Coronavirus Testing In Jharkhand July रांची : राज्य सरकार के निर्देश पर झारखंड में दूसरे राज्यों से आनेवाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने परिवहन विभाग के सहयोग से एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच दूसरे राज्यों से अानेवाले यात्रियों की समीक्षा की है. रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के पास हवाई, रेल व सड़क मार्ग से झारखंड आनेवाले कुल 1,36,661 लोगों का ब्योरा है. इनमें से 1,34,071 लोगों की कोरोना जांच की गयी, जिसमें 54 लोग संक्रमित मिले. सभी की जांच रैपिड एंटीजेन किट से की गयी.
विभागीय आंकड़ों के अनुसार, एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच विमान से रांची एयरपोर्ट पर कुल 59,332 यात्री आये. सबकी जांच की गयी. इनमें से 29 लोग कोरोना संक्रमित मिले. संक्रमितों को उनकी स्थिति के अनुसार, होम आइसोलेशन में रहने या फिर अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी गयी. वहीं, रेल मार्ग से विभिन्न स्टेशनों पर 43,895 लोग उतरे और 42604 की जांच की गयी. इनमें 23 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. जबकि, सड़क मार्ग से विभिन्न जिलों में 33,434 लोगों के आने का ब्योरा है. इनमें 32,135 लोगों की जांच की गयी और दो लोग संक्रमित मिले.
विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रेल और सड़क मार्ग का डाटा अधूरा है. रेल मार्ग से आनेवाले यात्रियों की संख्या का रांची, चतरा और गढ़वा जिला प्रशासन ने डाटा ही नहीं भेजा है. वहीं, रांची, रामगढ़, देवघर व चतरा जिला प्रशासन ने सड़क मार्ग से आनेवाले यात्रियों का डाटा नहीं भेजा है. विभागीय सचिव अरुण सिंह ने इस पर नाराजगी जताते हुए सभी जिलों को डाटा भेजने का निर्देश दिया है.
Posted By : Sameer Oraon