रांची : झारखंड में सभी एजेंसियों का एग्जिट पोल (Exit Poll) सामने आ चुका है. सभी एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर दिखाई जा रही है. अब तक कोई ये अंदाजा नहीं लगा सका है कि किसकी सरकार बनेगी. हालांकि, एक एग्जिट पोल ऐसा है जिन्होंने इंडिया गठबंधन को प्रचंड बहुमत की सरकार बनाते दिखाया है. वो एग्जिट पोल एक्सिस माई इंडिया का है. उन्होंने इंडिया गठबंधन को 49 से 59 सीटें दी है. जबकि एनडीए को 17 से 27 सीटें दी है. अगर हम उनके साल 2019 के अनुमान को देखें तो उन्होंने इंडिया को 38-50 सीटें दी थी. जो सही साबित हुआ था.
एक्सिस माई इंडिया के सर्वे सही साबित हुए थे झारखंड में
इंडिया गठबंधन साल 2019 के चुनाव में 47 सीटें लेकर आयी थीं. जबकि बीजेपी को 25 सीटें मिली थी. आजसू 2 सीट पर जीत दर्ज की थी. उस चुनाव में बीजेपी और आजसू अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. वहीं, कांग्रेस-झामुमो और राजद ने एक साथ चुनाव लड़ा. इसका फायदा भी उन्हें मिला. झामुमो ने अपने इतिहास का सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 30 सीटें जीत ली. वह विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.
2024 लोकसभा चुनाव के संदर्भ में क्या रहा था एक्सिस माई इंडिया का पोल
एक्सिस माई इंडिया के पोल की बात करें तो वह हमेशा सही हो यह भी जरूरी नहीं है. हाल के लोकसभा चुनाव में उनके आकलन गलत साबित हुए थे. साल 2024 के आम चुनाव में झारखंड में इस एजेंसी ने बीजेपी को 8 से 10 सीटें दी थी. परिणाम भी उसके इर्द गिर्द ही रही. एनडीए गठबंधन को 9 सीटें मिली और इंडिया को 5 सीट मिली. बीजेपी अपनी तीन सीट गंवा दी. ये तीनों ही सीटें एसटी के लिए आरक्षित थी.
Also Read: झारखंड में फिर होगी हेमंत सोरेन की वापसी या खिलेगा कमल, देखें 2019 कितने सही साबित हुए थे एग्जिट पोल