24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस की जांच के केंद्र से मांगा टेस्‍ट किट

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात हुई है . राज्य में कोरोना से संबंधित जांच को और गति मिले, अधिक से अधिक संख्या में चिकित्सक जांच कार्य कर सकें, इस निमित केंद्रीय मंत्री से लैब और टेस्ट किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है.

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात हुई है . राज्य में कोरोना से संबंधित जांच को और गति मिले, अधिक से अधिक संख्या में चिकित्सक जांच कार्य कर सकें, इस निमित केंद्रीय मंत्री से लैब और टेस्ट किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है.

Also Read: Coronavirus Big Breaking : हिंदपीढ़ी में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में मरीजों की संख्या बढ़कर 28

मुख्यमंत्री बुधवार को मंत्रालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का गाइडलाइन आया है. सरकार इसकी व्यवहारिकता से परिचित हो आगे का निर्णय लेगी.

यह सराहनीय कार्य है..

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के मद्देनजर राज्य भर में संस्थाओं द्वारा गरीबों व असहायों को भोजन उपलब्ध कराया जाना सराहनीय है. प्रजापति समाज द्वारा भोजन उपलब्ध कराने के क्रम में आज शहीद मैदान जाना हुआ. हर दिन सैकड़ों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. विपरीत परिस्थितियों में जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने की सोच सभी की होनी चाहिए.

सरकार सख्ती से निपटेगी..

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक भावनाओं को भड़काने का कार्य शरारती तत्व करते हैं. ऐसे लोग परिस्थितियों को भी नहीं देखते. सरकार की इनपर नजर है. सरकार इनसे सख्ती से निपटेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें