लाइव अपडेट
रांची विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
खूंटी,चंदन: रांची विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को स्थानीय बिरसा कॉलेज स्थित फुटबॉल स्टेडियम में शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, खेल समन्वयक राजेश कुमार गुप्ता और बिरसा कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य जे किड़ो ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खेल के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि हार-जीत खेल में महत्व नहीं रखता है, बल्कि आप किस तरह से खेलते हैं, यह महत्वपूर्ण है. खेल समन्वयक राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि खेल भी विद्यार्थियों के जीवन को बदल सकता है. उन्होंने विश्वविद्यालय स्तर के खिलाड़ियों के उपलब्धियों को बताया. शुक्रवार को कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें 1500 मीटर की दौड़ में एसएस मेमोरियल रांची के प्रदीप कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. केओ कॉलेज गुमला के विज्ञान पन्ना द्वितीय और सुशील उरांव ने तृतीय स्थान हासिल किया.
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को दी जा रही नयी तकनीक की जानकारी
जमशेदपुर: एक्सएलआरआई की ओर से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के पठन-पाठन के साथ ही उन्हें नयी तकनीक को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में एक्सएलआरआई के विद्यार्थियों की ओर से उन्हें एआई, चैटजीपीटी और बिंग एआई समेत कई अन्य तकनीकी जानकारी दी गयी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सहयोग से विद्यार्थियों को अलग-अलग क्षेत्र में किस प्रकार करियर बनाया जा सकता है, इससे जुड़ी जानकारी भी दी गयी. इसमें एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों में वैष्णवी कलंत्री, ईशज्योत सिंह, मोहित सिंह, निहिल वर्मा, वेदिका मूंदड़ा, प्रिय देवव्रत सिंह, संकेत गोसावी और सर्वेश टोर्का समेत अन्य शामिल थे.
हाथियों ने मचाया उत्पात, तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त
कुड़ू, लोहरदगा, अमित कुमार राज : गजराज का आंतक थम नहीं रहा है. पिछले एक पखवाड़े के भीतर तीन गांवों में गजराज के आंतक से ग्रामीणों में दहशत है. गजराज को सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचाने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है. हाथियों ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है.
जेएसएससी कार्यालय के सामने अभ्यर्थी ने किया आत्मदाह का प्रयास
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएसी) के अभ्यर्थियों ने राजधानी रांची के नामकुम स्थित कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान एक अभ्यर्थी ने आत्मदाह का प्रयास किया. उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे ऐसा करने से रोक दिया. पुलिस ने इस अभ्यर्थी को हिरासत में ले लिया है. बता दें कि जेएसएससी कार्यालय पर करीब 1000 अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया.
रांची में बिजनेसमैन पर हमले के विरोध में चैंबर के नेतृत्व में प्रदर्शन आज
झारखंड की राजधानी रांची के अति व्यस्ततम इलाके रातू रोड में बीते सोमवार को व्यवसायी पर हमला और उसके बाद उनके निधन के विरोध में जैन मंदिर लेन (अपर बाजार) स्थित सभी टायर की दुकानें बंद हैं. झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की उपस्थिति में दोपहर एक बजे सभी टायर व्यापारी विरोध-प्रदर्शन करेंगे. चैंबर के प्रवक्ता विकास विजयवर्गीय ने यह जानकारी दी है.
गम्हरिया में रेल पटरी पर बैठे लोग, दो घंटे तक यात्रा ठप
जमशेदपुर से सटे गम्हरिया में सवारी गाड़ी को जहां-तहां रोके जाने से नाराज रेल यात्रियों ने ट्रेन की पटरी को जाम कर दिया. इसकी वजह से दो घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही ठप रही.
खलारी में हथियारबंद लोगों ने डंपर को जलाया
झारखंड की राजधानी रांची के खलारी में हथियारबंद लोगों ने एक डंपर को जला दिया. घटना गुरुवार देर रात की है. बताया गया है कि देर रात कुछ हथियारबंद लोग आए और एक हाइवा डंपर को आग लगा दी. डंपर जलाने के बाद वे लोग वहां से फरार हो गए.
चौड़ा राजू हल्दिया स्टेशन पर पिस्तौल के साथ नाटकीय तरीके से पकड़ाया
मानगो में टाइगर जवान रामदेव महतो और जमीन कारोबारी मो. सज्जाद खान उर्फ टांडा की हत्या का मुख्य आरोपी मो. अबदुल्ला उर्फ चौड़ा राजू बुधवार की रात नाटकीय ढंग से पश्चिम बंगाल के हल्दिया रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार हो गया.
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज होगा शुरू, सीएम हेमंत सोरेन जाएंगे खूंटी
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार (15 नवंबर से शुरू हो रहा है. आज ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खूंटी जाना है. वहां आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे. तोरपा प्रखंड के कुछ लाभुकों के साथ वह ऑनलाइन संवाद भी करेंगे. आज ही शाम में कैबिनेट की बैठक भी है, जिसमें कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं.