Jharkhand Chunav 2024: रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण के रण में 1 ट्रांसजेंडर, 55 महिला और 472 पुरुष समेत कुल 528 प्रत्याशी हैं. इनमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टियों से कुल 73 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मान्यता प्राप्त झारखंड की राज्यस्तरीय पार्टियों से कुल 28 प्रत्याशी तोल ठोक रहे हैं. मान्यता प्राप्त दूसरे राज्यों की राज्यस्तरीय पार्टियों से 34 प्रत्याशी और 136 प्रत्याशी पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से हैं और सर्वाधिक निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 257 है. इस चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा.
दूसरे चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इसके बाद 38 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 528 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 472 है. महिला उम्मीदवार 55 हैं और एक प्रत्याशी ट्रासजेंडर हैं.
मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी से 73 उम्मीदवार
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि कुल 528 प्रत्याशियों में से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी से 73 उम्मीदवार हैं. इनमें 60 पुरुष और 13 महिला प्रत्याशी हैं. उसी तरह मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय झारखंड की पार्टियों ने कुल 28 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. इनमें 23 पुरुष और 5 महिला उम्मीदवार हैं. दूसरे राज्यों की मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय पार्टियों ने 34 लोगों को प्रत्याशी बनाया है. उनमें 32 पुरुष और 2 महिलाएं हैं.
257 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में
झारखंड के सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि दूसरे चरण के रण में पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने कुल 136 प्रत्याशी दिये हैं. इनमें 126 पुरुष, 9 महिलाएं और एक प्रत्याशी ट्रासजेंडर है. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 257 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. उनमें 231 पुरुष और 26 महिलाएं शामिल हैं. झारखंड में दो चरणों में मतदान हो रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को होगी और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. 23 नवंबर को मतगणना होगी.