16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के CM हेमंत सोरेन बोले, जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम व बड़ा तालाब का होगा कायाकल्प, बदलेगी रांची की तस्वीर

Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में आयोजित रांची शहर की विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम एवं बड़ा तालाब का कायाकल्प होगा. सुंदर रांची के लिए सरकार के साथ-साथ आम जनता की भागीदारी जरूरी है.

Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में आयोजित रांची शहर की विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम एवं बड़ा तालाब का कायाकल्प होगा. सुंदर रांची के लिए सरकार के साथ-साथ आम जनता की भागीदारी जरूरी है.

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि रांची शहर के सर्वांगीण विकास में सरकार के साथ-साथ आम जनता की सहभागिता भी जरूरी है. सरकार की विकास योजनाएं अनवरत चलती रहती हैं, लेकिन इन योजनाओं का लाभ हमें तभी पूर्ण रूप से मिलेगा जब हम जागरूक होंगे. रांची झारखंड की राजधानी है. राजधानी की छवि से पूरे राज्य की छवि बनती है. आज यहां 84 करोड़ की लागत से रांची शहर के सुंदरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास (Foundation stone of development projects) किया गया. हमारी सरकार की सोच है कि कोई भी विकास योजना लंबे समय के लिए होनी चाहिए, जिसका लाभ सिर्फ हमें ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी मिल सके. विकास का पैमाना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाकर नहीं, बल्कि पर्यावरण के साथ संतुलन बनाकर सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

Also Read: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, रांची में हुई झमाझम बारिश

मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची के बीचोंबीच स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम (Jaipal Singh Munda Stadium ) एवं बड़ा तालाब (Bada Talab) का कायाकल्प कर आकर्षक रूप प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. जो लोग बाहर से रांची आते हैं, वे एक बार जरूर इन जगहों पर घूमने पधारें. इस सोच के साथ राज्य सरकार आगे बढ़ रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (jharkhand cm hemant soren) ने कहा कि विकास योजनाओं का स्वरूप पर्यावरण के साथ समन्वय स्थापित कर तैयार करें. हमारे कारणों से समस्याएं उत्पन्न होंगी तो उसका समाधान भी हमें ही ढूंढने की जरूरत है. बेमौसम बारिश, बेमौसम कहीं बाढ़, कहीं तूफान, कहीं महामारी ये सब पर्यावरण से छेड़छाड़ अथवा दोहन का उदाहरण है. आज से 25-30 साल पहले की रांची के वातावरण और वर्तमान समय में रांची के वातावरण में काफी अंतर दिखाई पड़ता है. राज्य सरकार का प्रयास है कि शहर के अंदर खाली जमीनों पर वृक्ष लगाकर शहर को हरा-भरा बनाया जाए. इस निमित्त विभाग को निर्देशित भी किया गया है.

Also Read: झारखंड के सरायकेला में दो बच्चे चलने-फिरने में हैं लाचार, गरीब मां-पिता नहीं करा पा रहे इलाज, मदद की है दरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ सरकार के प्रयासों से ही नहीं बल्कि आम जनता को भी अपने वार्ड, गली-मोहल्लों में पौधारोपण करना चाहिए, तभी हम स्वच्छ वातावरण और सुंदर शहर की परिकल्पना को साकार कर सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी सोच है कि कोई भी सरकारी अथवा निजी कार्यक्रमों में उपहारस्वरूप बुके देने की परिपाटी को समाप्त कर उपहार स्वरूप पौधा देने की परिपाटी की शुरुआत की जानी चाहिए. रांची शहर के सुंदरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण में आप सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. रांची शहर में अभी भी कई ऐसे वार्ड, गली-मोहल्ले हैं जहां सड़कें काफी संकीर्ण हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि सड़कें पतली और संकीर्ण होने से छोटी-छोटी गाड़ियां भी गली मोहल्लों में नहीं पहुंच पाती हैं. इसलिए शहरवासी इन समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहें तथा अपने-अपने घरों के सामने स्वेछापूर्वक कुछ भूमि छोड़कर गृह निर्माण करें ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके.

Also Read: डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड : आरोपी पूर्व विधायक संजीव सिंह को दुमका से धनबाद जेल शिफ्ट करने का आदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब आप जमीन छोड़ेंगे तो आप का भी अधिकार होगा कि सरकार उस जमीन पर सड़क निर्माण करे. छोटी-छोटी चीजों का ख्याल रखकर ही बड़े बदलाव किए जा सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ भविष्य का ख्याल रखते हुए लंबी कार्य योजना बनाने का काम कर रही है. रांची शहर में जनसंख्या का दबाव काफी तेजी से बढ़ा है. जनसंख्या के हिसाब से सड़कों पर गाड़ियां भी अधिक हो गई हैं. हल्की बरसात में सड़कों पर पानी बहने लगता है. हल्के तूफान से बिजली कट जाती है. रांची शहर के विकास कार्यों में तेजी के साथ-साथ हर पहलुओं पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता है. हम सभी लोग एकजुट होकर ही विकास कार्यों को मूर्त रूप दे सकेंगे. समस्याओं का समाधान आपसी समन्वय और समझदारी दिखाकर करें तभी चीजें सुधरेंगी.

Also Read: झारखंड जूनियर बॉक्सिंग टीम घोषित, बालिका टीम के कोच बने पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक दास व पूजा बेहरा

सीएम ने कहा कि विकास परियोजनाओं की राशि का सही तरीके से उपयोग किया जाए तो यह राशि हजार करोड़ के बराबर हो सकती है. विकास परियोजनाओं में लापरवाही करने वाले लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. राज्य के गरीब-गुरबा, मजदूर वर्ग के लोग हतोत्साहित न हों, इस हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है. राज्यवासी एवं रांचीवासियों ने संक्रमण काल में धैर्य का परिचय दिया है. यहां के लोग इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं. सभी लोगों के सहयोग से संक्रमण काल में राज्य को विकट परिस्थिति से बचाया गया है. आने वाली चुनौतियों के लिए भी हम सभी को तैयार रहने की आवश्यकता है. इस अवसर पर रांची विधायक सी पी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल एवं उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे, नगर आयुक्त मुकेश कुमार सहित रांची के विभिन्न वार्ड पार्षद एवं अन्य उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड में आज रांची समेत इन जिलों में भारी बारिश, वज्रपात की भी आशंका

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें