Jharkhand Election 2024, सुनील चौधरी(रांची) : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चल रहा चुनाव प्रचार सोमवार शाम समाप्त हो गया. पहले चरण से दूसरे चरण तक राज्य में पीएम से लेकर सीएम तक सबने जोर लगाया है. चुनावी सभा हो या रोड-शो, भाजपा, झामुमो, कांग्रेस, राजद व वामदल सबने अपने-अपने स्तर से कोई कसर नहीं छोड़ी है. दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. दोनों चरणों में हुए चुनाव के वोटों की गिनती 23 नवंबर को होनेवाली है.
पीएम मोदी ने किया एक रोड शो, अमित शाह की 16 सभाएं
सिंतबर के अंत से लेकर अब तक चले चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह चुनावी सभाएं कीं. वहीं रांची के रातू रोड में एक रोड-शो भी किया था. पीएम ने झारखंड में गढ़वा, गुमला, घाटशिला, चाईबासा, गोड्डा व सारठ में चुनावी सभाओं को संबोधित किया था. दूसरी ओर गृह मंत्री अमित शाह ने शुरुआत में ही भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया था. उन्होंने भी 16 चुनावी सभाओं को संबोधित किया है
खरगे और राहुल गांधी ने 6-6 जनसभा को किया संबोधित
पहले व दूसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने आधा-आधा दर्जन चुनावी सभाओं को संबोधित किया है. कांग्रेस की ओर से इमरान प्रतापगढ़ी और गुलाम अहमद मीर भी एक दर्जन से अधिक चुनावी सभाएं कर चुके हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ेंं
तेजस्वी ने भी लगाया पूरा जोर, लालू भी मैदान में उतरे
राजद के पक्ष में जहां लालू प्रसाद यादव ने एक चुनावी सभा की, वहीं तेजस्वी यादव ने 23 के करीब सभाएं कीं. भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने भी कई सभाएं की हैं. सीपीएम की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने भी एक दर्जन सभाओं को संबोधित किया.
हेमंत और कल्पना ने चुनावी सभाओं का शतक लगाया
‘इंडिया गठबंधन’ की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने चुनावी सभाओं का शतक लगा दिया है. हेमंत सोरेन ने 18 नवंबर तक करीब 100 सभाएं की हैं. वहीं, कल्पना सोरेन भी लगभग 100 चुनावी सभाएं कर चुकी हैं. सीएम पहले चरण में रांची से सभा के लिए निकलते थे और कल्पना सोरेन ने गिरिडीह में कैंप बना रखा था. दूसरे चरण में सीएम ने साहिबगंज के पतना में कैंप किया और वहीं संताल-परगना व कोयलांचल की सीटों पर सभा करने जाते थे.
भाजपा के छह-छह मुख्यमंत्रियों ने भी संभाला मोर्चा
भाजपा की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी ने भी कई सभाएं कीं. वहीं, असम मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने 50 से अधिक सभाएं कीं. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी चुनावी समर में उतरे हुए थे. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब 50 चुनावी सभाओं को संबोधित किया है.