Jharkhand Cyber Crime News : रांची न्यूज : साइबर अपराधियों (cyber criminals) के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गयी है. एसआईटी की टीम (SIT team) साइबर ठगों (cyber fraud) पर नकेल कसने में जुट गयी है. इसी दिशा में एसआईटी की टीम ने राजस्थान, दिल्ली व बंगाल में छापामारी शुरू कर दी है.
झारखंड की राजधानी रांची के विभिन्न थानों में साइबर ठगी को लेकर दर्ज केस में एसआइटी की टीम ने साइबर अपराधियों की तलाश में राजस्थान, बंगाल और दिल्ली में छापामारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही ठगी के प्रयुक्त मोबाइल नंबर (mobile number) के आधार पर कुछ लोगों के सत्यापन का प्रयास स्थानीय पुलिस के सहयोग किया जा रहा है.
छापामारी के दौरान कुछ लोगों को स्थानीय पुलिस के सहयोग से पूछताछ के लिए पकड़ा भी गया है. सत्यापन के क्रम के स्थानीय पुलिस से एसआइटी के सदस्यों को इस बात की जानकारी मिली है कि कुछ वैसे लोग जिनके खिलाफ रांची जिले में दर्ज केस में अनुसंधान के दौरान आरोप सही पाये गये है, उन्हें स्थानीय पुलिस पहले ही साइबर क्राइम (cyber crime) के दूसरे केस में पकड़ कर जेल भेज चुकी है.
अब ऐसे लोगों को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही एसआइटी में शामिल दूसरे सदस्यों को दूसरे राज्यों में साइबर अपराधियों के बारे सत्यापन और छापामारी के लिए भेजा जायेगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra