Jharkhand Chunav 2024, रांची : भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को जावेद मंसूरी के साथ कई मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभी का स्वागत किया. श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर काम करती है.
बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों तक पहुंचाया जा रहा लाभ
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया. किसी गरीब के बच्चे को भूखे सोने नहीं दिया. देश में 80 करोड़ से अधिक लोगों को हर महीने मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. मां-बहनों के लिए मोदी सरकार ने बहुत योजनाएं शुरू की है. उन्हें सशक्त बनाया जा रहा है. बाबूलाल ने कहा कि चुनाव में अपने पड़ोस के लोगों को भी भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में हेमंत सरकार ने झारखंड के लोगों को ठगा है.
झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नहीं आएं किसी के बहकावे में
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करती है. इसका प्रमाण है कि प्रधानमंत्री ने लोगों से जो वादा किया, उसे पूरा किया. इसलिए किसी के बहकावे में नहीं आयें. झारखंड को लूटने वालों के झांसे में नहीं आयें. भाजपा की सरकार झारखंड में बनायें. जावेद मंसूरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा की नीति व सिद्धांत से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. इनमें इरफान अंसारी, साबिर, मजलूम अंसारी, अहमद अंसारी, सकीना खातून, गुड़िया परवीन, तरन्नुम परवीन, प्रीति कुमारी, बीर वीरेंद्र सिंह समेत कई लोग शामिल हैं. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक मौजूद थे.
झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें