25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: मिशन 2024 को लेकर झारखंड कांग्रेस ने बनायी रणनीति, 14 लोकसभा सीट पर स्थिति मजबूत करने पर जोर

मिशन 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी में रेस हो गई है. इसको लेकर झारखंड कांग्रेस ने रणनीति बनाई. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 14 लोकसभा सीटों पर पार्टी या फिर इंडिया गठबंधन की स्थिति मजबूत रहे इसके लिए अभी से पार्टी नेताओं को सक्रियता के साथ लग जाने को कहा गया है.

Jharkhand News: झारखंड में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य की 14 लोकसभा सीटों पर पार्टी या फिर इंडिया गठबंधन की स्थिति मजबूत रहे इसके लिए अभी से पार्टी नेताओं को सक्रियता के साथ लग जाने को कहा गया है. इसको लेकर स्थानीय मुद्दे और जमीनी आकलन के लिए पार्टी ने लोकसभा वार संयोजक व प्रभारी की नियुक्ति की है. इस संबंध में अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना है. इस पर फोकस करते हुए कार्य किया जा रहा है. कांग्रेस न सिर्फ पार्टी के स्तर पर बल्कि गठबंधन को ध्यान में रख कर काम करेगी. लोकसभा वार संयोजक और प्रभारी तमाम पहलुओं पर अपनी रिपोर्ट देंगे. यह रिपोर्ट पार्टी आलाकमान के पास भेजी जायेगी, जिसके आधार पर निर्णय होगा. कहा कि हम सभी मिलकर पूरी मजबूती के साथ बेरोजगारी और नफरत के खिलाफ जारी लडाई को धार देंगे. बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय को दी गयी है. इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, तौसीफ अहमद सहित कई लोग मौजूद थे.

Congress has started preparations for the Lok Sabha elections in Jharkhand. To ensure that the position of the party or the India Alliance remains strong in the 14 Lok Sabha seats of the state, the party leaders have been asked to start active work from now on. In this regard, the party has appointed Lok Sabha wise convener and in-charge for local issues and ground assessment. In this regard, President Rajesh Thakur said that the aim of the party is to perform better in the Lok Sabha elections. Work is being done focusing on this. Congress will work not only at the party level but also keeping the alliance in mind. Lok Sabha wise convener and in-charge will give their report on all aspects. This report will be sent to the party high command, on the basis of which the decision will be taken. Said that together we will all strengthen the ongoing fight against unemployment and hatred. Information about the decisions taken in the meeting has been given to state in-charge Avinash Pandey. Many people including Executive Chairman Bandhu Tirkey, Jaleshwar Mahato, Shahzada Anwar, Tausif Ahmed were present on this occasion.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें