20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NUSRL में बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) की पढ़ाई अगले सत्र से, पेशेवरों के लिए शुरू होंगे 8 कोर्स

Jharkhand Education News: नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ रांची में नये सत्र से बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) में एडमिशन शुरू हो जायेगा. जानें कौन लोग ले सकेंगे एडमिशन.

Jharkhand Education News: नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल), रांची में नये पाठ्यक्रम बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) की पढ़ाई शुरू होगी. नामांकन अगले शैक्षणिक सत्र 2025 से शुरू होगा. वर्तमान में इस कोर्स में 67 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. 60 सीटों पर नामांकन एनयूएसआरएल एक्ट-2010 के आधार पर लिया जायेगा, जिसमें 50 प्रतिशत सीटें झारखंड के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहेंगी. वहीं, शेष 50 प्रतिशत सीटों पर दूसरे राज्यों के विद्यार्थी नामांकन ले सकेंगे. यह पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी प्रोग्राम होगा. इसमें 10 सेमेस्टर होंगे. वहीं, सात सीटें विशेष श्रेणी के लिए होंगी.

नामांकन के लिए पात्रता

नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. विद्यार्थियों को क्लैट के स्कोर के आधार पर विश्वविद्यालय चुनने का मौका मिलेगा. इस पाठ्यक्रम में सामान्य कोटि में 30 सीटें हैं, जिसमें 15 सीटों पर झारखंड के विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा, जबकि शेष 15 सीटों पर अन्य राज्यों (ऑल इंडिया) के विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा. एसटी कोटि में झारखंड के लिए आठ व ऑल इंडिया के लिए दो सीटें आरक्षित हैं. एससी कोटि में झारखंड के लिए तीन और ऑल इंडिया के लिए पांच सीटें हैं. पिछड़ा वर्ग में झारखंड के लिए दो और ऑल इंडिया के लिए पांच सीटें आरक्षित हैं. आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (इबीसी) में झारखंड के लिए दो सीटें हैं. इस वर्ग में ऑल इंडिया के लिए सीट नहीं है. इडब्ल्यूएस कोटि में झारखंड व ऑल इंडिया के लिए तीन-तीन सीटें आरक्षित रखी गयी हैं. अतिरिक्त कोटा में झारखंड के लिए तीन सीट आरक्षित है. संबंधित श्रेणी में झारखंड का अधिवास प्रमाण पत्र रखने वाले उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत सीटें क्षैतिज रूप से आरक्षित हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेशेवरों के लिए आठ नये कोर्स

इसके अलावा अगले सत्र से एनयूएसआरएल, रांची कानून के पेशेवरों के लिए कई नये कोर्स शुरू करने जा रहा है. इनमें एक वर्षीय एक्जीक्यूटिव एलएलएम, पीजी डिप्लोमा इन चाइल्ड राइट्स एंड चाइल्ड प्रोटेक्शन, पीजी डिप्लोमा इन माइंस एंड मिनरल लॉ, पीजी डिप्लोमा इन आइपीआर, पीजी डिप्लोमा इन हेल्थ लॉ, पीजी डिप्लोमा इन कॉरपोरेट लॉ, पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ और पीजी डिप्लोमा इन ट्राइबर लॉ शामिल हैं.

एजुकेशन की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रति सेमेस्टर शुल्क

  • पहला सेमेस्टर (बगैर मेस के साथ)-2,99,000 रुपए
  • पहला सेमेस्टर (मेस के साथ)-3,39,000 रुपए
  • दूसरा सेमेस्टर (बगैर मेस के साथ)-2,49,000 रुपए
  • दूसरा सेमेस्टर (मेस के साथ)-2,89,000 रुपए
  • तीसरा सेमेस्टर (बगैर मेस के साथ)-2,49,000 रुपए
  • तीसरा सेमेस्टर (मेस के साथ)-2,89,000 रुपए
  • चौथा सेमेस्टर (बगैर मेस के साथ)-2,49,000 रुपए
  • चौथा सेमेस्टर (मेस के साथ)-2,89,000 रुपए
  • पांचवां सेमेस्टर (बगैर मेस के साथ)-2,49,000 रुपए
  • पांचवा सेमेस्टर (मेस के साथ)- 2,89,000 रुपए

बीबीए एलएलबी करने के फायदे

यह कोर्स छात्रों को कानून और बिजनेस दोनों क्षेत्रों में गहन ज्ञान और कौशल प्रदान करता है. यह कोर्स छात्रों को कॉरपोरेट सेटिंग में जटिल कानूनी मुद्दों को सुलझाने में काफी मददगार साबित होता है. साथ ही छात्रों को आलोचनात्मक सोच, समस्या-समाधान, संचार और विश्लेषणात्मक कौशल देता है. इसके अलावा छात्रों को कानून के गहन ज्ञान के साथ प्रबंधकीय और उद्यमशीलता बनने में भी मददगार होता है.

बीबीए एलएलबी करने के बाद करियर के अवसर

इस कोर्स को करने से विद्यार्थी जज, डिस्ट्रिक्ट जज, सेशन जज, सरकारी वकील, क्रिमिनल लॉयर, सिविल लिटिगेशन लॉयर, कॉरपोरेट लॉयर, कंपनी सेक्रेटरी में अपना करियर बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

Budget 2025: प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप योजना के तहत 10 लाख रुपए कमाने का मिलेगा मौका

मेडिकल में सीटें बढ़ाने के निर्मला सीतारण के ऐलान का झारखंड को कितना फायदा?

नक्सलियों की साजिश नाकाम, दूधिया जंगल से मिला 8 किलो का लैंडमाइन और देशी कट्टा

बजट 2025: सबसे ज्यादा 12.76 लाख करोड़ रुपए ब्याज चुकाने पर खर्च, 9 विभागों के बजट से डबल से भी ज्यादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें