Jharkhand Doctor Stranded at Kolkata Airport: नारी शक्ति पुरस्कार विजेता रांची की डॉ भारत कश्यप कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फंस गईं. खराब मौसम की वजह से उनका विमान लगातार विलंब होता गया. इस दौरान इंडिगो एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के ठहरने और खाने-पीने का कोई इंतजाम नहीं किया गया. हालांकि, एयरलाइंस के स्टाफ बार-बार आश्वासन दे रहे थे कि खाने और ठहरने की व्यवस्था की जा रही है.
रांची से कोलकाता के रास्ते बागडोगरा जा रहीं थीं डॉ भारती कश्यप
झारखंड की जानी-मानी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ भारती कश्यप ने बताया कि मंगलवार को वह रांची से कोलकाता के रास्ते बागडोगरा जा रहीं थीं. कोलकाता पहुंचने के बाद उन्हें मालूम हुआ कि खराब मौसम की वजह से उनके विमान को रद्द कर दिया गया है. बागडोगरा के लिए 12:45 की फ्लाइट लेने के लिए वह 10:45 बजे रांची से कोलकाता पहुंचीं थीं.
एयरलाइंस पर यात्रियों को सुविधा नहीं देने का लगाया आरोप
डॉ कश्यप ने आरोप लगाया कि इस दौरान विमानन कंपनी ने यात्रियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की. नारी शक्ति पुरस्कार विजेता डॉक्टर को डॉर्मिटरी (सामूहिक कमरा) में रहने के लिए बाध्य किया जा रहा था. उन्होंने इसका विरोध किया, तो एयरलाइंस के स्टाफ ने कहा, ‘2000 रुपए लीजिए और अपने लिए होटल का इंतजाम कर लीजिए.’ डॉ भारती ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. कई बार शिकायत करने पर शाम को करीब 4 बजे नाश्ता का प्रबंध किया गया.
6 घंटे तक बिना नाश्ता-पानी के एयरपोर्ट पर रहीं महिला डॉक्टर
रांची की डॉक्टर ने कहा कि वह अकेली यात्रा कर रहीं थीं. उनके भाई मुंबई से इसी एयरलाइंस के विमान से बागडोगरा पहुंचे, लेकिन उनको कोई दिक्कत नहीं हुई. वहीं, कोलकाता से बागडोगरा जाने में उन्हें इतनी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि वह 6 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसी रहीं. एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के ठहरने तक की व्यवस्था नहीं की गई. चाय-नाश्ता तक नहीं दिया गया.
एयरलाइंस के प्रतिनिधि बोले- खराब मौसम की वजह से विमान रद्द
उधर, एयरपोर्ट पर मौजूद इंडिगो एयरलाइंस के प्रतिनिधि ने कहा कि कोलकाता से बागडोगरा के लिए उड़ान भरने वाले एक विमान को खराब मौसम की वजह से पहले ही डायवर्ट कर दिया गया. 12:45 की फ्लाइट को रद्द करना पड़ा. एयरलाइंस के कर्मचारी ने यह भी कहा कि रात भर के लिए पैसेंजर्स की खातिर होटल की व्यवस्था नहीं की जा सकती, क्योंकि आसपास के सभी होटल पहले से बुक हो चुके हैं. कंपनी की ओर से यात्रियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध कराने की हम कोशिश कर रहे हैं. इस संबंध में कंपनी की ओर से हालांकि कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया.
आदिवासी बहुल इलाकों में लोगों के जीवन में बदलाव ला रहीं डॉक्टर
डॉ भारती कश्यप झारखंड के आदिवासी बहुल इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन में बदलाव के लिए कई काम कर रहीं हैं. वह झारखंड के पिछड़े इलाकों में जाकर आंखों की जांच, नेत्रदान और सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान चलातीं हैं. सरकारी स्कूलों के 20 लाख अधिक बच्चों की आंखों की जांच कर चुकीं हैं. स्कूल छोड़ चुके हजारों बच्चों की आंखों का इलाज करके फिर से उन्हें स्कूल जाने में मदद की है.
डॉ भारती कश्यप के नाम हैं कई बड़ी उपलब्धियां
- राष्ट्रपति डॉ रामनाथ कोविंद के द्वारा ‘राष्ट्रीय नारी शक्ति पुरस्कार 2017’ से सम्मानित.
- नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘चाय पर चर्चा’ में शामिल हुईं.
- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से कई बार मिले पुरस्कार.
- अमेरिका में वर्ष 2018 सर्विस बियांड बॉर्डर्स यूएसए सम्मान.
- अमेरिका में वर्ष 2017 में अमेरिकन सोसाइटी ऑफ कैटरेक्ट एंड रिफ्रैक्टिव सर्जरी का विशेष ह्यूमैनिटेरियन आई केयर अवॉर्ड.
- वर्ष 2018 में ब्रिटिश एक्सलेंस अवॉर्ड.
- झारखंड के 20 लाख गरीब बच्चों का ‘मोबाइल विजन सेंटर’ मॉडल से किया मुफ्त इलाज.
- सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन के लिए बनाए गए झारखंड मॉडल के जरिए 4.50 लाख से अधिक महिलाओं की जांच और गर्भाशय ग्रीवा की सूजन से ग्रसित महिलाओं का मुफ्त में किया इलाज.
- झारखंड राज्य की महिला चिकित्सकों को दे रहीं हैं प्रशिक्षण.
- बिहार-झारखंड में किया पहला नेत्रदान एवं नेत्र प्रत्यारोपण.
- वर्ष 2024 में 11 महीने में 107 नेत्र प्रत्यारोपण किए. आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने पूरे झारखंड राज्य को 150 नेत्र प्रत्यारोपण का लक्ष्य दिया है.
- झारखंड से सबसे ज्यादा डायबिटिक मरीजों का रिसर्च डाटा ऑल इंडिया नेत्र सोसाइटी को उपलब्ध कराया.
- देश की पहली आईएमए की शाखा की प्रमुख हैं, जिसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के साथ आधिकारिक पार्टनर बनाने की पेशकश स्वास्थ्य विभाग ने की है.
Also Read
सामाजिक बदलाव और बेस्ट सर्जिकल वीडियो के लिए झारखंड की डॉ भारती कश्यप को मिले 2 सम्मान
झारखंड राज्य नेत्र सोसाइटी देश में बेस्ट, ऐसे रंग लाई डॉ भारती कश्यप की पहल