15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: धनबाद में व्यवसायी शिवकुमार यादव से दो लाख की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

धनबाद में व्यवसायी शिवकुमार यादव से दो लाख की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस

धनबाद: बाजार समिति बरवाड़ा के व्यवसायी शिवकुमार यादव से जोड़ा फाटक रोड में 2 लाख की छिनतई की गयी है. मामले की छानबीन के लिए बैंक मोड़ एवं धनसर थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर छानबीन में जुटी है. मौके पर बाजार समिति चेंबर के पदाधिकारीगण पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

झारखंड चेंबर की रेलवे उपसमिति ने ट्रेनों में सफाई व्यवस्था पर जताया असंतोष

रांची: झारखंड चेंबर की रेलवे उपसमिति की बैठक चेंबर भवन में हुई. इसमें सदस्यों ने रांची रेलमंडल में परिचालित ट्रेनों में साफ-सफाई की व्यवस्था पर नाराजगी जताई. चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में कोच व शौचालय की सफाई व्यवस्था व यात्रियों को गंदे बेडरोल मिलने की शिकायतें नियमित रूप से हमारे संज्ञान में आ रही है. ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों के द्वारा सोशल मीडिया पर इसकी शिकायतें भी की जाती हैं, लेकिन चिंतनीय है कि इस दिशा में रांची रेल प्रशासन द्वारा अब तक कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की गई है. रेल प्रशासन को इसकी समीक्षा करनी चाहिए.

रांची से 18 यात्रियों का जत्था पाकिस्तान रवाना, 25 दिसंबर को लौटेगा भारत

रांची: समाज सेवी अमित सिंह चंदेल ने शॉल एवं धर्म ध्वज देकर जत्थे को रवाना किया. नि:शुल्क चिकित्सा उपकरण बैंक कैलाश की करुणा रांची के संस्थापक कैलाशी अरविन्द सिंह कौशल के नेतृत्व में 18 यात्रियों का जत्था पाकिस्तान रवाना हुआ. पूरे भारत वर्ष से 66 दर्शनार्थी को वीजा मिला है. इसमें रांची से 18 दर्शनार्थी हैं. जत्था अमृतसर होते हुए 19 दिसंबर को अटारी वॉडर से पाकिस्तान जाएगा. जत्था चकवाल स्थित अमरकुण्ड में स्नान एवं कटासराज जी के अभिषेक, रामचन्द्र के सुपुत्र महाराज लव की समाधि, राधा कृष्ण मंदिर दर्शन कर 25 दिसंबर को भारत वापसी करेगा. जत्थे का नेतृत्व करनेवाले कैलाशी अरविन्द सिंह कौशल के साथ ईंदू सिंह, राजेश कुमार, पूजा देवी, परशुराम सिंह, अशोक कुमार सिंह, पिंकी सिंह, शिव पूजन महतो, पुजा कुमारी, राजेन्द्र झा, सिता देवी, संजय कुमार शाहा, लक्ष्मी शाहा, जयश्री कुमारी, पुष्पलता कुमारी, शीला देवी, धर्मेन्द्र पाठक, संतोष गुप्ता सहित 18 शिव भक्त शामिल हैं.

गिरिडीह में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

गिरिडीह, मृणाल कुमार: साबुन लदी पिकअप वैन खजूर के पेड़ से टकरा गयी. इससे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ये घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कसियोडीह-कुरुमडीहा के समीप की है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गयी है. शव को गाड़ी से निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

वाराणसी में नीतीश कुमार की जनसभा की अनुमति नहीं देना राजनीति से प्रेरित-सागर कुमार

रांची: जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वाराणसी में होने वाली विशाल जनसभा के लिए अनुमति नहीं देना राजनीति से प्रेरित है. जगतपुर इंटर कॉलेज प्रबंधन पर नीतीश कुमार की सभा के लिए अनुमति नहीं देने का दबाव बनाया गया. इसके साथ ही बुलडोजर का भी भय दिखाया गया. वाराणसी की जनता नीतीश कुमार को सुनना चाहती है. सभा निरस्त होने से सरकार के प्रति उनमें आक्रोश है. सभा को लेकर स्थानीय लोग और पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उत्साहित थे. उन्होंने कहा कि योगी सरकार का नकारात्मक रवैया स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है.

रांची के अनगड़ा में फर्नीचर दुकान से 16 लाख रुपए की चोरी

अनगड़ा(रांची), जीतेंद्र: गोंदलीपोखर चौक के समीप स्थित शंकर महतो की फर्नीचर दुकान से बीती रात 16 लाख रुपये नकद की चोरी कर ली गयी. चोर शुक्रवार की रात दुकान के पीछे की खिड़की तोड़कर दुकान में घुसे और 16 लाख रुपए चुरा लिया. संचालक शंकर महतो ने बताया कि दुकान बंद कर शुक्रवार की रात घर चले गए थे. दुकान के बाहर फ्रंटेज में टेंट में उसके पिता लबुआ महतो व भांजा सामानों की सुरक्षा करने के लिए सोए हुये थे. सुबह में जब दुकान खोला गया तो पीछे की खिड़की टूटी थी और पैसे गायब थे. सूचना मिलने पर अनगड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मामले की छानबीन कर रही है.

रांची के बिहार क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन, सद्भावना समिति ने डीसी राहुल कुमार सिन्हा को किया सम्मानित

रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को रांची के बिहार क्लब में सद्भावना समिति द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर सद्भावना समिति द्वारा समाज में सराहनीय कार्य करने वालों को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान महावीर मंडल के जय सिंह यादव, दुर्गा पूजा समिति बिहार क्लब के डॉ अजित सहाय, महावीर मंडल के कुणाल आजमानी, सद्भावना समिति के सदस्य इस्लाम, राजन वर्मा, प्रदीप राय, फिरोज, असरफ, परमजीत सिंह टिंकू, इश्तेयाक, मोइज अख्तर भोला, जनक नायक, तनवीर आलम, आफ़ताब आलम एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.

रांची के बीआईटी मेसरा में 18 दिसंबर से वर्कशॉप, तकनीकी संस्थानों के शोध छात्र होंगे शामिल

रांची: बीआईटी (बिरला प्रोद्योगिकी संस्थान) मेसरा के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सतत विनिर्माण में भूतल इंजीनियरिंग और जनजातीय चुनौतियों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है. 18 से 24 दिसंबर तक इस वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. इसमें देश के विभिन्न तकनीकी संस्थानों के शोध छात्र एवं छात्राएं भाग लेंगे. इस कार्यशाला का प्रयोजन विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) एवं एक्सलेरेट विज्ञान योजना द्वारा किया जाएगा. इस कार्यशाला में देश के प्रख्यात वैज्ञानिक एवं तकनीकी व्याख्याता अपना मंतव्य देंगे. यांत्रिक अभियांत्रिकी के विभागाध्यक्ष डॉ डीपी मिश्रा एवं कार्यशाला के संयोजक डॉ अरकादेब मुखोपाध्याय ने बताया कि इस कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य विश्वविद्यालयों के होनहार पोस्टग्रेजुएट और पीएचडी छात्रों की उत्पादकता में सुधार लाने का प्रयास है एवं इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच सामग्री के सतही प्रदर्शन एवं उससे संबंधित चुनौतियों का समाधान के तकनीक तथा अनुसंधान कौशल के बारे में बेहतर मंच प्रदान करना है.

मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन चार घंटे देर से खुलेगी

पूर्व रेलवे के मालदा रेल मंडल के अंतर्गत विकास कार्यों की वजह से ब्लॉक लिया जाएगा. अतः रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेन 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन 16 दिसंबर 2023 को अपने निर्धारित समय 12:55 बजे के स्थान पर 16:45 बजे मालदा टाउन से प्रस्थान करेगी.

रांची प्रेस क्लब का चुनाव कराने से चुनाव पदाधिकारियों का इंकार, दिए ये निर्देश

रांची प्रेस क्लब का चुनाव कराने से चुनाव पदाधिकारियों ने इंकार कर दिया है. निर्वाचन पदाधिकारियों ने कहा है कि चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही अनेक गंभीर प्रकृति की आपत्तियां आईं हैं. ऐसे में चुनाव प्रक्रिया सुगमतापूर्वक संचालन असंभव है. पदाधिकारियों ने द रांची प्रेस क्लब की वर्तमान कमेटी को निर्देश दिया है कि वे निर्विवाद माहौल तैयार करें. साथ ही निर्विवाद मतदाता सूची तैयार करें और चुनाव संचालन पदाधिकारियों को सौंपे. विवादित माहौल में चुनाव कराने से भविष्य में अप्रत्याशित परिस्थितियां उत्पन्न हो सकतीं हैं. इसलिए वर्तमान माहौल में चुनाव कराना संभव नहीं लग रहा है.

गिरिडीह पुलिस के हत्थे चढ़े 13 शातिर साइबर क्रिमिनल

साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर जिले के गांडेय और अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर 13 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

गढ़वा जिले के इस प्रखंड में रद्द हो गई रविवार की छुट्टी

गढ़वा जिले के मझिआंव प्रखंड में रविवार (17 दिसंबर) को सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित किया गया है. इस संबंध में बीडीओ सतीश भगत ने बताया कि शिविर में लोगों द्वारा अबुआ आवास सहित अन्य आवेदन मिले हैं, जिनकी जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. साथ ही शिविर में प्राप्त आवेदनों को संबंधित पोर्टल पर अपलोड किया जाना है. इसलिए 17 दिसंबर की छुट्टी रद्द कर दी गई है.

केंद्रीय मंत्री आज बुंडू में, विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल

खूंटी के सांसद सह केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार को बुंडू प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह-गभढ़िया आयेंगे. श्री मुंडा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के लाभुकों से बातचीत करेंगे. इसके पश्चात रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग-33 टोल प्लाजा के निकट क्रिकेट मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि एवं अन्य क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्रखंड के ग्रामीणों को देंगे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आगमन को लेकर बुंडू नगर मंडल कमेटी और ग्रामीण मंडल कमेटी के पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है. उनका स्वागत भी किया जायेगा. यह जानकारी मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र महतो और नगर मंडल अध्यक्ष आलोक दास ने संयुक्त रूप से दी.

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की आर्थिक नाकेबंदी कल से

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के 16 व 17 दिसंबर को आहूत आर्थिक नाकेबंदी को लेकर जिला स्कूल प्रांगण से परमवीर अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया. मोर्चा के पुष्कर महत्व ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी को बेहतर राज्य बनाने और आंदोलनकारियों के मान सम्मान, नियोजन और अस्तित्व की रक्षा के लिए अपने ही राज्य में संघर्ष करना पड़ रहा है, जो दुखद है. मौके पर भुवनेश्वर केवट, जितेंद्र सिंह, इजहार राही, सरोजिनी कच्छप, सुबोध लकड़ा, मंजूर खान, राजेंद्र मेहता, जबीउल्लाह अंसारी, शम्स कमर लड्डन, दिवाकर साहू, पुष्पा बरदेवा, संजय कुमार महतो, दिनेश महतो, महेंद्र पाठक अजय सिंह, निरंजना हेरेंज टोप्पो व अन्य मौजूद थे.

पीएम विश्वकर्मा योजना पर बीजेपी की प्रदेश स्तरीय बैठक आज

पीएम विश्वकर्मा योजना पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रदेश स्तरीय बैठक शनिवार (16 दिसंबर) को होगी. इसमें सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी व अन्य नेता शामिल होंगे. पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रदेश संयोजक पवन साहू ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैठक दो चरणों में होगी, जिसमें योजना के विषय में जन-जन तक जानकारी पहुंचाने के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा.

इंजन से अलग हुए मुंबई मेल के कोच, दो डिब्बे के साथ दो किलोमीटर चली ट्रेन

हावड़ा से मुंबई के लिए रवाना हुई मुंबई मेल के कई कोच इंजन से अलग हो गए. ट्रेन दो डिब्बे के साथ ही दो किलोमीटर तक चली. ट्रेन की स्पीड कम होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया. घटना खड़गपुर शाखा के वीरशिवपुर में गुरुवार देर रात हुई घटना. जैसे ही रेलवे प्रशासन को इसकी जानकारी मिली, महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मरम्मत का काम कराकर ट्रेन को मुंबई के लिए रवाना किया गया. हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन खड़गपुर रूट की सभी ट्रेनें प्रभावित हुईं.

बोकारो : बीएसएल-सेल में 29-30 जनवरी को हड़ताल की घोषणा

स्टॉल अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) में बोनस, एरियर समेत अन्य मांगों के समर्थन में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने दो दिन की हड़ताल का ऐलान कर दिया है. 29 और 30 जनवरी को बीएसएल-सेल में काम ठप रहेगा. 12 जनवरी को कंपनी को इस मामले में नोटिस भेजा जाएगा. ट्रेड यूनियनों की वर्चुअल बैठक में इसका फैसला हुआ है.

इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

पांच ट्रेनों को किया शॉर्ट टर्मिनेट, एक डायवर्ट

आद्रा डिवीजन में 18 से 24 दिसंबर तक रोलिंग ब्लॉक की वजह से पांच ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. वहीं, एक ट्रेन को डायवर्ट किया गया है. वहीं, विजयवाड़ा रेल मंडल में रोलिंग कॉरिडोर ब्लॉक की वजह से 18 से 31 दिसंबर तक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा. चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर जाने वाली सात एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जाएगा.

इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

पश्चिमी सिंहभूम में योजनाओं का शिलान्यास करेंगे हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार (16 दिसंबर) को पश्चिमी सिंहभूम के मंझारी जाएंगे. वहां करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री वहां परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे. आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सीएम का एक बजे मंझारी पहुंचने का कार्यक्रम है. यहां से वह सवा तीन बजे रांची लौटेंगे. कार्यक्रम का आयोजन मंझारी उच्च विद्यालय मैदान में किया गया है.

इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा : आज मंझारी में करोड़ों की योजनाओं की नींव रखेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें