झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां भारी मात्रा में नोटों की बरामदगी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम को सोशल मीडिया में यह भी बताना चाहिए कि नीरव मोदी और ललित मोदी कितने हजार करोड़ लेकर देश से भागे हैं. पीएम एक छापे पर सोशल मीडिया पर बड़ी – बड़ी बातें कर रहे हैं. कहा कि कहीं 150 करोड़, कहीं 200 करोड़ की बातें कही जा रही है. मीडिया की खबरों से प्रधानमंत्री अगर आधिकारिक बात करने लगें, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. एजेंसी को अपना काम करने देना चाहिए, उसके बाद ही कोई प्रतिक्रिया देनी चाहिए. इस मामले में जांच चल रही है. हम जांच के पूरे नतीजे का इंतजार करेंगे.
कांग्रेस गढ़वा में चलायेगी संगठन सशक्तीकरण अभियान
संगठन सशक्तीकरण अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर नौ दिसंबर को गढ़वा जिला में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. श्री ठाकुर सुबह 10 बजे डालटेनगंज में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. 11 बजे गढ़वा में इंदिरा गांधी चौक से निकाले जा रहे बाइक जुलूस में शिरकत करेंगे. एक बजे भवनाथपुर विधानसभा के बिशुनपुरा में प्रखंड, मंडल एवं पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक संगठन सशक्तीकरण अभियान पर चर्चा करेंगे.
Also Read: कठघरे में कांग्रेस, एनडीए ने कहा- जनता की गाढ़ी कमाई, कांग्रेस ने तिजोरी में छिपायी
कांग्रेस में शामिल होंगे संजय सिंह व हृदयानंद
प्रशासनिक अधिकारी रहे डॉ संजय सिंह और कारगिल युद्ध में मोर्चा लेनेवाले बीएसएफ के अधिकारी हृदयानंद यादव कांग्रेस में शामिल होंगे. प्रदेश कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे आ अब लौट चले कार्यक्रम के तहत इन्हें पार्टी में शामिल कराया जायेगा. 10 दिसंबर को पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की मौजूदगी में दोनों लोगों को सदस्यता दिलायी जायेगी. पार्टी प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दल और सामाजिक कार्यकर्ता कांग्रेस के संपर्क में हैं. कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान से लोगों का रुझान कांग्रेस की ओर बढ़ा है.
Also Read: जोड़-तोड़ की सरकार बनाने में खर्च हो सकते थे धीरज साहू के ठिकानों से मिले रुपए!