22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड ऊर्जा विकास निगम में कार्यरत इन बिजली कर्मियों को किया जाएगा स्थायी, 2 हजार से अधिक को मिलेगा फायदा

वैसे कर्मी जो 22.6.2019 के पहले 10 वर्षों से कार्यरत रहे हैं उन्हें नियमित किया जायेगा. ऐसे सभी कर्मी नियुक्ति के दायरे में आयेंगे. ऐसे कर्मियों की सूची पूरे ब्योरे के साथ बनाकर निगम मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया गया है

रांची : झारखंड ऊर्जा विकास निगम और उसकी अनुषंगी कंपनियां झारखंड बिजली वितरण निगम, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम और ऊर्जा उत्पाद निगम में 10 साल से कार्यरत अनुबंध और डेली वेजेज में कार्यरत बिजली कर्मी नियमित किये जायेंगे. इसको लेकर जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) समीर मुंडू ने सभी एरिया बोर्ड के जीएम को पत्र भेजा है. उनसे ऐसे कर्मियों की सूची मांगी गयी है. पत्र में नियमित किये जानेवाले कर्मियों के लिए कट ऑफ डेट तय कर दिया गया है.

वैसे कर्मी जो 22.6.2019 के पहले 10 वर्षों से कार्यरत रहे हैं उन्हें नियमित किया जायेगा. ऐसे सभी कर्मी नियुक्ति के दायरे में आयेंगे. ऐसे कर्मियों की सूची पूरे ब्योरे के साथ बनाकर निगम मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया गया है. जीएम को कहा गया है कि ऐसे कर्मियों के आवेदन में डेली वेजेज (मानव दिवस) के रूप में कार्य अवधि के भुगतान की संपुष्टि, मानव दिवस पर रखे जाने का आदेश व लगातार दस वर्ष की गयी सेवा, सृजित पद आदि की सूचना अनुशंसा सहित आवेदन के कॉलम में भरना है.

Also Read: झारखंड के बिजली विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, JBVNL जल्द करेगी इन पदों पर नियुक्ति
लगभग दो हजार से अधिक कर्मियों को होगा फायदा :

ऊर्जा विकास निगम और उसकी अनुषंगी कंपनियों में कार्यरत लगभग दो हजार से अधिक कर्मियों को इसका सीधा फायदा होगा. जानकारी के अनुसार, 75 अनुबंध पर कार्यरत तकनीकी कर्मी, 100 के करीब कंप्यूटर ऑपरेटर और ड्राइवर हैं. जबकि डेली वेजेज के रूप में कार्यरत कर्मियों की संख्या दो हजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें