16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: रिम्स में हैवानियत, इलाज कराने आयी युवती को देख सुरक्षा गार्ड की डोली नीयत, कर डाला दुष्कर्म

Jharkhand Crime News: रिम्स में इलाज कराने आयी एक युवती के साथ एक सुरक्षा गार्ड ने दुष्कर्म किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित युवती रिम्स में रूकी हुई थी.

रांची : जहां लोगों को जीवनदान मिलता है, मरीजों के दुख दर्द को दूर किया जाता है, वहीं पर एक सुरक्षा गार्ड ने युवती के इज्जत को तार-तार कर दिया. मामला राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स का है. दरअसल अस्पताल में इलाज कराने आयी 20 वर्षीय युवती के साथ एक सुरक्षाकर्मी (भूतपूर्व सैनिक, सैप) ने रिम्स की छत पर ले जाकर दुष्कर्म किया. हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

घटना के युवती के बयान पर शुक्रवार को बरियातू थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करा ली गयी. आरोपी सैप जवान का नाम संतोष कुमार बारला है और वह जगन्नाथपुर, धोबी घाट साइड-एफ कर रहनेवाला है. बरियातू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दर्ज प्राथमिकी में युवती ने बताया है कि वह इलाज कराने के लिए अपने प्रेमी के साथ रिम्स आयी थी. पूरा इलाज नहीं हो पाया था, इसलिए अगले दिन इलाज कराने के लिए रिम्स में रुकी हुई थी.

रांची की हर छोटी बड़ी खबरें यहां पढ़ें

आरोपी जवान ने युवती को पूछताछ करने के बहाने बुलाया

गुरुवार रात 10:00 बजे वह और उसका प्रेमी टिकट काउंटर के पास आये. चूंकि कहीं जगह नहीं थी, इसलिए दोनों वहीं सो गये. रात 11:40 बजे पैर में काफी दर्द होने लगा, तो उसका प्रेमी कपड़ा हटा कर उसका पैर दबाने लगा. इस दौरान आरोपी जवान वहां पहुंचा और कहने लगा कि तुमलोग गलत कर रहे हो. चलो पूछताछ करनी है. वह युवती को अकेले पूछताछ के बहाने ले जाने लगा, तो प्रेमी ने विरोध किया. युवती के प्रेमी ने कहा जो पूछताछ करना यही करें, लेकिन वह जवान नहीं माना. वह युवती कोॉ लिफ्ट से छत पर ले गया और वहां दुष्कर्म किया.

आरोपी जवान ने युवती को दी धमकी

घटना अंजाम देने के बाद आरोपी जवान ने युवती को धमकाया. उन्होंने कहा कि अगर किसी को कुछ बताया, तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. मेरे पास तुम्हारा फोटो भी है. डर के मारे युवती ने रात में किसी को कुछ नहीं बताया. सुबह 9:30 बजे पुलिस पूछताछ करने रिम्स पहुंची, तो सैप के जवान ड्यूटी पर आ रहे थे. उसी दौरान वह जवानॉ भी पहुंचा, जिसने युवती के साथ रात में दुष्कर्म किया था. युवती ने उसे पहचान लिया. जब पुलिस ने आरोपी जवान से पूछताछ की, तो उसने पूछताछ के लिए युवती को अकेले छत पर ले जाने की बात स्वीकार कर ली. बरियातू पुलिस ने आरोपी जवान को रिम्स से ही गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Jharkhand News: पलामू में ट्रेन से गिरकर बिहार के मजदूर की मौत, ओडिशा से काम कर लौट रहा था घर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें