रांची : जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के द्वारा दुष्कर्म पीड़िता को एक लाख रूपये की सहायता राशि दी गयी है. यह राशि झारखण्ड पीड़ित मुआवजा योजना-2016 के अंतर्गत पीड़िता को दी गयी.
माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के आधार पर दुष्कर्म पीड़ित महिला जिनकी पहचान पहले की गयी थी उन्हें यह राशि दी गयी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची ने उचित कार्रवाई करते हुए झारखण्ड पीड़ित मुआवजा योजना-2016 के तहत 1 लाख रूपये का मुआवजा दिया गया है.
ज्ञात हो कि सदर थाना काण्ड संख्या 21/2017 की पीड़िता के द्वारा मुआवजा हेतु डालसा कार्यालय में आवेदन दिया गया था, जिसे जांच के बाद डालसा ने आवेदन को स्वीकार करते हुए मुआवजा की राशि दे दी. ध्यान रहे कि डालसा रांची के द्वारा पिछले एक साल में 100 से ज्यादा मामलों को चिन्हित करते हुए लगभग 1 करोड़ रूपये का मुआवजा झाराखण्ड पीड़ित मुआवजा योजना – 2016 के तहत पीड़ितों को दिया जा चुका है.