20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election: झारखंड के इस सीट से अब तक सिर्फ 5 महिलाएं ही उतरी चुनाव मैदान में, नहीं मिली किसी को जीत

Jharkhand Election 2024: बेरमो विधानसभा से अब तक 5 महिलाएं ही चुनाव मैदान में उतरी है. लेकिन इनमें से किसी को जीत नहीं मिली है.

Jharkhand Election, बोकारो, राकेश वर्मा, (बेरमो) : बेरमो विधानसभा सीट के लिए हुए चुनावों में अभी तक चुनाव लड़ने के मामले में आधी आबादी की भागीदारी काफी कम रही है. वर्ष 1957 से 2019 तक (2020 का उप चुनाव भी) हुए कुल 16 चुनावों में कुल 215 प्रत्याशी मैदान में उतरे. लेकिन इसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या मात्र पांच रही. इस सीट से कोई महिला उम्मीदवार जीत नहीं सकी है. महिलाओं को टिकट देने में भी राजनीतिक दलों ने रुचि नहीं दिखायी. जिन पांच महिलाओं ने चुनाव लड़ा, उसमें से तीन निर्दलीय थीं. 1977 में कभी कांग्रेस व इंटक में बिंदेश्वरी दुबे के साथ सक्रिय रहने वाली सरस्वती देवी ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें मात्र 175 मत मिले थे तथा वह दसवें स्थान पर रही थीं. इस चुनाव में कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इसमें एकमात्र महिला उम्मीदवार सरस्वती देवी थीं.

1990 में कैलाश देवी ने लड़ा चुनाव

1990 में कैलाश देवी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा. उन्हें 659 मत मिले और 10वें स्थान पर रहीं. इस चुनाव में कुल 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह की जीत हुई थी. 2009 में एआइटीसी के टिकट पर चिंता देवी मैदान में उतरीं. इन्हें 592 मत मिले और 17वें स्थान पर रहीं. इस चुनाव में कुल 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे और कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह की जीत हुई थी. 2019 के चुनाव में झारखंड पार्टी सेकुलर से सबिता देवी और निर्दलीय नीतू सिंह ने चुनाव लड़ा था. सबिता देवी को 1805 तथा नीतू सिंह को 1136 मत मिले थे. हालांकि नीतू सिंह का कहना है कि उन्हें 4070 मत मिले थे.

Also Read: पौड़याहाट विधानसभा : प्रदीप यादव के लिए 2014 का मुकाबला था कठिन, इस बार हो सकती है कांटे की टक्कर

बेरमो की राजनीति में अब बढ़ी है महिलाओं की सक्रियता

हालांकि, अब बेरमो की राजनीति में महिलाओं की सक्रियता बढ़ी है. कांग्रेस व भाजपा जैसे प्रमुख दलों में कई महिलाएं सक्रिय हैं. भाजपा नेत्री अर्चना सिंह ने फुसरो नगर परिषद का चुनाव लड़ा तथा काफी कम मतों के अंतर से पराजित हुई थीं. फिलहाल वह भाजपा की जिला उपाध्यक्ष हैं. वर्ष 2019 के विस चुनाव की तरह इस बार के चुनाव में बेरमो की प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी भाजपा की ओर से टिकट के प्रबल दावेदारों में शामिल थीं. वह भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हैं. इसके अलावा जिप सदस्य नीतू सिंह भी भाजपा की राजनीति में सक्रिय हैं. कांग्रेस में भी कई महिलाएं सक्रिय हैं.

1957 से 2019 तक के चुनावों की स्थिति

वर्ष कुल प्रत्याशी महिला प्रत्याशी

1957 05 00

1962 05 00

1967 05 00

1969 07 00

1972 07 00

1977 10 01

1980 11 00

1985 14 00

1990 24 01

1995 22 00

2000 16 00

2005 22 00

2009 23 01

2014 12 00

2019 16 02

2020 16 00 (उप चुनाव)

Also Read: Jharkhand Election: रांची के इस इलाके में आज तक नहीं पहुंची सरकारी सुविधाएं, जर्जर सड़क से आते-जाते हैं लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें