16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : रांची में नशेड़ी पति ने पेट्रोल छिड़ककर पत्नी को की जिंदा जलाने की कोशिश, 90 फीसदी झुलसी, रिम्स में जिंदगी व मौत से जूझ रही महिला

Jharkhand Crime News, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड की राजधानी रांची के कांके ब्लॉक चौक के समीप एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया है. अरसंडे निवासी गौतम डे की पत्नी रूमा डे ने अपने पति गौतम डे समेत देवर उत्तम डे व सास-ससुर पर जिंदा जला कर मारने के प्रयास का आरोप लगाया है़ इसमें वह 90 फीसदी झुलस गयी है. रिम्स में महिला का इलाज चल रहा है. वह जिंदगी व मौत से जूझ रही है.

Jharkhand Crime News, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड की राजधानी रांची के कांके ब्लॉक चौक के समीप एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया है. अरसंडे निवासी गौतम डे की पत्नी रूमा डे ने अपने पति गौतम डे समेत देवर उत्तम डे व सास-ससुर पर जिंदा जला कर मारने के प्रयास का आरोप लगाया है़ इसमें वह 90 फीसदी झुलस गयी है. रिम्स में महिला का इलाज चल रहा है. वह जिंदगी व मौत से जूझ रही है.

रांची के कांके में एक नशेड़ी पति गौतम डे ने अपनी पत्नी रुमा डे को जिंदा जलाने की कोशिश की है. पीड़िता के अनुसार उसके पति ने नशे की हालत में रात में बाइक से पेट्रोल निकालकर घर में लगे पर्दे और उस पर छिड़क दिया. इसमें वह बुरी तरह झुलस गयी है. रिम्स में वह जिंदगी व मौत के बीच जूझ रही है.

Also Read: Green Ration Card News : रांची के इन 4 अंचलों के लाभुकों को आज मिलेगा ग्रीन राशन कार्ड

रांची की बरियातू पुलिस को दिये गये बयान में महिला रूमा डे ने कहा है कि बाइक से पेट्रोल निकाल कर उसे जलाने का प्रयास किया गया. महिला के बयान को कांके थाना में रिकॉर्ड करा दिया गया है. पीड़िता रूमा ने अपने बयान में कहा है कि 10 मार्च की रात नशे की हालत में उसका पति घर लौटा और बाइक से पेट्रोल निकाल घर में लगे पर्दे व उस पर छिड़क दिया. इसके बाद आग लगा दी़ इससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी. उसे पहले कांके स्थित नर्सिंग होम, फिर रिम्स में भर्ती कराया गया. वह 90 प्रतिशत झुलस चुकी है. महिला के अनुसार उसकी शादी 17 साल पहले हुई है.

Also Read: JAC Matric & Inter Exam Date 2021 : झारखंड में मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने का आखिरी अवसर, नौवीं व 11वीं के छात्र इस तारीख तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, ये है लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें