Jharkhand Election Results: झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर सबसे ज्यादा 12 महिला विधायक निर्वाचित हुईं हैं. कांग्रेस पार्टी की 5 महिला विधायक निर्वाचित हुईं हैं. इनमें एक विधायक ऐसी हैं, जिन्होंने सबसे अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की है.
आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम सबसे बड़े अंतर से जीतीं
कांग्रेस पार्टी ने संताल परगना की पाकुड़ विधानसभा सीट से आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम को अपना उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने 82 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीता है. वह पहली बार विधायक बनीं हैं.
महगामा से फिर विधायक चुनी गईं दीपिका पांडेय सिंह
संताल परगना के ही महगामा विधानसभा की विधायक और झारखंड सरकार की कृषि एवं सहकारिता मंत्री दीपिका पांडेय सिंह एक बार फिर विधायक निर्वाचित हुईं हैं. वर्ष 2019 के चुनाव में भी उन्होंने इसी सीट से जीत दर्ज की थी.
समरेश सिंह की बहू श्वेता सिंह भी बनीं विधायक
बोकारो विधानसभा सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार श्वेता सिंह ने जीत दर्ज की है. वह पहली बार विधायक निर्वाचित हुईं हैं. श्वेता सिंह बोकारो के कद्दावर नेता रहे समरेश सिंह की बहू हैं.
शिल्पी नेहा तिर्की दोबारा विधायक चुनी गईं
शिल्पी नेहा तिर्की ने भी विधानसभा का चुनाव जीत लिया है. वह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित मांडर विधानसभा सीट से निर्वाचित हुईं हैं. आय से अधिक संपत्ति के मामले में बंधु तिर्की के जेल जाने के बाद उनकी बेटी शिल्पा नेहा तिर्की ने उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. अबकी बार वह मांडर (एसटी) की विधायक निर्वाचित हुईं हैं.
कल्पना सोरेन समेत झामुमो की 3 उम्मीदवारों को मिली जीत
झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली 3 महिला भी विधायक निर्वाचित हुईं हैं. इसमें हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, झारखंड की पूर्व मंत्री डॉ लोईस मरांडी और सबिता महतो शामिल हैं.
भाजपा छोड़ झामुमो में आने वाली लोईस मरांडी जामा से जीतीं
जामा से चुनाव जीतने वाली डॉ लोईस मरांडी भाजपा छोड़कर विधानसभा चुनाव से पहले झामुमो में शामिल हुईं थीं. सबिता महतो फिर से ईचागढ़ से निर्वाचित हुईं हैं.
भाजपा की 4 महिला उम्मीदवारों को मिली जीत
भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली 4 महिलाएं भी विधायक निर्वाचित हुईं हैं. डॉ नीरा यादव फिर से कोडरमा विधानसभा से चुनी गईं हैं. मंजू कमारी ने जमुआ (एससी) विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. रागिनी सिंह और पूर्णिमा साहू ने भी विधानसभा का चुनाव जीता है.
Also Read
हेमंत सोरेन 28 नवंबर को सीएम पद की लेंगे शपथ, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश
प्रचंड जीत के बाद सीएम आवास में विधायक दल की बैठक खत्म, राज्यपाल से मिलेंगे हेमंत सोरेन
Video: विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आजसू के एकमात्र विधायक क्यों देना चाहते हैं इस्तीफा