Jharkhand Election 2024: अनगड़ा, जितेंद्र कुमार- जेएमएम की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने मंगलवार को चिलदाग स्कूल मैदान में चुनावी सभा की. सभा में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता अब बीजेपी के झांसा में नहीं आनेवाली है. भाजपा ने यहां 18 साल शासन किया. लेकिन लोगों की तकदीर नहीं बदली. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीतियों से नहीं बल्कि देश बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगा. राज्य में अगर दोबारा हेमंत सोरेन की सरकार बनी तो बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा.
बीजेपी के बहकावे में न आएं- कल्पना सोरेन
कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य में विकास की एक बड़ी लकीर खींची है. अगर झारखंड में दोबारा हेमंत सरकार बनी तो इसे और भी मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के डबल इंजन की सरकार ने सत्ता में आकर गांव के विद्यालयों को बंद कराया है. कल्पना ने बीजेपी को जुमलेबाजों की पार्टी कहते हुए लोगों से अपील की है कि वे उनके नेताओं के बहकावे में ना आए.
हेमंत सरकार ने किए हैं कई कल्याणकारी काम- कल्पना सोरेन
मंच से बोलते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में कई कल्याणकारी काम किए हैं. 40 लाख लोगों को पेंशन, 9 लाख महिलाओं को सावित्री बाई फुले योजना का मिला लाभ. इसके अलावा मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की माता और बहनों को हर महीने 1000 रुपए देने का काम किया है. बिजली बिल माफ करने से राज्य के 37 लाख लोगों को लाभ मिला है.
कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप, डॉ. अमर कुमार चौधरी, झामुमो जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम, दीपा उरांव, मुस्तफा अंसारी, रंथा महली, वनमाली महतो, जमल मुंडा, दिनेश प्रमाणिक, माधो कच्छप, सतीश पंडा, महादेव मुंडा, इब्राहिम अंसारी, अब्दुल इमाम अंसारी, मिन्हाज आलम, हाशिम अंसारी, अमानुल्लाह अंसारी, आमिर हमजा अंसारी, शफीक अंसारी, रब्बानी राज, शाकिर अंसारी, रजाक अंसारी, सिद्दीक अंसारी, फारुख खान, जयपाल हजाम, युनुस अंसारी, इरफान अंसारी, शहनाज खातून, अनिता देवी, मेरी तिर्की, विश्राम महतो, छोटेलाल महतो सहित अन्य उपस्थित थे.