15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: डोमचांच, बड़कागांव और जमशेदपुर में गरजेंगे सीएम योगी, संकल्प पत्र को लेकर बीजेपी करेगी पीसी

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री होगी. सीएम योगी हजारीबाग, कोडरमा और जमशेदपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जनसभा करने वाले हैं. इस सबके बीच बीजेपी आज प्रदेश के सभी जिलों में अपने घोषणापत्र को लेकर पीसी करने वाली है.

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में आज (5 November) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री होगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोडरमा जिले के डोमचांच के चंद्रावती स्कूल ग्राउंड में सुबह साढ़े 10 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.इसके बाद सीएम योगी हजारीबाग जिले के बड़कागांव के प्लस टू हाई स्कूल मैदान में दोपहर 12 बजे से एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं दोपहर डेढ़ बजे वो जमशेदपुर के आम बागान ग्राउंड में भी एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे जनसभा

इधर, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 नवंबर को जामताड़ा जिले के सारठ स्थित तेतुलबांधा मिशन ग्राउंड में 11 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. शिवराज सिंह चौहान दुमका जिले के आसनसोल में दोपहर साढ़े 12 बजे से मुरहाबहाल मोतीपुर मैदान में आयोजित एक जनसभा में भी शिरकत करेंगे. इसके बाद दोपहर के 2 बजे चौहान देवघर जिले के मधुपुर स्थित करौन स्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

बीजेपी झारखंड के सभी जिलों में संकल्प पत्र को लेकर करेगी पीसी

इधर झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में अपने संकल्प पत्र को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकल्प पत्र के प्रमुख बिंदुओं पर पार्टी प्रकाश डालेगी. 5 नवंबर को आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के ये नेता पीसी करेंगे.

गिरिडीह में प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी

बोकारो के चंदनकियारी में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी

जमशेदपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा

सरायकेला में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन

देवघर में सांसद निशिकांत दुबे

पलामू में सांसद बीडी राम

हजारीबाग में सांसद मनीष जायसवाल

धनबाद में सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा और अग्निमित्र पाल

गुमला में केदार कश्यप और विमला प्रधान

लोहरदगा में मुनीर उरांव

सिमडेगा में विनय लाल और सुदर्शन भगत

खूंटी में नीलकंठ सिंह मुंडा और चंद्रशेखर गुप्ता

लातेहार में प्रतुल शाहदेव

गढ़वा में विकास प्रीतम

रामगढ़ में ओपी चौधरी

चतरा में टोखन साहू

कोडरमा में नीरा यादव

दुमका में सुनील सोरेन

जामताड़ा में वीरेंद्र मंडल और सत्यानंद झा बाटुल

साहिबगंज में अनंत ओझा

गोड्डा में अमित मंडल

बाकी जिलों में भी पार्टी के प्रमुख नेताओं की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.

Also Read: Jharkhand Election 2024: अमित यादव के गढ़ में कल्पना सोरेन ने भरी हुंकार, JMM प्रत्याशी जानकी प्रसाद के लिए मांगा वोट

Jharkhand Assembly Election 2024 : जमशेदपुर में कल योगी आदित्यनाथ भरेंगे हुंकार, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें