13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी, पहले चरण की 43 सीटों के लिए नामांकन शुरू, इस दिन तक होगा नॉमिनेशन

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने के साथ ही पहले चरण की 43 सीटों के लिए नामांकन शुरू हो गया है. इस दिन तक होगा नॉमिनेशन.

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई. पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. छुट्टियों को छोड़कर नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी और दोपहर 3 बजे तक चलेगी.

13 नवंबर को झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग

सभी उम्मीदवारों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देंशों को पालन करना होगा. नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी. 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे. पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 13 नवंबर को होगी.

झारखंड में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव, मतगणना 23 नवंबर को

झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटों के लिए 2 चरणों में मतदान कराने का ऐलान चुनाव आयोग ने किया है. दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. 23 नवंबर को सभी 81 विधानसभा सीटों पर मतगणना करायी जाएगी. उसी दिन परिणाम आ जाने की उम्मीद है.

सामान्य वर्ग के लिए जमानत राशि 10,000, एससी-एसटी के लिए 5000 रुपए

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 10,000 रुपए जमानत राशि जमा करनी होगी. एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए यह राशि 5,000 रुपए है. नामांकन स्थल के 100 मीटर के भीतर केवल 3 वाहन ले जाने की अनुमति होगी. उम्मीदवार समेत केवल 4 लोग ही नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे. उम्मीदवारों को 10 व्यक्तियों द्वारा हस्ताक्षरित प्रस्ताव देना होगा.

उम्मीदवार को भरना होगा फॉर्म 26

प्रत्येक उम्मीदवार को फॉर्म 26 भरना होगा. आपराधिक रिकॉर्ड का विवरण भी हलफनामे में देना होगा. इसका विज्ञापन 3 बार समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर प्रकाशित करवाना होगा. चुनाव खर्च के लिए एक अलग बैंक अकाउंट खोलना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है.

पहले चरण में झारखंड की इन 43 सीटों पर मतदान

  1. कोडरमा
  2. बरकट्ठा
  3. बरही
  4. बड़कागांव
  5. हजारीबाग
  6. जमशेदपुर पश्चिम
  7. इचागढ़
  8. रांची
  9. जमशेदपुर पूर्व
  10. डाल्टनगंज
  11. हटिया
  12. पांकी
  13. बहरागोड़ा
  14. बिश्रामपुर
  15. हुसैनाबाद
  16. गढ़वा
  17. भवनाथपुर
  18. घाटशिला
  19. मनोहरपुर
  20. चक्रधरपुर
  21. खरसावां
  22. तमाड़
  23. तोरपा
  24. खूंटी
  25. मांडर
  26. पोटका
  27. सरायकेला
  28. चाईबासा
  29. गुमला
  30. बिशुनपुर
  31. सिमडेगा
  32. कोलेबिरा
  33. मझगांव
  34. जगन्नाथपुर
  35. सिसई
  36. लोहरदगा
  37. मनिका
  38. जुगसलाई
  39. कांके
  40. सिमरिया
  41. चतरा
  42. लातेहार
  43. छतरपुर

Also Read

Torpa Vidhan Sabha: झारखंड पार्टी के गढ़ में भाजपा, कांग्रेस और झामुमो ने की सेंधमारी

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: झारखंड गठन के बाद किन विधानसभा सीटों पर जीतती रही है JMM और BJP?

Jharkhand Assembly Election: NDA गठबंधन को बड़ा झटका, इन दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ी पार्टी, थामेंगे झामुमो का दामन

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: रांची में 18 अक्टूबर से कला महोत्सव, 81 नामचीन कलाकार अपनी कला का करेंगे प्रदर्शन

Jharkhand Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें