22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: धनबाद में हाथियों के झुंड ने फिर एक युवक की ले ली जान, बरामद नहीं हो सका शव

Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

धनबाद में हाथियों के झुंड ने फिर एक युवक की ले ली जान, बरामद नहीं हो सका शव

टुंडी(धनबाद), चंद्रशेखर सिंह: हाथियों के झुंड ने शनिवार को फिर एक युवक को कुचल कर मार दिया. मृतक पश्चिमी टुंडी के गोयदहा का बताया जाता है. रेंजर मंजुल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग के लोग घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं और शव की खोज की जा रही है.

दीपावली से पहले कोडरमा में जुए के अड्डों पर छापेमारी, झामुमो नेता समेत 42 गिरफ्तार

कोडरमा : दीपावली पर जिले में जगह-जगह पर जुआ अड्डों का संचालन हो रहा है. इन जगहों पर लाखों रुपए दांव पर लग रहे हैं. जुआ अड्डों के संचालन की सूचना पर पुलिस की विभिन्न टीमों ने शुक्रवार की देर रात जगह-जगह छापेमारी की. इस दौरान झामुमो के जिला सचिव कामेश्वर वर्मा सहित 42 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

हजारीबाग के इचाक में केला गोदाम में लगी आग, पाया गया काबू

इचाक (हजारीबाग), रामशरण शर्मा: रांची-पटना मार्ग पर हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के बरियठ में केला गोदाम में पटाखे से आग लग गई. आगजनी की घटना में केला पैकिंग की 200 ट्रे एवं दो एसी जलकर राख हो गया. केला गोदाम के मालिक सुभाष मेहता ने बताया कि इस हादसे में उन्हें करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

स्कॉर्पियो चोरी करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, दुमका से छह अपराधी गिरफ्तार

दुमका, आनंद जायसवाल: दुमका सहित झारखंड के विभिन्न जिलों से सैकड़ों स्कॉर्पियो की चोरी करनेवाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का दुमका पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह में शामिल छह अपराधी दबोचे गये हैं. अपराधियों के इस सिंडिकेट ने सौ से अधिक स्कॉर्पियो की चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

रांची के रातू में डंडे से पीट-पीटकर भतीजे ने चाची को मार डाला

रातू (रांची), संजय कुमार: रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी बाड़ीटोला में आपसी विवाद में पंकज उरांव ने डंडे से पीट-पीट कर चाची बिरसी उरांइन (65 वर्ष) की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी फरार है.

धनबाद-गया रेलखंड पर हादसा, दो की मौत, एक घायल

धनबाद-गया रेलखंड पर परसबाद रेलवे स्टेशन के समीप हाईटेंशन तार के टूट कर गिर गया. इस हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. इस घटना में एक यात्री की भी मौत हो गयी है. एक व्यक्ति घायल है.

तिलैया और डोमचांच में जुआ अड्डों पर छापामारी, दो दर्जन जुआरी गिरफ्तार

तिलैया और डोमचांच में जुआ अड्डों पर छापामारी की गई. इस छापेमारी में पुलिस ने दो दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया. वहीं, नगदी सहित अन्य सामान भी जब्त किए गए.

बोकारों में सुबह-सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग, एक शख्स को लगी दो गोली

बोकारो में आज सुबह-सुबह गोली चली, जिसमें एक शख्स घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने बड़ा खटाल के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस गोलीबारी में अपराधियों ने व्यक्ति को दो गोली मारी. घायल की पहचान सेक्टर 9 महुआर के रहने वाले शंकर रवानी के रूप में की गई. घायल को बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आज हज हाउस में माही का शैक्षिक-सांस्कृतिक मेला-2023

रांची : शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत गैर-सरकारी संगठन मौलाना आजाद ह्यूमेन इनिशिएटिव के द्वारा 11 नवंबर को सुबह 9:30 बजे से हज हाउस, कडरू में शैक्षिक और सांस्कृतिक मेला-2023 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 20 से अधिक स्कूलों की भागीदारी होगी. कार्यक्रम में इंटर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता, विज्ञान व कला प्रदर्शनी, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. यह जानकारी माही के मीडिया प्रभारी मुस्तकीम आलम ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विस अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, झामुमो महासचिव विनोद पांडेय, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, झारखंड राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष, विधायक इरफान अंसारी, पूर्व विधायक बंधु तिर्की व अन्य गणमान्य को आमंत्रित किया गया है.

राज्यपाल बनने के बाद पहली बार आज शहर पहुंचेंगे रघुवर दास, एग्रिको में स्वागत की तैयारी

ओडिशा का राज्यपाल बनने के बाद रघुवर दास शनिवार को पहली बार झारखंड आयेंगे. दिन के तीन बजे एग्रिको स्थित आवास पर उनका स्वागत किया जायेगा. भाजपा महानगर के प्रवक्ता प्रेम कुमार झा ने बताया कि स्वागत की तैयारी की जा रही है. शुक्रवार को राजभवन में शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्यपाल रघुवर दास से शिष्टाचार मुलाकात की. रघुवर दास शनिवार को दोपहर हवाई मार्ग से भुवनेश्वर से रांची रवाना होंगे. रांची हवाई अड्डा पर एक बजे उतरेंगे. वहां से सड़क मार्ग से जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे. तीन बजे वे एग्रिको आवास पहुंचेंगे. दिवाली में शहर में रहेंगे. गोवर्द्धन पूजा के बाद 14 नवंबर को भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे. उल्लेखनीय है कि रघुवर दास ने 31 अक्तूबर को ओडिशा के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें