15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: माकपा का नौ सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान, मांडर से डॉ कीर्ति सिंह मुंडा समेत चार ने किया नामांकन

Jharkhand Election 2024: माकपा ने तमाड़, बहरागोड़ा समेत नौ सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया. मांडर से डॉ कीर्ति सिंह मुंडा समेत चार प्रत्याशियों ने नामांकन कर लिया. पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने ये जानकारी दी है.

Jharkhand Election 2024: रांची-माकपा (सीपीआईएम) ने नौ विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इनमें चार विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों ने नामांकन भी कर दिया. मांडर विधानसभा सीट से माकपा ने डॉ कीर्ति सिंह मुंडा को प्रत्याशी बनाया है. आज बुधवार को कीर्ति सिंह मुंडा ने नामांकन किया. अब तक चार विधानसभा क्षेत्रों तमाड़, बहरागोड़ा, मांडर और सिसई से पार्टी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. ये जानकारी पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने दी है.

Whatsapp Image 2024 10 23 At 6.04.27 Pm
Jharkhand election 2024: माकपा का नौ सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान, मांडर से डॉ कीर्ति सिंह मुंडा समेत चार ने किया नामांकन 2

अनुसूचित जनजाति से पांच को पार्टी ने दिया टिकट

माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने जानकारी दी है कि पार्टी अनुसूचित जनजाति से पांच, अनुसूचित जाति से एक, एक महिला और सामान्य से दो प्रत्याशियों को उम्मीदवार घोषित करते हुए उन्हें पार्टी का सिंबल दे दिया है. सीपीआईएम ने झारखंड के मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में जनपक्षीय नीतियों के लिए संघर्ष करने वाले प्रतिनिधियों को चुने जाने की अपील की है.

मांडर से माकपा प्रत्याशी कीर्ति सिंह मुंडा ने किया नामांकन

मांडर विधानसभा क्षेत्र से माकपा की प्रत्याशी और शहीद सुभाष मुंडा की पत्नी कीर्ति सिंह मुंडा ने बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पार्टी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले सैकड़ों समर्थकों की उपस्थिति में दलादिली चौक पर लगी सुभाष मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और जीत का संकल्प लिया. इसके बाद पिस्का मोड़ से राजभवन तक दर्जनों बाइक और छोटे वाहनों के साथ नामांकन जुलूस निकाला गया. इसमें सुभाष मुंडा के अरमानों को पूरा करने के लिए कीर्ति सिंह मुंडा को विजयी बनायें, मांडर से माफिया राज खत्म करो, सीपीएम उम्मीदवार की जीत की गारंटी करो जैसे नारे लगाए गए.

मांडर की जनता का मिलेगा आशीर्वाद

माकपा प्रत्याशी ने कहा कि उनके पति लाल झंडे के सिपाही थे. मांडर की आम जनता की आवाज विधानसभा में पहुंचाने के लिए यहां की जनता उन्हें भरपूर आशीर्वाद देगी. इस अवसर पर कपिल महतो, सम्मीउल्ला मंसूरी, अमित मुंडा, बुधराम उरांव (मुखिया),नीतू मुण्डा ,सुमित्रा टाना भगत, बलराम मुण्डा, भरत मुण्डा शिबना उरांव, अशोक उरांव सहित सैकड़ों पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत सोरेन बोले, झारखंड का बकाया 1.36 लाख करोड़ मांगा तो जेल में डाल दिया

Also Read: Chatra Assembly Election: चतरा के लोगों से तेजस्वी यादव ने मांगा वोट, कहा- नहीं कामयाब होने देंगे बीजेपी के मंसूबे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें