16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: गिरिडीह में पुलिस सहायता केंद्र के समीप अज्ञात युवकों ने की हवाई फायरिंग

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

गिरिडीह में पुलिस सहायता केंद्र के समीप अज्ञात युवकों ने की हवाई फायरिंग

गिरिडीह. मुफस्सिल क्षेत्र के सिहोडीह पुलिस सहायता केंद्र के समीप पुल के पास आपसी विवाद के बाद गुरुवार की रात हवाई फायरिंग की घटना हुई है. बताया गया की देवघर नंबर के वहन में सवार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वाहन से उतरकर कुछ लोग शराब दुकान से शराब खरीदें. जिसके बाद सभी नजदीक के पुल के पास पहुंचे. इसी दौरान किसी ने आपसी विवाद के बाद हवा में गोली चला दी. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना को अंजाम देकर सभी लोग वाहन में सवार होकर देवघर की ओर फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारियों ने देवघर जाने वाले रास्ते को सील कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. फिलहाल आरोपियों की धर पकड़ में पुलिस लगी हुई है.

गोमिया में जंगली हाथियों पहुंचा झुंड

बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत‌ पचमो पंचायत के झुमरा पहाड़ के निकट बलथरवा गांव मे बुधवार की रात को 29 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड गांव पहुंचा. जंगली हाथियों का झुंड गांव पहुंचते ही इलाके में अफरा तफरी मच गयी. ग्रामीणों के द्वारा हो हल्ला करने पर भी कोई असर नही हुआ. तब ग्रामीण अपनी अपनी जान बचाने के लिए अपने अपने घर के छत के ऊपर चढ़ गये.

गुमला में पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति की हत्या मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

भरनो प्रखंड स्थित सुपा की पंचायत समिति सदस्य वरदानी उरांव के पति विजय उरांव हत्याकांड का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड के अभियुक्त बरंदा निवासी दिनेश महतो, लोहरदगा जिला के कैरो निवासी शूटर मुस्ताक अंसारी व मुजाहिर अंसारी है. इन अपराधियों के पास से हत्या में प्रयुक्त देशी पिस्तौल, बाइक सहित कई समान बरामद किया गया है.

पीएलएफआई के दो उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

सिमडेगा: पुलिस ने दो पीएलएफआई उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उग्रवादियों ने कोलेबिरा थाना इलाके में 23 नवंबर को बोंगराम पेट्रोल पंप के पास मनोहरपुर रोड निर्माण में कार्य में लगे पोकलेन को आग के हवाले कर दिया था. इस मामले में कोलेबिरा थाना में अज्ञात उग्रवादियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था.

कोडरमा में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

कोडरमा : पुलिस ने कोडरमा थाना क्षेत्र के बेकोबार में छापामारी कर लड़कियां उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों से पैसों की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सचिन कुमार 20 वर्ष पिता राजकुमार मंडल व दिपक कुमार 21 वर्ष पिता सुभाष प्रसाद बेकोबार निवासी के रूप में हुई है.

पलामू में दंपति ने  बच्चे के साथ की खुदकुशी

पलामू: मामूली विवाद को लेकर हुए झगड़े के बाद दंपति ने अपने बच्चे के साथ खुदकुशी कर ली. बच्चा मात्र दो महीने का था. बताया जा रहा है कि नए कपड़े को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद तनाव में आकर बच्चे के साथ दोनों ने खुदकुशी कर ली. मामला पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव का है.

सीआरपीएफ जवान की पत्नी के अपहरण मामले में झामुमो नेता पप्पी सिंह को जेल

गिरिडीह: सीआरपीएफ जवान की पत्नी के अपहरण मामले में गिरफ्तार झामुमो नेता सह जमीन कारोबारी पप्पी सिंह को मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.

पलामू डीसी के स्कॉट वाहन के ड्राइवर समेत दो दुष्कर्म के आरोप में अरेस्ट

मेदिनीनगर: पलामू डीसी के स्कॉट वाहन के ड्राइवर धर्मेंद्र यादव एवं एसपी आवास के ड्राइवर प्रकाश यादव को दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार किया गया है. घटना कल की बतायी जा रही है. पुलिस के अनुसार मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है है. ये घटना शहर थाना क्षेत्र की है.

टाटा मोटर्स में आज से पांच दिन का ब्लॉक क्लोजर, दो लाख मजदूर होंगे प्रभावित

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स, जमशेदपुर प्लांट में प्रबंधन ने तीन दिन (28 से 30 दिसंबर) का ब्लॉक क्लोजर (कंपनी के शब्दों में सस्पेंशन ऑफ वर्क) लिया है. 31 जुलाई 2017 के समझौता के तहत दिसंबर माह में तीसरी बार प्रबंधन ने ब्लॉक क्लोजर लिया है. प्लांट पांच दिन बाद यानी 2 जनवरी को खुलेगा.

बोकारो थर्मल में हाइवा ने रेलवे का हाइट गेज गिराया, आवागमन बाधित

बोकारो थर्मल: गोमो-बरकाकाना रेल मार्ग के बोकारो थर्मल स्थित रेलवे क्रासिंग पर एक खाली हाइवा के द्वारा रेलवे का हाइट गेज गिरा दिए जाने से वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है. डीवीसी पावर प्लांट के कामगारों को भी ड्यूटी जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस आज, रांची के कांग्रेस भवन में बंधु तिर्की करेंगे झंडोत्तोलन

रांची: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का आज 139वां स्थापना दिवस है. इस शुभ अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सुबह 10 बजे रांची के कांग्रेस भवन में झंडात्तोलन किया जाएगा. झंडोत्तोलन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें