रांची : झामुमो ने गुरुवार को अपना एग्जिट पोल जारी किया है. इसके अनुसार, 59 सीटों पर झामुमो व सहयोगी दलों की जीत होगी. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे जारी किया और इसका नाम एग्जैक्ट पोल रखा है. एग्जिट पोल जारी करने के बाद बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि 23 नवंबर की शाम जब तक परिणाम नहीं आते, तब तक झामुमो ख्वाबों की दुनिया में रह सकता है. झामुमो कुछ भी दावा कर ले, लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद वह हार का ठीकरा इवीएम पर फोड़ने की तैयारी में है.
झामुमो महासचिव का दाव- 11 जिलों में खुलेगा बीजेपी का खाता
झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का दावा है कि इंडिया गठबंधन 11 जिलों में बीजेपी का खाता नहीं खुलेगा. बाकी जिलों में भी जिसमें 22 सीटें हैं, वहां भी कड़ा संघर्ष और अनिर्णय की स्थिति है. उन्होंने कहा कि यह दावा मतदाताओं के रुझान के आधार पर किया गया है. उन्होंने कहा कि जितने भी एग्जिट पोल जारी हुए हैं, उनमें एक-दो को छोड़ कर सारे प्रायोजित हैं.
Also Read: Jharkhand Election 2024: रांची के किस विधानसभा क्षेत्र का सबसे पहले आएगा रिजल्ट, कहां होगी देर ?
वोट देने नहीं निकलते हैं शहर के लोग
सुप्रियो ने कहा कि अब साल के अंत में नयी सरकार बन कर आयेगी. उन्होंने कहा कि गांव के मुकाबले शहर में वोटिंग कम हुई है. गांव के मुकाबले शहर के लोगों की अपेक्षाएं ज्यादा रहती हैं, लेकिन जब वोट करने का समय आता है, तब वे गायब हो जाते हैं. यह चिंता का विषय है. जो बुद्धिजीवी वर्ग सबसे ज्यादा चुनाव व सरकार को लेकर चर्चा करते हैं, वे खुद ही वोट देने नहीं निकलते.
इन जगहों पर भाजपा का खाता नहीं खुलेगा : झामुमो
झामुमो ने कहा कि राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, बरकट्ठा, बरही, मांडू,सिमरिया, बगोदर, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, टुंडी, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मंझगांव, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, तमाड़, तोरपा, खिजरी, रांची, हटिया, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लातेहार, मनिका, डालटेनगंज, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा व भवनाथपुर में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा.
यहां है कड़ा संघर्ष
झामुमो की ओर से बताया गया कि जरमुंडी, गोड्डा, महागामा, कोडरमा, बड़कागांव, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, धनवार, जमुआ, धनबाद, झरिया, बाघमारा, बहरागोड़ा, जमशेदपुर पूर्वी, जगन्नाथपुर, खरसावां, खूंटी, सिल्ली, कांके, लोहरदगा, पांकी व विश्रामपुर सीट पर कड़ा संघर्ष है.
Also Read : महिलाओं ने पुरुषों को छोड़ा पीछे, दूसरे चरण की 31 सीटों पर सबसे अधिक वोट
क्या कहा है भाजपा ने
झारखंड प्रदेश भाजपा ने झामुमो की प्रेसवार्ता पर पलटवार किया है. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि 23 नवंबर की शाम जब तक परिणाम नहीं आते, तब तक झामुमो ख्वाबों की दुनिया में रह सकता है. झामुमो कुछ भी दावा कर ले, लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद वह हार का ठीकरा इवीएम पर फोड़ने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि कोई दल दस्तावेज जारी कर यह बता रहा है कि कितनी सीटों पर वह जीत दर्ज करेगा और प्रतिद्वंद्वी कितनी सीटों पर हारने वाले हैं. प्रतुल शाहदेव का कहना है कि हास्यास्पद बात यह है कि इस दस्तावेज में भी जहां भी झामुमो कड़ा मुकाबला दिखा रहा है, वह सभी कांग्रेस के हिस्से वाली सीटें हैं. यानी उन्हें अपने गठबंधन पर ही विश्वास नहीं है. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झामुमो की जात का दावा सिर्फ कागज पर ही है. हकीकत में झारखंड की जनता ने झारखंड की सबसे भ्रष्ट हेमंत सरकार को पूरी तरह खारिज कर दिया है. हेमंत सरकार ने पिछले पांच वर्षों में सिर्फ लूट, खसोट और भ्रष्टाचार किया है. जनता इनकी वादा खिलाफी से ऊब चुकी थी. जनता 23 नवंबर को इनको बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है. एनडीए गठबंधन दो तिहाई बहुमत से जीतेगा. झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन अपने इतिहास की सबसे कम सीटों पर सिमट जायेगा.