रांची, सुनील कुमार झा: वर्ष 2009 और वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनावों में राज्य की कुल 43 सीटों पर हार-जीत का फैसला 5000 से कम वोटों से हुआ था. इनमें 26 सीटों पर अगले चुनाव में संबंधित पार्टियों को दूसरी बार जीत नहीं मिली. वर्ष 2009 के चुनाव में कुल 26 विधानसभा सीटों पर हार-जीत का फैसला 5000 से कम वोटों से हुआ था. वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में संबंधित पार्टियां इनमें से 15 सीटों पर फिर जीत दर्ज नहीं कर सकी थीं. वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर हार-जीत का फैसला 5000 से कम वोट से हुआ था, उनमें से 10 सीट पर ही संबंधित पार्टियां लगातार दूसरी बार जीतीं. वहीं, वर्ष 2014 में कुल 17 सीटों पर हार-जीत का फैसला 5000 से कम वोट से हुआ था. वर्ष 2019 के चुनाव में संबंधित पार्टियां इनमें से 11 सीटें हार गयी थीं.
वर्ष 2009 में इन सीटों पर रहा 5000 से कम वोटों का अंतर
Also Read: अफसर नेताओं को दे रहे थे पार्टी बदलने की सलाह, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की कड़ी कार्रवाई
वर्ष 2014 में इन सीटों पर रहा 5000 से कम वोटों का अंतर
वर्ष 2019 में 5000 वोट से कम अंतरवाली सीटें
इन सीटों पर भी था कड़ा मुकाबला
रांची भाजपा झामुमो 5904
खिजरी कांग्रेस भाजपा 5469
घाटशिला झामुमो भाजपा 6724
Also Read: झामुमो ने किसानों को बिना ब्याज कृषि ऋण देने का किया ऐलान, जारी किया अधिकार पत्र