24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के CM School Of Excellence में आवेदन करने की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई

Jharkhand CM School of Excellence: झारखंड में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आवेदन अब 20 फरवरी तक कर सकेंगे. इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी थी.

रांची : झारखंड के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत चल रहे विद्यालयों में आवेदन की करने तारीख बढ़ा दी गयी है. अगर आपने अभी तक इन स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया है तो 20 फरवरी तक अप्लाई कर लें. क्योंकि इसके बाद आवेदन की तारीख नहीं बढ़ेगी. 16 हजार से अधिक रिक्त सीटों के लिए चल रहे नामांकन के लिए पहले आवेदन की तारीख 10 फरवरी तक निर्धारित की गयी थी.

सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में क्या-क्या हैं सुविधाएं

गौरतलब है कि झारखंड में अभी 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस संचालित हैं. आने वाले दिनों में इसकी संख्या बढ़ाकर 4 हजार से अधिक करने की योजना है. राज्य सरकार द्वारा चालू यह योजना पूरी तरह सीबीएसई पैटर्न पर चलाए जाते हैं. हर स्कूल में लैंग्वेज लैब, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, मैथ्स लैब, पुस्तकालय के साथ-साथ स्मार्ट क्लास की व्यवस्था है. साथ ही साथ छात्रों के शारीरिक विकास के लिए हर विद्यालयों में खेलकूद की पूरी सुविधा की गयी है.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

सबसे अधिक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस रांची में

सबसे अधिक 05 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस राजधानी में संचालित हैं. इसके अलावा बोकारो, चतरा, देवघर, धनबाद, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, पूर्वी सिंहभूम, रामगढ़, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा में 3 उत्कृष्ट विद्यालय हैं. उसी तरह दुमका, गिरिडीह, हजारीबाग, लातेहार, साहिबगंज 4 उत्कृष्ट विद्यालय हैं. इन स्कूलों में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ाई होती है लेकिन अंग्रेजी बोलने पर खास ध्यान दिया जाता है. बता दें कि इस स्कूल की शुरुआत निजी स्कूलों को बेहतर शिक्षा के मामले में टक्कर देने के लिए की गयी थी.

Also Read: 11 फरवरी 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें 14 किलो वाले गैस का रेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें