रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए दो चरणों में वोटिंग संपन्न हो गयी. अब सबकी निगाहें 23 नवंबर को होनेवाली काउंटिंग (मतगणना) पर टिकी हैं. इस बीच हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि मुख्यमंत्री समेत बड़े राजनेता क्या कर रहे हैं? सीएम हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन (पत्नी) ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे रिलैक्स करते नजर आ रहे हैं.
फुर्सत के क्षण
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने लिखा है चुनाव प्रचार समाप्ति पर फुर्सत के कुछ क्षण. तस्वीर में कल्पना सोरेन उनके सिर में मालिश करती दिख रही हैं. दोनों चरणों के चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन ने धुआंधार प्रचार किया और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की. चुनाव खत्म होने के बाद 23 नवंबर को मतगणना है. हर किसी की नजर काउंटिंग पर टिकी है.
मां की छांव में
सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने भी सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने लिखा है ‘चुनावी सभाओं और कल खत्म हुए मतदान के बाद आज मां की छांव में’. झारखंड में दो चरणों में हुए मतदान में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत के लिए कल्पना सोरेन ने राज्य में कई सभाएं कीं.
23 नवंबर को वोटों की गिनती
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान संपन्न हो गया. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को हुई. 23 नवंबर को वोटों की गिनती है.
Also Read: Jharkhand Chunav 2024: हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP, JMM ने बाबूलाल पर लगाया ये आरोप