बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के वानिकी कॉलेज के नाहेप प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही एक किशोरी मजदूर के साथ वहीं संविदा पर कार्यरत कर्मी द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना पांच जून दोपहर करीब तीन बजे की है. मामले की जानकारी मिलने के बाद दैनिक मजूदरों व संकाय के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को दुष्कर्म के आरोपी अवनीश पांडेय की पेड़ से बांधकर पिटाई की.
पीड़िता द्वारा कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. किशोरी को इतना धमका दिया गया है कि वह मामला दर्ज करायेगी, तो उसकी नौकरी खतरे में पड़ जायेगी. युवती की मां बीमार है. वह मां की जगह पर ही मजदूरी करने फॉरेस्ट्री कॉलेज जा रही थी. सूत्रों का कहना है कि अवनीश पांडेय पिछले 10 दिनों से लगातार किशोरी से छेड़छाड़ कर रहा था. इसकी शिकायत युवती ने प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर से की थी.
लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे उसका मनोबल बढ़ता गया और उसने दुष्कर्म को अंजाम दिया. दुष्कर्मी के ऊपर मामला दर्ज नहीं होने और कोई कार्रवाई नहीं हो, इसके लिए सभी कैजुअल मजदूरों और जानकारों को डराया-धमकाया जा रहा है. घटना के बाद से फॉरेस्ट्री कॉलेज, महिला व पुरुष छात्रावास सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है. इस संबंध में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर एमएस मल्लिक के मोबाइल पर संपर्क करने की कई बार कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.