Jharkhand Election : झारखंड विधानसभा के पहले चरण का चुनाव लड़ रहे 683 प्रत्याशियों में से 174 पर आपराधिक मामले चल रहे हैं. इनमें 127 प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं. पहले चरण में 36 सीटों पर चुनाव लड़ रहे भाजपा के 20 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले लंबित हैं. इनमें से 15 पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं. वहीं, 17 सीटों पर लड़ रही कांग्रेस और 23 सीटों पर लड़ रहे झामुमो के 11-11 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं. इनमें से कांग्रेस के आठ और झामुमो के सात प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. राजद के पांच में से तीन, आजसू के चार में से दो और जदयू के दोनों, जबकि लोजपा के एक प्रत्याशी पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं.
683 में से 235 प्रत्याशी करोड़पति
झारखंड इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने झारखंड विधानसभा के पहले चरण का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के शपथपत्र का विश्लेषण किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 683 प्रत्याशियों में से 235 करोड़पति हैं. चुनाव लड़नेवाले उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.16 करोड़ रुपये है. भाजपा के 30, झामुमो के 18, कांग्रेस के 16, राजद के चार, जदयू के दो व आजसू और लोजपा के एक-एक प्रत्याशी की संपत्ति करोड़ रुपये से अधिक है.
झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें
11 प्रत्याशियों पर दर्ज हैं महिलाओं पर अत्याचार के मामले
पहले फेज के चुनाव में खड़े 11 प्रत्याशियों पर महिलाओं पर अत्याचार करने से संबंधित मामले भी चल रहे हैं. चार प्रत्याशियों पर हत्या और 40 प्रत्याशियों पर हत्या के प्रयास का आरोप है.
केवल 18 उम्मीदवार साक्षर और दो निरक्षर
पहले चरण का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से ज्यादातर पढ़े-लिखे हैं. कुल 348 उम्मीदवारों ने स्नातक या उससे आगे की डिग्री प्राप्त की है. 308 प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता कक्षा पांच से 12वीं तक है. छह उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं. वहीं, 18 उम्मीदवार केवल साक्षर और दो प्रत्याशी निरक्षर हैं.
41 से 60 वर्ष के प्रत्याशियों की संख्या सबसे ज्यादा
चुनाव में सबसे अधिक संख्या 41 से 60 वर्ष की उम्र वाले प्रत्याशियों की है. इस आयु वर्ग के 348 उम्मीदवार चुनावी दंगल में हैं. वहीं, 25 से 40 वर्ष के 267 और 61 से 80 वर्ष के 67 प्रत्याशी भी चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं.
सबसे ज्यादा संपत्ति वाले प्रत्याशी
किस दल के कितने प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले
पार्टी | कितने उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले |
बीजेपी | 20 |
कांग्रेस | 11 |
झामुमो | 11 |
राजद | 03 |
आजसू पार्टी | 03 |
जदयू | 02 |
बसपा | 08 |
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा | 07 |
एनसीपी | 03 |
सपा | 03 |
सीपीआइ | 02 |
लोजपा | 01 |