22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election: इंडी गठबंधन ने झारखंड में सात गारंटी का किया ऐलान

Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव की सरगर्मी चरम पर है. हर दिन स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लग रहा है. आज मंगलवार को रांची में इंडी गठबंधन ने सात गारंटी का ऐलान किया.

लाइव अपडेट

कांग्रेस, झामुमो, राजद और सीपीआईएम ने जारी किया संयुक्त घोषणापत्र

झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए कांग्रेस, झामुमो, राजद और सीपीआईएम की ओर से संयुक्त घोषणापत्र जारी किया गया.

झामुमो और कांग्रेस ने 10 लाख नौकरी का किया वादा

झामुमो और कांग्रेस ने 10 लाख नौकरी का वादा किया है. गरीब परिवारों को 450 रुपए में सिलेंडर का वादा किया गया है. महिलाओं को 2500 रुपए सम्मान राशि दी जाएगी.

इंडी गठबंधन का झारखंड में सात गारंटी का ऐलान

रांची: इंडी गठबंधन ने झारखंड में सात गारंटी का ऐलान किया. इनमें सरना धर्म कोड लागू करने की गारंटी, 1932 आधारित खतियान की गारंटी समेत अन्य शामिल हैं. मंगलवार को रांची के स्थानीय होटल में ये घोषणा की गयी.

एनडीए की सरकार बनी तो खत्म करेंगे घुसपैठ

राजनाथ सिंह ने कहा कि परिवार लोकलाज से चलता है. राजनीति में इन्होंने सभी मर्यादाएं लांघ दीं. भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद भी कोई असर नहीं. केंद्र सरकार ने झारखंड के विकास के लिए कई सौगातें दी हैं. एनडीए की सरकार बनी तो अवैध घुसपैठ खत्म कर देंगे. घुसपैठियों द्वारा कब्जायी गयी जमीन वापस करने के लिए कानून बनाएंगे.

झारखंड में सत्ता परिवर्तन और व्यवस्था परिवर्तन करेंगे-राजनाथ सिंह

भारत का गिरवी रखा सोना लंदन से लेकर हाल ही में आए हैं और अब भारत में है. इंसाफ और इंसानियत की राजनीति करने वाली पार्टी है बीजेपी. झारखंड को अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया. राज्य में बीजेपी के तीन मुख्यमंत्री रहे. गठबंधन के लोग भी सरकार चला रहे हैं. बीजेपी के किसी मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा. इस बार झारखंड में सत्ता परिवर्तन और व्यवस्था परिवर्तन दोनों होगा.

हेमंत सोरेन की सरकार जा रही, एनडीए की सरकार आ रही-राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार जा रही है और एनडीए की सरकार आ रही है. हेमंत सरकार की नैया डूब रही है. झारखंड का भविष्य कोई बना सकता है, तो वो एनडीए है. झामुमो, कांग्रेस और राजद दगे हुए पटाखे हैं.

लोहरदगा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नीरू शांति भगत को विजयी बनाएं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोहरदगा की जनसभा में कहा कि झारखंड से उनका पुराना नाता रहा है. आज नहाय-खाय का पहला दिन है. भगवान सूर्य की आराधना का पर्व है. इसी दौरान लोकतंत्र का पर्व भी है. आप सभी केला छाप पर बटन दबाकर एनडीए से आजसू पार्टी की उम्मीदवार नीरू शांति भगत को भारी मतों से विजयी बनाएं.

बीजेपी का लक्ष्य विकसित भारत, विकसित झारखंड

योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी का लक्ष्य विकसित भारत, विकसित झारखंड है. झारखंड की प्रबुद्ध जनता का यह अपार स्नेह बीजेपी की विकासपरक नीतियों पर भरोसे का जीवंत प्रमाण है. यहां हर बूथ पर ‘कमल’ खिलने जा रहा है.

एनडीए को भारी मतों से विजयी बनाएं

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए एनडीए के प्रत्याशियों को विजयी बनाकर यहां सरकार बनाएं.

गोगो दीदी योजना से हर महीने महिलाओं को 2100 रुपए

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोगो दीदी योजना से हर महीने महिलाओं को 2100 रुपए दिए जाएंगे. 21 लाख लोगों को पक्का घर दिया जाएगा. बालू फ्री में मिलेगी.

जमशेदपुर में योगी आदित्यनाथ का संबोधन शुरू

जमशेदपुर में योगी आदित्यनाथ का संबोधन शुरू हो चुका है. इससे पहले वे कोडरमा व हजारीबाग में लोगों को संबोधित कर चुके हैं.

Jharkhand Election Rally Live : गुमला पहुंची कल्पना सोरेन, झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में मांगेंगी वोट

चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए कल्पना सोरेन गुमला पहुंच चुकी है. जहां वे झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की के पक्ष में लोगों से वोट मांगेंगी.

कोडरमा में गरजे योगी आदित्यनाथ- झामुमो, कांग्रेस और राजद ने गरीबों के पेट में लात मारने का काम किया

कोडरमा में योगी आदित्यनाथ ने झामुमो, कांग्रेस और राजद पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा या आरजेडी, इन्होंने गरीबों के पेट पर लात मारने का काम किया, किसानों को आत्महत्या और नौजवानों को पलायन के लिए मजबूर किया. इन्हें मौका नहीं देना है. बाकी काम तो भाजपा की डबल इंजन सरकार खुद कर देगी. उन्होंने कहा कि विकास, सुरक्षा, सुव्यवस्था और सुशासन के लिए डबल इंजन की भाजपा सरकार जरूरी है.

हजारीबाग में योगी आदित्यनाथ ने दिया- एक रहिए नेक रहिए का संदेश

हजारीबाग में योगी आदित्यनाथ ने एक रहिए नेक रहिए का संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि जब भी बंटे हैं निर्ममता से कटे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपनी ताकत का ऐहसास करें.

हजारीबाग में योगी आदित्यनाथ ने दिया- एक रहिए नेक रहिए का संदेश

हजारीबाग में योगी आदित्यनाथ ने एक रहिए नेक रहिए का संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि जब भी बंटे हैं निर्ममता से कटे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपनी ताकत का ऐहसास करें.

हजारीबाग में बोले मल्लिकार्जुन खरगे- आदिवासी मुख्यमंत्री को सत्ता से हटाने के लिए घूम रहे हैं लोग यहां

हजारीबाग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका मल्लिकार्जुन खरगे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के चुनाव प्रचार में PM मोदी, अमित शाह और बहुत से केंद्रीय मंत्री और अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री यहां घूम रहे हैं. उनका मकसद है- आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाना और झारखंड में सत्ता बनाना. उन्होंने कहा कि मैं यहां PM मोदी और अमित शाह से कहना चाहता हूं कि आप यहां से INDIA गठबंधन की सरकार को नहीं हटा सकते.

सीएम हेमंत सोरेन ने की इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के. एन त्रिपाठी के पक्ष में मतदान करने की अपील

गढ़वा जिले के भंडरिया स्थित हाई स्कूल के मैदान में सोमवार को चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आने से पहले उनकी सुरक्षा में गड़बड़ियों की आशंका के बाद सुरक्षाकर्मियों को हैलीपैड की खुदाई करनी पड़ी. ऐसे में मुख्यमंत्री श्री सोरेन को सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम में आने से रोक दिया गया. बाद में हैलीपैड की खुदाई कर संतुष्ट होने के बाद दो घंटे बाद सीएम 1:05 बजे भंडरिया पहुंचे. जहां उन्होंने डालटनगंज चैनपुर भंडरिया विधानसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के. एन त्रिपाठी के पक्ष में मतदान की अपील की.

Jharkhand Election Rally Live : सीएम हेमंत सोरेन आज पांच चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांच नवंबर को पांच जनसभा को संबोधित करेंगे. वह सिमरिया, मनिका, लातेहार, जगन्नाथपुर व पोटका में जनसभा को संबोधित करेंगे और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे.

Jharkhand Election Rally Live : सीएम हेमंत सोरेन आज पांच चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांच नवंबर को पांच जनसभा को संबोधित करेंगे. वह सिमरिया, मनिका, लातेहार, जगन्नाथपुर व पोटका में जनसभा को संबोधित करेंगे और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे.

Jharkhand Election Rally Live Updates : डोमचांच, बड़कागांव व जमशेदपुर में योगी की सभा आज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच नवंबर को डोमचांच, बड़कागांव और जमशेदपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सबसे पहले कोडरमा जिले के डोमचांच के चंद्रावती स्कूल ग्राउंड में सुबह 10.30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद हजारीबाग जिले के बड़कागांव के प्लस टू हाइस्कूल मैदान में दोपहर 12 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. श्री योगी की तीसरी सभा जमशेदपुर के आम बागान ग्राउंड में दोपहर 1.30 बजे से होगी.

Jharkhand Election Rally Live Updates : तमाड़ में आज जयराम महतो की चुनावी सभा

जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो पांच नवंबर को तमाड़ के आमलेशा मैदान में चुनावी सभा करेंगे. वह तमाड़ विधानसभा सीट के उम्मीदवार दमयंती मुंडा के समर्थन में लोगों से वोट मांगेंगे. दमयंती मुंडा ने कहा कि यह सभा तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण होगी.

Jharkhand Election Rally Live Updates : राजनाथ, योगी, खरगे और पायलट की चुनावी सभा आज

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पांच नवंबर को रातू और लोहरदगा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के नेता व विधायक सचिन पायलट पांच नवंबर को रांची आयेंगे. श्री खरगे दोपहर 12:30 बजे हजारीबाग और दोपहर 2:00 बजे कांके विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, श्री पायलट जमशेदपुर पूर्वी में पार्टी प्रत्याशी डॉ अजय कुमार के पक्ष में रोड शो व चुनावी सभा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें