18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM हेमंत सोरेन ने 5 जिलों के लाभुकों के साथ किया संवाद, बोले- घर-घर तक योजनाओं को पहुंचाना प्राथमिकता

झारखंड के महत्वाकांक्षी 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' अभियान को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के पांच जिलों के लाभुकों के साथ सीधा संवाद किया. इस दौरान लाभुक भी विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने पर काफी खुश दिखे और सीएम को धन्यवाद दिया.

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ अभियान के तहत राज्य के पांच जिले गुमला, गोड्डा, सरायकेला-खरसावां, गढ़वा तथा बोकारो में लगे शिविरों में पहुंचे लाभुकों से सीधा संवाद किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने शिविर में पहुंचे लोगों से कहा कि हमारी सरकार सभी के अपेक्षाओं को पूरा करने का काम कर रही है. आप की योजना को लेकर आपकी सरकार आपके द्वार तक पहुंच रही है. पदाधिकारी गांव-गांव, घर-घर तक योजनाओं को प्रतिबद्धता के साथ लेकर जा रहे हैं. उन्होंने सभी लोगों से राज्य सरकार की भावी योजनाओं से जुड़ने की अपील की.

इन लाभुकों ने मुख्यमंत्री से किया सीधा संवाद

मुख्यमंत्री ने गुमला जिले के लाभुक श्रीराम खड़िया से संवाद किया. मुख्यमंत्री ने श्रीराम खड़िया से पूछा कि आज के शिविर में उनके साथ कितने लाभुक पहुंचे हैं? इस पर श्रीराम खड़िया ने कहा कि शिविर में बहुत सारे लोग पहुंचे हैं,  गिनकर बता पाना कठिन कार्य है. मुख्यमंत्री ने श्रीराम खड़िया को ‘जोहार’ कहकर संबोधित किया. श्रीराम खड़िया काफी खुश दिखायी दिए, क्योंकि उन्हें राज्य सरकार की ओर से आज मनरेगा के तहत शूकर शेड का लाभ मिला है. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि आज बहुत ही खुशी हो रही है कि राज्य सरकार की भावी योजना से जुड़ने के साथ-साथ मुख्यमंत्री से सीधा संवाद हो रहा है.

गुमला की स्वाति कुमारी को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा गया

गुमला जिले से ही एक अन्य लाभुक स्वाति कुमारी एवं उनकी मां करुणा देवी ने मुख्यमंत्री से सीधा संवाद किया. लाभुक स्वाति कुमारी को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा गया है. मुख्यमंत्री ने स्वाति कुमारी से कहा कि अब आपकी पढ़ाई की चिंता सरकार करेगी. राज्य सरकार ने छात्रवृत्ति की राशि में तीन गुना वृद्धि किया है. मुख्यमंत्री ने स्वाति कुमारी से कहा कि आपके पिता अगर दूसरे प्रदेश में काम करने गये हैं, तो उन्हें आप घर वापस बुला लीजिए. उनके लिए भी सरकार रोजगार संबंधी कई योजनाएं बनायी है. इन योजनाओं से आपके पिता को जोड़ा जाएगा. वहीं, करुणा देवी ने भी मुख्यमंत्री से संवाद कर अपनी बातें रखी.

Also Read: झारखंड के पदाधिकारी आपको ‘जोहार’ शब्द से करेंगे अभिवादन, CM हेमंत सोरेन ने दिया निर्देश

बोकारो के लाभुकों से सीधा संवाद

वहीं, बोकारो जिले के लाभुक यशोदा देवी ने भी मुख्यमंत्री के साथ सीधा संवाद किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को जोहार कहते हुए कहा कि उन्हें फूलो झानो आशीर्वाद योजना से जोड़ा गया है. वहीं, एक अन्य लाभुक सुप्रिया कुमारी ने मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए कहा कि मुझे सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा गया है. आगे चलकर मैं कुछ अच्छा करते हुए अपने माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन करना चाहती हूं.

गढ़वा के लाभुकों को मिला कई योजना का लाभ

गढ़वा जिले से जुड़ी लाभुक देवंती देवी ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि उन्हें फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत 10 हजार रुपये का लाभ मिला है. वे पशुपालन व्यवसाय कर परिवार का भरण-पोषण कर रही है. गढ़वा जिले से ही एक अन्य लाभुक कविता कुमारी ने मुख्यमंत्री से कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि मुझे मुर्गी पालन के क्षेत्र में प्रतिमाह 30 से 40 हजार रुपये की आय हो सके, इसको लेकर कार्य योजना बनायी है. मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि आप अपने साथियों को भी मुर्गी पालन व्यवसाय में जोड़ने का प्रयास करें, उन्हें जागरूक करें. गढ़वा जिले की लाभुक रीमा कुमारी ने भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि उन्हें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा गया है. इस योजना से जुड़कर वे काफी खुश हैं.

CM ने मंत्री चंपई सोरेन को दिया धन्यवाद

सरायकेला-खरसावां जिले में लगे शिविर में मंत्री चंपाई सोरेन भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने उनसे संवाद करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार सभी मंत्री, सभी सांसद, सभी विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शिविरों में जाएं और गांव-गांव, घर-घर तक योजनाओं का लाभ लोगों को पहुंचाना सुनिश्चित करें. सरायकेला-खरसावां जिले की लाभुक सोनाली बास्के ने मुख्यमंत्री से कहा कि उन्हें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ से जोड़ा गया है. उनके पिता एक किसान हैं. खेती-बाड़ी करके ही उनके परिवार का जीवन यापन होता है. योजना से जुड़कर सोनाली काफी खुश दिखीं. गोड्डा जिला की लाभुक हेमंती मुर्मू एवं ज्योति कुमारी ने भी मुख्यमंत्री से सीधा संवाद किया तथा मुख्यमंत्री को योजनाओं का लाभ देने के लिए धन्यवाद दिया. इस अवसर पर गुमला, गोड्डा, सरायकेला-खरसावां, गढ़वा तथा बोकारो जिला के उपायुक्त भी उपस्थित रहे.

Also Read: फेक अकाउंट और बग से फेसबुक पर घटे फॉलोअर्स, झारखंड के खिलाड़ी से लेकर नेताओं के अकाउंट पर भी पड़ा असर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें