन, 22 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

रांची: ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को समन जारी किया है और 22 नवंबर को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है.

प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा का प्रतिनिधिमंडल डीआईजी अनूप बिरथरे से मिला

रांची: श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व के आयोजन को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें प्रकाश पर्व के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया. प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि 25 नवंबर को रांतू रोड की कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भव्य विशेष दीवान सजाया जा रहा है, जिसमें दस हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे और इन सभी श्रद्धालुओं के लिए सत्संग सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर भी इसी मैदान में चलाया जाएगा.

भारत सरकार के सचिव का आज गिरिडीह दौरा, जमुआ में योजनाओं की करेंगे जांच

जमुआ (गिरिडीह). भारत सरकार सचिव सुनील कुमार वर्णवाल शुक्रवार को जमुआ में योजनाओं की जांच करेंगे. प्रखंड के विभिन्न विभाग इसकी तैयारी में लगे हुए हैं. मालूम रहे कि जमुआ को आकांक्षी प्रखंड का दर्ज दिया गया है. सचिव के दौरा को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं. झारखंडधाम व जलीय सूर्य मंदिर ने फ्लैक्स लगाया गया है. प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर सिदो-कान्हू की तस्वीर लगायी गयी है. प्रखंड के सभी कार्यालय व मुख्य स्थान पर 32 सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. बीडीओ केके सिन्हा ने कहा कि अब लोगों काे किसी भी योजना की जानकारी लेने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. लोग सीधे अधिकारियों से बात कर अपनी समस्या का निदान करा सकते हैं. इसी प्रकार अधिकारियों से मिलने के लिए प्रतीक्षा केंद्र भी बनाया गया है. असाक्षर महिला-पुरुष को भटकना नहीं पड़ेगा. पूछताछ केंद्र में आकर लोग अपनी समस्या बतायेंगे. वहां मौजूद कर्मी उन्हें संबंधित कार्यालय ले जाकर समस्या का हल करायेंगे. कहा कि श्री वर्णवाल बिरसा आम बागवानी, सिंचाई कूप, दीदी-बाड़ी, पीएम आवास, टपक सिंचाई व नाफेड योजना की जांच कर सकते हैं. योजना के लाभुक से सीधे बातचीत भी करेंगे. उनके भ्रमण कार्यक्रम की रूप रेखा तय कर दी गयी है. सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है.

गढ़वा में आज 11 बजे से दो बजे तक बंद रहेगी बिजली

गढ़वा. विद्युत विभाग 10 नवंबर को 33 हजार गढ़वा-2 लाइन के बीच आ रहे बांस कटेगा. इस कारण गढ़वा शहर के विद्युत शक्ति उपकेंद्र 33 केवी गढ़वा- 2 (नया ) की विद्युत आपूर्ति दिन के 11 बजे से लेकर अपराह्न दो बजे तक 11केवी टंडवा, सोनपुरवा, उंचरी एवं बाजार फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी गढ़वा विद्युत आपूर्ति शाखा के कनीय विद्युत अभियंता महादेव महतो ने दी. उन्होंने बताया कि शेष फीडर से विद्युत आपूर्ति सामान्य रूप से चालू रहेगी.

गुमला में आज मिलेट कैफे का उद्घाटन

बसिया. महिला विकास मंडल जेएसएलपीएस ग्रामीण विकास विभाग व झारखंड सरकार के तत्वावधान में 10 नवंबर को रेफरल अस्पताल के निकट स्थित मार्केट कॉप्लेक्स में मिलेट कैफे का उद्घाटन किया जायेगा. उद्घाटन एसडीओ बसिया करेंगे. यह जानकारी विनोद तिवारी ने दी.

धनतेरस आज, ग्राहकों के लिए सजे बाजार

झारखंड में धनतेरस व दीपावली के त्योहार को लेकर बाजार को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. धनतेरस पर लोग सोना, चांदी के आभूषण, बर्तन, फर्नीचर की खरीदारी करने को शुभ मानते हैं. लोगों का मानना है कि धनतेरस पर आभूषण, सोना, चांदी बर्तन की खरीदारी कर घर लाने पर सुख समृद्धि आती है. दुकानदारों ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दुकानों को विशेष तौर पर सजाया है. बाजार में वाहनों के शो- रूम, सोने चांदी व आभूषण की दुकानों, मोबाइल की दुकानों, बर्तन दुकानों को सजाया गया हैं. दुकानदार कामेश्वर साह, नुनूराम यादव, टिकेश्वर यादव, समेत कई दुकानदारों ने बताया कि धनतेरस पर ग्राहकों के लिए कई ऑफर भी हैं.

1962, 1965 व 1971 के युद्धवीर नायक देवराज तिवारी नहीं रहे, आज निकलेगी अंतिम यात्रा

1962, 1965 और 1971 के युद्ध में भारतीय सेना का हिस्सा रहे देवराज तिवारी (83) का गुरुवार तड़के 4.30 बजे टीएमएच में इलाज के दौरान निधन हो गया. अंतिम यात्रा शुक्रवार की सुबह 10 बजे गोलमुरी आकाशदीप प्लाजा स्थित आवास से सैनिक सम्मान के साथ भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट के लिए निकलेगी. नायक देवराज तिवारी 10 जुलाई 1961 को थल सेना के इंजीनियरिंग कोर में भर्ती हुए थे. वह 1962, 1965 एवं 1971 युद्ध शामिल हुए. एक अगस्त 1981 को सेवानिवृत्त होने के बाद केबुल कंपनी में सेवा दी. देवराज तिवारी की पत्नी का निधन एक माह पूर्व हुआ था. देवराज तिवारी नियमित कविता लिखते थे. दो दिन पूर्व भी कविता से हृदय का उद्धार व्यक्त किया था. वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. सम्मान यात्रा में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य लोग शामिल होंगे. देवराज तिवारी निधन की खबर मिलते ही सुशील कुमार सिंह, राजीव रंजन, दिनेश सिंह, जावेद हुसैन, हरेंदु शर्मा, अजय केशरी, प्रमोद कुमार, राजू रंजन, हंसराज सिंह, सुरेंद्र मौर्या, सतनाम सिंह आदि अस्पताल पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें