15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे रिम्स, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती गिरिडीह के झामुमो जिला सचिव महालाल सोरेन से की मुलाकात

Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन रिम्स के ट्रॉमा सेंटर सह सेंट्रल इमरजेंसी पहुंचे और यहां भर्ती गिरिडीह के झामुमो जिला सचिव महालाल सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने इलाज कर रहे डॉ संजय सिंह से बीमारी के बारे में जानकारी ली.

Jharkhand News: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को रिम्स के ट्रॉमा सेंटर सह सेंट्रल इमरजेंसी में भर्ती गिरिडीह के झामुमो जिला सचिव महालाल सोरेन से मुलाकात की. वह दोपहर करीब 2.15 बजे ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. प्रथम तल्ले पर भर्ती मरीज से मिलकर उनका हालचाल जाना. समस्या जानने के बाद इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ संजय सिंह से बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी ली.

रिम्स के डॉ संजय सिंह ने मुख्यमंत्री को दी जानकारी

रिम्स के डॉ संजय सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन को बताया कि मरीज महालाल सोरेन चक्कर और उल्टी की समस्या को लेकर भर्ती हुए हैं. प्रारंभिक जांच में वर्टिगो (चलने या बैठने पर भी शरीर घूमने जैसा लगता है) की समस्या लग रही है. हालांकि अन्य जांच करायी जा रही है.

झामुमो गिरिडीह जिला सचिव महालाल सोरेन हैं अस्वस्थ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के ट्रॉमा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और इलाज के लिए भर्ती झामुमो के गिरिडीह जिला सचिव महालाल सोरेन से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और कुशलक्षेम जाना. सीएम ने महालाल सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री ने महालाल सोरेन का इलाज कर रहे डॉक्टर्स से उनके बेहतर इलाज को लेकर जानकारी ली और निर्देश दिया.

मरीजों के बेहतर इलाज का दिया निर्देश

रिम्स में मुख्यमंत्री ने ट्रॉमा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत अन्य मरीजों से भी मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा. इस दौरान इलाजरत अन्य मरीजों के बेहतर इलाज का निर्देश चिकित्सकों को दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिम्स प्रबंधन प्रतिबद्धता के साथ मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदान करे. झामुमो गिरिडीह जिला सचिव महालाल सोरेन पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं. बेहतर इलाज के लिए रिम्स के ट्रॉमा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी वार्ड में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में इलाजरत हैं.

Also Read: Hemant Soren Gift: झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स की बदलेगी तस्वीर, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए दिशा-निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें