20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PLFI के नाम पर झारखंड के 2 रियल इस्टेट कारोबारी से मांगी 3 करोड़ की लेवी

Jharkhand Crime News: झारखंड के 2 रियल इस्टेट कारोबारियों से पीएलएफआइ के नाम पर 3 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

Jharkhand Crime News: झारखंड के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के नाम पर राजधानी के दो रियल इस्टेट कारोबारियों से तीन करोड़ रुपये की लेवी मांगी गयी है. दोनों को व्हाट्सऐप के जरिये चिट्ठी भेजी गयी है.

कडरू के व्यवसायी से 2 करोड़ की लेवी मांगने की प्राथमिकी दर्ज

कडरू निवासी रियल इस्टेट कारोबारी हेमंत सिंह मुंडा ने अरगोड़ा थाना में पीएलएफआइ के खिलाफ दो करोड़ रुपये की लेवी मांगने का मामला दर्ज कराया है. वहीं, रियल इस्टेट कारोबारी संजय कुमार ने लालपुर थाने में पीएलएफआइ के अध्यक्ष मार्टिन केरकेट्टा के खिलाफ एक करोड़ रुपये लेवी मांगने का केस दर्ज कराया है.

संजय कुमार के मैनेजर के फोन पर अज्ञात नंबर से आया मैसेज

संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका ऑफिस रांची में कॉलेज रोड स्थित एक कॉम्पलेक्स में है. बुधवार शाम करीब 5:30 बजे ऑफिस में मौजूद उनके पुत्र देवानंद राय और मैनेजर पंकज चौधरी के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप मैसेज आया. इसमें पीएलएफआइ के नाम पर लेवी मांगने से संबंधित चिट्ठी थी.

पीएलएफआइ ने दी है फौजी कार्रवाई की चेतावनी

उसमें लिखा है कि आपने अवैध ढंग से जो भी काम किया है, उसके एवज में संगठन के पास एक करोड़ रुपये जमा कराने होंगे. इसके लिए पांच दिनों का समय दिया गया है. संगठन विरोधी काम करने पर फौजी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. शिकायतकर्ता का कहना है कि चिट्ठी मिलने के बाद उनका पूरा परिवार सहमा हुआ है. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

कारोबारी हेमंत सिंह मुंडा को व्हाट्सऐप पर भेजी चिट्ठी

वहीं, रियल इस्टेट कारोबारी हेमंत सिंह मुंडा को भी व्हाट्सऐप के जरिये चिट्ठी भेज कर दो करोड़ रुपये की लेवी मांगी गयी है. जिस मोबाइल नंबर से उक्त कारोबारियों को व्हाट्सऐप लेटर भेजा गया है, पुलिस उस मोबाइल नंबर धारक के बारे में पता लगाने के लिए तकनीकी शाखा के सहयोग ले रही है.

Also Read

Jharkhand Naxal News : खूंटी एसपी ने भरी हुंकार, पीएलएफआई को समाप्त करने के लिए चलेगा अभियान

Jharkhand News: पीएलएफआई का पूर्व सदस्य रिंकू साहू देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

Jharkhand Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें