18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CI को CO में प्रमोशन पर नहीं हो सका फैसला, तीन साल से लटकी है प्रक्रिया, जानें क्या है बड़ी वजह

प्रमोशन की आस में सीआइ रिटायर होते जा रहे हैं. अब तक एक दर्जन से अधिक सीआइ रिटायर हो गये हैं. सूची में अनुसूचित जनजाति के 22 और अनुसूचित जाति के आठ सीआइ हैं.

रांची : 79 अंचल निरीक्षकों(सीआइ) को अंचलाधिकारी (सीओ)के पद पर प्रमोशन देने के लिए होनेवाली बैठक टल गयी है. इस वजह से प्रमोशन पर फैसला नहीं हो सका है. इसके लिए 23 नवंबर को जेपीएससी में बैठक होनेवाली थी, लेकिन राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए. विभाग ने किसी अधिकारी को बैठक के लिए प्राधिकृत ही नहीं किया था. हालांकि, विभागीय सचिव की पहल पर ही 79 सीआइ को सीओ बनाने के लिए सूची जेपीएससी को भेजी गयी थी.

इधर, प्रमोशन की आस में सीआइ रिटायर होते जा रहे हैं. अब तक एक दर्जन से अधिक सीआइ रिटायर हो गये हैं. सूची में अनुसूचित जनजाति के 22 और अनुसूचित जाति के आठ सीआइ हैं. कुल 30 को अंचलाधिकारी के पद पर प्रमोशन देना है, लेकिन ये भी प्रोन्नति की आस में बैठे हुए हैं. इनमें से भी कुछ सेवानिवृत्त होनेवाले हैं.

Also Read: झारखंड में सीओ और एएसओ के 100 से अधिक पद रिक्त, लेकिन प्रमोशन की आस में बैठे सीआइ नहीं मिल रही प्रन्नति

तीन साल से चल रही है प्रोन्नति की प्रक्रिया

अंचल निरीक्षकों को अंचलाधिकारी के पद पर प्रमोशन देने की प्रक्रिया वर्ष 2020 से शुरू हुई थी. इसके बाद से अंचल निरीक्षकों के गोपनीय चारित्री और स्वच्छता प्रमाण पत्र भी लिया गया. जितने अंचल निरीक्षकों को लिया गया था, उनमें से कुछ रिटायर हो गये हैं.

सीओ नहीं, तो बीडीओ संभाल रहे पद

जानकारी के मुताबिक, राज्य में बड़ी संख्या में अंचलाधिकारी के पद खाली पड़े हैं. हाल में कुछ अफसर मिले थे, इसके बाद भी पद खाली हैं. ऐसे में कई अंचलों में प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अंचलाधिकारी का प्रभार देकर काम चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें