14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सबसे साफ शहर जमशेदपुर और मानगो, स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में मिली स्टार रैंकिंग

Swachh Survekshan 2022: पिछले साल जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) को 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में पूरे देश में 12वां और राज्य में पहला स्थान मिला था. इस बार पूरे देश की रैंकिंग में जेएनएसी 6 अंक नीचे लुढ़क गया है.

Jamshedpur in Swachh Survekshan 2022: भारत के स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022) के परिणाम आ गये हैं. झारखंड के कई जिलों ने इस सर्वेक्षण में परचम लहराया है. सफाई के मामले में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (Jamshedpur JNAC) और जुगसलाई नगर परिषद को दूसरी बार झारखंड (Jharkhand News) में अपनी-अपनी श्रेणी में नंबर वन घोषित किये गये है. पूरे देश में जमशेदपुर को 18वां और जुगसलाई नगर परिषद को पूरे जोन में 20वां स्थान मिला है. मानगो नगर निगम (Mango Municipal Corporation) को पूरे राज्य में जमशेदपुर के बाद दूसरा और राष्ट्रीय स्तर पर 53वां स्थान मिला है.

जमशेदपुर अक्षेस को देश में 12वां स्थान

पिछले साल जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) को 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में पूरे देश में 12वां और राज्य में पहला स्थान मिला था. इस बार पूरे देश की रैंकिंग में जेएनएसी 6 अंक नीचे लुढ़क गया है. हालांकि, स्वच्छता अंक बेहतर आने के बाद भी छत्तीसगढ़ के अन्य राज्यों से बेहतर करने की वजह से नीचे के पायेदान पर आ गया. आदित्यपुर नगर परिषद को अपनी कैटेगरी में 294 रैंकिंग और राज्य में अपनी कैटेगरी में 8वां स्थान मिला है. पूरे राज्य में आदित्यपुर नगर निगम की रैंकिंग 43 में 37वां स्थान मिला है.

Also Read: Swachh Survekshan 2022: स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में झारखंड दूसरे नंबर पर, बुंडू और चाईबासा ने जीते पुरस्कार

झारखंड में जमशेदपुर पहले और देवघर तीसरे स्थान पर

पूरे राज्य की सभी कैटेगरी में जमशेदपुर पहले, मानगो नगर निगम दूसरे और बुंडू तीसरे स्थान पर है. देवघर चौथे, सरायकेला पांचवें, रामगढ़ नगर परिषद छठे, जुगसलाई नगर परिषद 7वें स्थान पर है, जबकि झारखंड की राजधानी रांची 34वें स्थान पर है. झारखंड के टॉप-10 में धनबाद आठवें, चाईबासा नौवें और 10वें स्थान पर है. बता दें कि पूरे राज्य में सिर्फ दो निकायों को स्टार रैंकिंग मिली है. इनमें जमशेदपुर को थ्री स्टार और मानगो को वन स्टार मिला है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के हजारीबाग के 38 स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, शिक्षकों को मिला सम्मान

रिपोर्ट- अशोक झा, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें