Jharkhand Election 2024: रांची-झारखंड विधानसभा चुना-2024 के लिए झामुमो ने शुक्रवार को पांचवीं सूची जारी की. सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन की विधानसभा सीट रही जामा से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस बार लुईस मरांडी को प्रत्याशी बनाया है. वे जामा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. सीता सोरेन ने झामुमो की जगह अब बीजेपी का दामन थाम लिया है.
बीजेपी से झामुमो में शामिल लुईस मरांडी जामा से उम्मीदवार
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हाल ही में बीजेपी से झामुमो का दामन थामनेवालीं लुईस मरांडी को जामा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया. अनुसूचित जनजाति के सुरक्षित इस सीट से लुईस मरांडी बतौर झामुमो प्रत्याशी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से जामा सीट से झामुमो प्रत्याशी की घोषणा की गयी.
दुमका सीट से टिकट कटने से नाराज थीं लुईस मरांडी
लुईस मरांडी झारखंड की पूर्व मंत्री रही हैं. प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष समेत कई पदों पर रही हैं. इस बार दुमका सीट से बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इससे नाराज होकर पिछले दिनों उन्होंने बीजेपी छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया. अब झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उन्हें जामा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी छोड़ने के बाद उन्होंने पार्टी पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि निष्ठावान पार्टी कार्यकर्ताओं को लगातार दरकिनार किया जा रहा है. उपेक्षित रखा जा रहा है. लिहाजा बीजेपी छोड़ने पर मजबूर हुई.
सुरेश मुर्मू से लुईस मरांडी का मुकाबला
जामा सीट से जहां लुईस मरांडी झामुमो प्रत्याशी बनायी गयी हैं, वहीं बीजेपी ने सुरेश मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां दोनों के बीच मुकाबला होगा. सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को बीजेपी ने जामताड़ा से उतारा है. यहां इनका मुकाबला कांग्रेस के इरफान अंसारी से है. झारखंड में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी. 23 नवंबर को काउंटिंग की जाएगी.